scorecardresearch

CBSE Board Result Date: जल्द जारी हो सकता है सीबीएसई क्लास 10, 12 रिजल्ट, डेट और टाइम को लेकर अपडेट

CBSE 10th, 12th Result 2025 Expected Soon: सीबीएसई बोर्ड की ओर से जैसे ही रिजल्ट घोषित होगा, छात्र अपनी मार्कशीट इन वेबसाइट्स cbse.gov.in, cbseresults.nic.in या cbse.nic.in पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं.

CBSE 10th, 12th Result 2025 Expected Soon: सीबीएसई बोर्ड की ओर से जैसे ही रिजल्ट घोषित होगा, छात्र अपनी मार्कशीट इन वेबसाइट्स cbse.gov.in, cbseresults.nic.in या cbse.nic.in पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
CBSE Class 10th, 12th Board Result 2025 Date

जैसे ही रिजल्ट घोषित होगा, छात्र अपनी मार्कशीट इन वेबसाइट्स पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं:(X/@digilocker_ind)

Class 10, 12 CBSE Board Result Expected Date: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई (CBSE) के 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे इस बार मई महीने की शुरूआत आने की संभावना है. पिछले साल ये नतीजे 13 मई को आए थे, इस बार थोड़े पहले आ सकते हैं. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट को लेकर सतर्क रहें, क्योंकि CBSE मई के पहले हफ्ते में ही रिजल्ट जारी कर सकता है.

पिछले वर्षों के रिजल्ट जारी करने की तारीखें

2024 में CBSE ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 13 मई को जारी किया था. वहीं, 2023 में यह नतीजे 12 मई को घोषित किए गए थे. इन दोनों वर्षों की टाइमलाइन को ध्यान में रखते हुए माना जा रहा है कि इस बार भी मई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है.

Advertisment

CBSE रिजल्ट 2025 कहां देखें?

सीबीएसई की ओर से जैसे ही रिजल्ट घोषित होगा, छात्र अपनी मार्कशीट इन वेबसाइट्स पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं:

cbse.gov.in , Cbse Nic In

results.cbse.nic.in

cbseresults.nic.in

results.digilocker.gov.in

umang.gov.in

Also read : UP Board Result 2025 Date: यूपी बोर्ड रिजल्ट कब आएगा, नतीजों की तारीख और समय को लेकर क्या है अपडेट?

रिजल्ट कैसे चेक करें?

सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट Cbse Nic In या cbse.gov.in पर जाएं.

स्क्रीन पर नजर आ रहे “CBSE Result 2025 Class 10” या “Class 12” लिंक पर क्लिक करें.

अब मांगी गई डिटेल जैसे बोर्ड परीक्षा रोल नंबर, जन्मतिथि और एडमिट कार्ड ID भरें

सबमिट बटन पर क्लिक करें

ऐसा करते ही सामने स्क्रीन पर आपका रिजल्ट (sarkari result) नजर आएगा. उसे सेव और डाउनलोड कर लें. आप चाहें तो प्रिंट भी निकलवा सकते हैं. 

अपनी मार्कशीट देखें, डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें. 15 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच बोर्ड एग्जाम दिए बच्चों को सलाह है कि रिजल्ट चेक करते समय अपना एडमिट कार्ड 2025 पास में रखें.

Also read : PMIS Deadline : पीएम इंटर्नशिप स्कीम में हर महीने 5000 रुपये और 6000 की ग्रांट पाने का आखिरी मौका, डेडलाइन बढ़ी, ऐसे करें अप्लाई

रिजल्ट देखने के अन्य विकल्प

मोबाइल ऐप्स

DigiLocker ऐप: छात्र अपने डिजिटल मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और अन्य डॉक्यूमेंट इस ऐप के जरिए प्राप्त कर सकते हैं.

UMANG ऐप: इसमें भी रिजल्ट चेक करने की सुविधा उपलब्ध है. दोनों ऐप Google Play Store और Apple App Store पर उपलब्ध हैं.

डिजिटल डाक्यूमेंट्स

CBSE ने डिजिटल युग को अपनाते हुए ‘परिणाम मंजूषा’ (Parinam Manjusha) नाम का डिजिटल प्लेटफॉर्म शुरू किया है. यहां से छात्र अपने परिणाम के बाद डिजिटल डॉक्यूमेंट जैसे मार्कशीट, माइग्रेशन और स्किल सर्टिफिकेट आदि प्राप्त कर सकते हैं. यह प्लेटफॉर्म DigiLocker के माध्यम से cbse.digitallocker.gov.in पर उपलब्ध रहेगा.

CBSE 2025: कब से कब तक चली थीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं

CBSE 2025 बोर्ड की परीक्षाएं निर्धारित समय पर सफलतापूर्वक आयोजित की गई थीं. कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक चलीं, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 के बीच संपन्न हुईं. परीक्षा की यह अवधि छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण रही, जिसमें उन्होंने पूरे साल की मेहनत को उत्तर पुस्तिकाओं में उतारा. अब छात्र बेसब्री से अपने नतीजों का इंतज़ार कर रहे हैं, जो मई के पहले हफ्ते में घोषित किए जा सकते हैं.

लाखों बच्चों को अपने नजीजों का बेसब्री से है इंतजार

CBSE की इस साल बोर्ड परीक्षाएं फरवरी से अप्रैल चलीं. इस बार 2024-25 की बोर्ड परीक्षाओं में करीब 42 लाख छात्र शामिल हुए हैं. इनमें से 10वीं की परीक्षा में करीब 24.12 लाख छात्रों ने 84 विषयों में और 12वीं की परीक्षा में लगभग 17.88 लाख छात्रों ने 120 विषयों में हिस्सा लिया है.

2024 में, कुल 22,51,812 छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 22,38,827 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 20,95,467 ने सफलता हासिल की. इस तरह से पासिंग परसेंटेज 93.60% रहा. 2023 में यह पासिंग परसेंटेज 93.12% था, यानी 2024 में इसमें 0.48% की बढ़त दर्ज की गई. उम्मीद की जा रही है कि 2025 में यह आंकड़ा और बेहतर हो सकता है.

sarkari result Cbse Nic In Cbse