/financial-express-hindi/media/post_banners/X988eAMTRWwmQBSWTYyW.jpg)
रिजल्ट आने के बाद 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए बच्चे बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या results.biharboardonline.com से अपना फाइनल स्कोर देख सकेंगे.
BSEB Bihar Board 12th Result 2023 LIVE Updates: इस साल पहली फरवरी से 12 फरवरी के बीच हुई 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजों का एलान बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) जल्द ही कर सकता है. इस बार इंटर यानी 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 13,04,352 बच्चे पंजीकृत थे. जिसमें छात्रों की संख्या 6,77,921 और छात्राओं की 6,26,431 है. पिछले साल बिहार बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा के रिजल्ट 21 मार्च 2023 को जारी किए गए थे और इंटर की बोर्ड परीक्षा 1 फरवरी 2023 से 11 फरवरी 2023 के बीच कराई गई थी. इस परीक्षा में के लिए कुल 13,18,227 बच्चे पंजीकृत थे. जिसमें छात्राएं 6,36,432 और 6,81,795 छात्र शामिल थे. ऐसे में इस बार बिहार बोर्ड की ओर जल्द ही 12वीं के नतीजों घोषित किए जाने की उम्मीद है.
BSEB Bihar Board 12th Result 2024: यहां से चेक कर सकेंगे रिजल्ट
पिछली बार की तरह इस साल भी बिहार बोर्ड का रिजल्ट एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा जारी किया जाएगा, जिसमें बिहार के शिक्षा मंत्री और बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे. बिहार बोर्ड की ओर से 12वीं के नतीजे जारी होते ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. उसके बाद इंटर की बोर्ड परीक्षा में शामिल बच्चे बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या results.biharboardonline.com या secondary.biharboardonline.com पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
Also Read : IPO: बैक टु बैक चौथी कमजोर लिस्टिंग, पॉपुलर व्हीकल्स के आईपीओ ने भी किया निराश
Bihar Board 12th Result 2024: बच्चों को मिलेगा स्क्रूटिनी कराने का मौका
इंटर के नतीजे आने के बाद जिन बच्चों को अपने रिजल्ट और विषयों में मिले अंक को लेकर किसी भी तरह की आशंका होगी, वे अपनी आंसर शीट की स्क्रूटिनी करा सकेंगे और ये प्रक्रिया बिहार बोर्ड की ओर से नतीजों के एलान के अगले दिन से ही शुरू की जा सकती है.