/financial-express-hindi/media/media_files/33MrwqyrthQZZ9A4E6o4.jpg)
Popular Vehicles Stock: कंपनी का शेयर बीएसई पर 292 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 295 रुपये था. (Pixabay)
Popular Vehicles & Services Listing : पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज लिमिटेड के आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों को निराशा हाथ लगी है. आज 19 मार्च को कंपनी की शेयर बाजार में सुस्त एंट्री (Popular Vehicles Listing Today) हुई है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 292 रुपये पर लिस्ट (Popular Vehicles Stock Price) हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 295 रुपये था. इस लिहाज से लिस्टिंग पर निवेशकों को 1 फीसदी या प्रति शेयर 3 रुपये का घाटा हुआ है. 12 मार्च से 14 मार्च 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुले इस आईपीओ का साइज करीब 602 करोड़ रुपये था. इसे निवेशकों की ओर से भी कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला था. ग्रे मार्केट से भी संकेत कमजोर नजर आ रहे थे. मेनबोर्ड आईपीओ मार्केट की बात करें तो यह बैक टु बैक चौथी कमजोर लिस्टिंग है.
निवेशकों का रहा था सुस्त रिस्पांस
पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों का भी सुस्त रिस्पांस मिला था. यह इश्यू ओवरआल 1.25 गुना ही सब्सक्राइब हो पाया था. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB के लिए 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 1.92 गुना भरा था. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी हिस्स रिजर्व था और यह 0.67 गुना ही भर पाया. जबकि रिटेल निवेशकों के लिए इसमें 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 1.07 गुना भरा था. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 8.04 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
ICICI Bank: ये दिग्गज बैंक स्टॉक दे सकता है 30% से ज्यादा रिटर्न, किन वजहों से आएगी तेजी
कंपनी को लेकर व्यू पॉजिटिव
ब्रोकरेज हाउस वेंचुरा का कहना है कि 1983 में स्थापित, पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज लिमिटेड भारतीय ऑटोमोबाइल डीलरशिप क्षेत्र में एक प्रमुख खिलाड़ी है, जो एंटायर व्हीकल ओनरशिप लाइफसाइकिल में व्यापक सेवाएं प्रदान करता है. पॉपुलर व्हीकल्स तीन प्रमुख सेगमेंट यानी यात्री वाहन (लग्जरी वाहनों सहित), कमर्शियल वाहन, और इलेक्ट्रिक दोपहिया व तिपहिया वाहन में ऑपरेट करता है. भारत के प्रमुख क्षेत्रों में फैले 59 शोरूम, 126 सेल्स आउटलेट और बुकिंग ऑफिस, 31 पूर्व-स्वामित्व वाले वाहन शोरूम व आउटलेट, 134 ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर, 40 रिटेल स्टोर और 24 गोदाम वाले विशाल नेटवर्क का लाभ उठाते हुए, कंपनी अपने ग्राहकों को व्यापक कवरेज और पहुंच सुनिश्चित करती है.
Small & Mid Cap: स्मॉल कैप और मिडकैप में हालिया गिरावट कर रही अलर्ट या निवेश के बन रहे मौके
फाइनेंशियल पोजिशन है मजबूत
ब्रोकरेज हाउस वेंचुरा के अनुसार वित्त वर्ष 2023 में, पॉपुलर व्हीकल्स ने अपने 130 ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर के नेटवर्क के माध्यम से लग्जरी, कमर्शियल, इलेक्ट्रिक दोपहिया व इलेक्ट्रिक तिपहिया जैसी कैटेगरीज को शामिल करते हुए कुल 791,360 वाहनों की सर्विस की. कंपनी का मजबूत प्रदर्शन इसके फाइनेंशियल मेट्रिक्स में भी दिखता है, कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में वित्त वर्ष 2021 में 324.55 मिलियन से वित्त वर्ष 2023 में 640.74 मिलियन तक ग्रोथ देखी गई. कंपनी की कुल इनकम वित्त वर्ष 2023 में 48,926.28 मिलियन पहुंच गई.
कंपनी के साथ क्या है स्ट्रेंथ
- ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में लंबे समय से उपस्थिति और अच्छी तरह से स्थापित अग्रणी ओईएम के साथ संबंध.
- जिन बाजारों में कंपनी काम करती है, उनमें पेनिट्रेशन इनोवेटिव मार्केटिंग स्ट्रैटेजी से पूरित होती है.
- पूरी तरह से एंटीग्रेटेड बिजनेस मॉडल, जिससे बिजनेस में स्थिरता और हाई मार्जिन हासिल होता है.
(Disclaimer: कंपनी या स्टॉक पर विचार ब्रोकरेज हाउस के हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)