scorecardresearch

PMIS Deadline : पीएम इंटर्नशिप स्कीम में हर महीने 5000 रुपये और 6000 की ग्रांट पाने का आखिरी मौका, डेडलाइन बढ़ी, ऐसे करें अप्लाई

PMIS Internship Scheme 2025: हर महीने 5000 रुपये स्टाइपेंड और 6000 रुपये की एकमुश्त ग्रांट देने वाली प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन आगे बढ़ गई है.

PMIS Internship Scheme 2025: हर महीने 5000 रुपये स्टाइपेंड और 6000 रुपये की एकमुश्त ग्रांट देने वाली प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन आगे बढ़ गई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
PMIS last date 2025, PM Internship Scheme

PMIS 2025 : प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन बढ़ गई है. (Image : Pixabay)

PMIS Internship Scheme 2025: हर महीने 5000 रुपये का स्टाइपेंड और 6000 रुपये की एकमुश्त ग्रांट देने वाली प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम (PMIS) में शामिल होने का सुनहरा मौका अब भी बना हुआ है. जिन लोगों ने इसके लिए अब तक आवेदन नहीं किया है, उनके लिए राहत की खबर है. सरकार ने पीएम इंटर्नशिप स्कीम की रजिस्ट्रेशन डेडलाइन 22 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दी है. इस स्कीम के तहत हर महीने 5000 रुपये का स्टाइपेंड और 6000 रुपये की एकमुश्त ग्रांट दी जाती है. आइए जानते हैं इस स्कीम से जुड़ी पूरी जानकारी और आवेदन की प्रक्रिया.

पीएम इंटर्नशिप स्कीम क्या है 

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम (PMIS) की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024-25 में की थी. इसका मकसद युवाओं को भारत की टॉप 500 कंपनियों में काम का व्यावहारिक अनुभव देना है. इस स्कीम के तहत चुने गए युवाओं को एक साल की इंटर्नशिप दी जाएगी, जिससे उनका करियर मजबूत हो सके.

Advertisment

Also read : EPFO 3.0: PF के पैसे ATM से निकालने समेत बड़े बदलाव जल्द होंगे लागू, केंद्रीय मंत्री मांडविया ने कहा, मई-जून में शुरू हो जाएगा नया IT प्लेटफॉर्म

PMIS में रजिस्ट्रेशन का क्या है फायदा

इस स्कीम के तहत चयनित इंटर्न को कुल 12 महीनों तक हर महीने 5000 रुपये स्टाइपेंड मिलेगा. इसमें से 500 रुपये कंपनी द्वारा प्रदर्शन और हाजिरी के आधार पर सीधे दिया जाएगा, जबकि बाकी 4500 रुपये भारत सरकार द्वारा आधार लिंक बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे. इसके अलावा शुरुआत में 6000 रुपये की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि भी सरकार द्वारा दी जाएगी.

Also read : PPF में सिर्फ 1.5 लाख रुपये के सालाना निवेश से बन सकता है 1.5 करोड़ का फंड, ये है एक्सटेंशन का कमाल

PMIS के लिए कौन कर सकता है आवेदन

PMIS के लिए आवेदन करने के लिए ये एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पूरी करनी होंगी:

  • भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है.

  • उम्र 21 से 24 साल के बीच होनी चाहिए (22 अप्रैल 2025 तक).

  • फुल टाइम नौकरी या रेगुलर पढ़ाई में शामिल न हों.

  • न्यूनतम योग्यता – SSC, HSC, ITI, डिप्लोमा, या BA, BSc, BCom, BBA, BPharma जैसी ग्रेजुएशन डिग्री.

  • ओपन या डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम से जुड़े कैंडिडेट भी एलिजिबल हैं.

Also read : Income Tax : न्यू टैक्स रिजीम से इस साल आपको क्या होगा फायदा? कितनी घट सकती है आपकी टैक्स देनदारी

कब तक कर सकते हैं अप्लाई

पहले आवेदन की आखिरी तारीख 15 अप्रैल 2025 थी, जिसे अब बढ़ाकर 22 अप्रैल 2025 कर दिया गया है. इसका मतलब है कि इच्छुक युवा अब कुछ और दिनों तक आवेदन कर सकते हैं.

PMIS के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन

PMIS स्कीम के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है:

  1. इस वेबसाइट पर जाएं: pminternship.mc.gov.in

  2. अपनी पसंदीदा भाषा चुनें.

  3. ‘Youth Registration’ पर क्लिक करें.

  4. 10 अंकों का मोबाइल नंबर डालें (आधार से लिंक होना चाहिए).

  5. ओटीपी डालकर वेरिफिकेशन करें और पासवर्ड सेट करें.

  6. ‘My Current Status’ टैब पर जाकर अपना प्रोफाइल पूरा करें.

  7. प्रोफाइल में शिक्षा, स्किल्स और इंटरेस्ट की जानकारी भरें.

  8. आधार के जरिए eKYC करें.

    • आधार नंबर डालें.

    • कंसेन्ट बॉक्स टिक करें.

    • ओटीपी डालकर वेरिफिकेशन पूरा करें.

ध्यान रहे कि जब तक पूरा प्रोफाइल और eKYC नहीं होता, तब तक आप इंटर्नशिप के लिए आवेदन नहीं कर सकते.

Also read : HDFC MF की इस स्कीम ने 1 लाख को 5 साल में बनाया 3 लाख, 3 और 10 साल के रिटर्न में भी सबसे आगे

क्यों खास है यह स्कीम

PMIS एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां युवाओं को काम के असली अनुभव के साथ-साथ वित्तीय सहायता भी मिलती है. इससे करियर की शुरुआत करने वाले युवाओं को बड़ा फायदा हो सकता है. देश की 500 प्रतिष्ठित कंपनियों में काम करने का मौका मिलना किसी भी युवा के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि हो सकती है. अगर आप इस स्कीम के लिए एलिजिबल हैं और अब तक आवेदन नहीं किया है, तो देर न करें. 22 अप्रैल 2025 तक रजिस्ट्रेशन कीजिए और इस सुनहरे मौके का लाभ उठाइए.

Employment Best Govt Schemes PM Internship Scheme