/financial-express-hindi/media/post_banners/3kfpYjt0UiBk7FfjkIPT.jpg)
CBSE Board Exam Schedule 2024: अगले साल करीब 55 दिनों में संपन्न होगी सीबीएसई सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षाएं. (IE by Arul Horizon/ Representative Image)
CBSE Board Exams 2024: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई ने सेकेंडरी यानी 10वीं और हायर सेकेंडरी (12वीं) बोर्ड एग्जाम 2024 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया. सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी, 2024 को शुरू होगी और 10 अप्रैल 2024 तक चलेगी. सीबीएसई द्वारा अगले साल आयोजित की जाने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चे एग्जाम शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट - cbse.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
अगले साल सीबीएसई सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षाएं लगभग 55 दिनों में संपन्न होगी. सीबीएसई ने अपने नोटिफिकेशन के जरिए बाकी परीक्षाओं का आयोजन करने वाले संगठनों (जैसे NTA) से कहा है कि वे बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए एग्जाम शेड्यूल तय करें.
93.12 फीसदी रहा इस साल 10वीं का पासिंग परसेंटेज
इस बार सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से 21 मार्च के बीच आयोजित कराई थी. हायर सेकेंडरी यानी 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से 5 अप्रैल तक आयोजित की गईं और नतीजों का एलान परिणाम 12 मई को किया गया था. इस साल के नतीजों को देखें को 12वीं कक्षा में कुल 87.33 फीसदी बच्चे सफल हुए थे. 10वीं कक्षा का पासिंग परसेंटेज 93.12 फीसदी रहा.
37 लाख बच्चे बोर्ड की परीक्षा में हुए थे शामिल
सीबीएसई हर साल देश भर में एक साथ सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी की परीक्षाओं का आयोजन करवाता है. लाखों की संख्या में बच्चे इस परीक्षा में शामिल होते हैं. सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित कराई गई इस बार की परीक्षा में लगभग 37 लाख बच्चे शामिल हुए थे. जिनमें 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 16 लाख से अधिक बच्चे बैठे थे और 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 21 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए.