scorecardresearch

CBSE Admit Card Out: सीबीएसई 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, कैसे करें डाउनलोड?

CBSE Board Exams 2025 Admit Card Out: 10वीं, 12वीं की थ्योरी बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड सिर्फ स्कूल लॉग-इन पर उपलब्ध हैं यानी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चे डायरेक्ट सीबीएसई की वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते हैं.

CBSE Board Exams 2025 Admit Card Out: 10वीं, 12वीं की थ्योरी बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड सिर्फ स्कूल लॉग-इन पर उपलब्ध हैं यानी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चे डायरेक्ट सीबीएसई की वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
cbse baord exams 2025, Admit card, hall ticket

CBSE Board Exams 2025 Admit Card Out: इस साल CBSE बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी से शुरू हो रहा है. Photograph: (IE File)

CBSE Board Exams 2025 Admit Card Out: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई (CBSE) ने 10 और 12 क्लास की थ्योरी बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी किए. स्कूल अपने एडमिट कार्ड को CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. ध्यान देने वाली बात है कि 10वीं, 12वीं की थ्योरी बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड सिर्फ स्कूल लॉग-इन पर उपलब्ध हैं यानी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चे डायरेक्ट सीबीएसई की वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते हैं.

15 फरवरी से शुरू हो रही है बोर्ड परीक्षा

सीबीएसई बोर्ड ने इस बार एग्जाम डेट से करीब 86 दिन पहले डेट शीट जारी किया था. शेड्यूल के अनुसार, CBSE क्लास 10 की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च 2025 तक चलेंगी. वहीं 12वीं क्लास की परीक्षाएं भी 15 फरवरी से शुरू होंगी और ये 18 मार्च की बजाय 4 अप्रैल 2025 तक चलेंगी.

Advertisment

Also read: SSC GD Admit Card 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

इस साल CBSE बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी से शुरू हो रहा है. बताया जा रहा है कि इस बार JEE मेन्स और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने एग्जान शेड्यूल तैयार किया है. 

CBSE Board Exams 2025: एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
  • अब होमपेज पर नजर आ रहे परीक्षा संगम विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद स्क्रीन पर नजर आ रहे स्कूल गंगा विकल्प पर क्लिक करें. यहां प्री-एग्जाम एक्टिविटिज पर क्लिक करें.
  • अब स्क्रीन पर नजर आ रहे तमाम विकल्पों में से एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
CBSE Admit card 2025
Photograph: (CBSE Web)
  • यहां मांगी गई डिटेल जैसे यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर लॉगइन पर क्लिक करें.
  • छात्रों का एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
  • एग्जाम सेंटर पर एंट्री और पेपर देने के लिए एडमिट कार्ड  प्रिंट निकलवा लें.

Also read : इनकम टैक्स में बड़ी राहत फिर भी EPF, NPS, ELSS, इंश्योरेंस जैसे विकल्प हैं जरूरी, समझिए पूरी डिटेल

इस साल CBSE ने छात्रों के लिए परीक्षा प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए कई बदलाव किए हैं. एक महत्वपूर्ण बदलाव यह है कि छोटे और लंबे उत्तर वाले प्रश्नों की संख्या कम की गई है, ताकि एनालिटिकल और क्रिटिकल थिंकिंग पर जोर दिया जा सके.

इसके अलावा, आंतरिक मूल्यांकन का वजन बढ़ाकर कुल अंकों का 40 फीसदी कर दिया गया है, जबकि शेष 60 फीसदी बोर्ड परीक्षाओं पर आधारित होगा. छात्रों के लिए अनिवार्य 75 फीसदी उपस्थिति की आवश्यकता भी लागू की गई है, जिसमें बीमारी, अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधियों या अन्य वैध कारणों के मामलों में छूट दी जाएगी.
परीक्षाओं के दौरान सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए, CBSE ने सभी परीक्षा हॉल में सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी निर्देश दिया है.

Cbse Nic In Cbse