/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/29/Azcg8M6WpW6BwujDuR0T.jpg)
रिजल्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट्स matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर उपलब्ध होगा. (Image: IE File)
Bihar Board BSEB 10th Matric Result 2025 Roll Number Wise Check on matricresult2025.com and matricbiharboard.com: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) अब से कुछ ही देर में 10 क्लास की बोर्ड परीक्षा यानी मैट्रिक परीक्षा के नतीजों का एलान करेगा. बीएसईबी कक्षा 10 के रिजल्ट डेट और टाइम का एलान करते हुए बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार आज, 29 मार्च, दोपहर 12 बजे बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट घोषित करेंगे. रिजल्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट्स matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर उपलब्ध होगा. किसी कारणवश वेबसाइट एक्सेस करने पर बच्चे डिजिलॉकर के जरिए भी अपना मार्कशीट देख सकते हैं. यहां तरीके बताए गए हैं.
Bihar Board Patna 10th Result 2025 Live: वेबसाइट क्रैश होने पर कैसे देखें अपना मैट्रिक रिजल्ट
किसी कारण आधिकारिक वेबसाइट न खुलने पर बच्चे SMS या डिजिटल लॉकर के लिए अपने रिजल्ट तक पहुंच सकते हैं. यहां डिजिटल लॉकर के माध्यम से रिजल्ट देखने के लिए तरीके देखें.
- सबसे पहले डिजिलॉकर (Digilocker) की आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं या फिर आप फोन के प्ले स्टोर में जाकर ऐप सर्च करें और उसे इनस्टॉल करें.
- अगर पहली बार इस प्लेटफार्म या ऐप पर आएं है तो जरूरी डिटेल की मदद से अकाउंट क्रिएट करें. अगर पहले से अकाउंट बना है तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार की मदद से साइन-इन यानी लॉगिन करें.
- अब बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) सर्च करें.
- आप जिस भी क्लास में हैं उसका चयन करें और मांगी गई डिटेल उपयुक्त जगह भरकर अपना स्कोरकार्ड देखें.
वेबसाइट और Digilocker, दोनों के न खुलने पर SMS के जरिए अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. ये है स्टेप बाय स्टेप प्रासेस
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल में मैसेज ऐप खोलें.
नया मैसेज टाइप करें: BIHAR10 .
इसे 56263 नंबर पर भेज दें.
कुछ ही सेकंड में आपको रिजल्ट का SMS मिल जाएगा.
रिजल्ट का स्क्रीनशॉट लेकर सुरक्षित रख लें.
बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा 17 से 25 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी, जबकि प्रैक्टिकल परीक्षा 10 से 20 जनवरी के बीच हुई थी. 6 मार्च को बिहार बोर्ड ने कक्षा 10वीं की प्रॉविजनल उत्तर कुंजी जारी की थी. छात्रों को 10 मार्च (शाम 5 बजे) तक इन उत्तर कुंजी पर आपत्ति उठाने का समय दिया गया था. इस साल कुल 15,85,868 छात्रों ने परीक्षा दी.
पिछले साल कितने बच्चे हुए थे पास
पिछले साल का बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट (Bihar Board Exam Result) 31 मार्च को जारी हुआ था और कुल पासिंग परसेंटेज 82.91% रहा था. जबकि 2023 में यह पासिंग परसेंटेज 81.04% था. उससे पहले साल 2022 में पासिंग परसेंटेज 79.88% था, जबकि 2021, 2020 और 2019 में ये क्रमशः 78.17%, 80.59% और 80.73% थे.
पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 4,52,302 बच्चे फर्स्ट डिविजन से पास हुए थे. जिसमें 2,52,846 लड़के और 1,99,456 लड़कियां थीं. सेकेंड डिविजन आने वाले बच्चों की संख्या 5,24,965 थी, जिनमें 2,52,121 लड़के और 2,72,844 लड़कियां शामिल थीं. थर्ड डिविजन में कुल 3,80,732 छात्रों ने सफलता पाई, जिसमें 1,66,093 लड़के और 2,14,639 लड़कियां थीं.