scorecardresearch

cbse.gov.in, CBSE Board Results 2025: सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जल्द, कहां और कैसे डाउनलोड कर सकेंगे मार्कशीट

CBSE Board Exams Result 2025: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं खत्म हुए अब तो एक महीना से भी ज्यादा हो गया है. अब तो बच्चे हर रोज यही सोचते हैं - कब आएगा रिजल्ट?

CBSE Board Exams Result 2025: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं खत्म हुए अब तो एक महीना से भी ज्यादा हो गया है. अब तो बच्चे हर रोज यही सोचते हैं - कब आएगा रिजल्ट?

author-image
FE Hindi Desk
New Update
CBSE Board Result, CBSE Class 10 Result, CBSE Board 10th Result, CBSE Class 12 Result, CBSE Board 12th Result

सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल हुए बच्चों को अब अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. (Image: CBSE Web)

CBSE Board Exams Result 2025 Expected Date and time, cbse.gov.in, results.cbse.nic.in, and cbseresults.nic.in, cbse nic in: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट 13 मई तक आने की उम्मीद है. लाखों छात्र भारत और विदेशों में अपने नंबरों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब डिजिटल इंडिया अभियान की वजह से रिजल्ट देखना काफी आसान हो गया है. आप DigiLocker जैसे प्लेटफॉर्म से भी अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं. यहां जानिए कि DigiLocker से रिजल्ट कैसे चेक करें और इससे जुड़ी जरूरी जानकारी.

CBSE रिजल्ट कब आएगा?

पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखकर उम्मीद की जा रही है कि 2025 में 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 13 मई तक आएगा. हालांकि, CBSE ने अभी तक रिजल्ट की सही तारीख की पुष्टि नहीं की है. 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च 2025 तक और 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल 2025 तक चलीं. आमतौर पर परीक्षा खत्म होने के एक महीने के भीतर रिजल्ट आ जाता है, इसलिए मई महीने का मौजूदा समय सही माना जा रहा है.

Advertisment

Also read : hpbose.org, HPBOSE Result 2025: हिमाचल बोर्ड जल्द जारी करेगा 10वीं और 12वीं के नतीजे, इन तरीकों से चेक कर सकेंगे रिजल्ट

DigiLocker से रिजल्ट कैसे देखें?

DigiLocker भारत सरकार का एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जहां छात्र अपने जरूरी दस्तावेज सुरक्षित तरीके से रख सकते हैं. CBSE ने भी रिजल्ट दिखाने के लिए इसे आधिकारिक प्लेटफॉर्म माना है. यह प्लेटफॉर्म डिजिटल इंडिया के तहत शुरू किया गया था ताकि पेपरलेस और पर्यावरण के अनुकूल तरीका अपनाया जा सके.

CBSE रिजल्ट देखने के आसान स्टेप्स (DigiLocker से):
1. DigiLocker पर लॉगिन करें:

वेबसाइट (digilocker.gov.in) पर जाएं या ऐप खोलें.

मोबाइल नंबर या आधार नंबर से लॉगिन करें.

अगर अकाउंट नहीं है तो नया अकाउंट बनाएं.

2. 'CBSE Results' सेक्शन में जाएं:

लॉगिन करने के बाद Dashboard में ‘CBSE Results’ सेक्शन पर क्लिक करें.

ध्यान रखें कि आपका अकाउंट CBSE रोल नंबर से लिंक हो.

3. अपनी जानकारी भरें:

रोल नंबर, एडमिट कार्ड नंबर और जन्मतिथि जैसी डिटेल भरें.

4. रिजल्ट डाउनलोड करें:

रिजल्ट उपलब्ध होने पर ‘CBSE Results’ सेक्शन में दिखाई देगा.

आप उसे PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करके सेव कर सकते हैं.

5. कभी भी रिजल्ट देखें:

आपका रिजल्ट DigiLocker में सेव रहेगा, जिसे आप किसी भी समय देख सकते हैं.

Also read : भारत और पाकिस्‍तान के बीच जंग तेज होने की आशंका, कौन से डिफेंस स्‍टॉक दिखा रहे हैं दम

DigiLocker क्यों इस्तेमाल करें?

DigiLocker एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म है जहां छात्र अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स संभाल कर रख सकते हैं. इससे जरूरी कागज़ खोने का डर नहीं रहता. CBSE रिजल्ट को भी आप समय पर और बिना वेबसाइट क्रैश के परेशानी के देख सकते हैं. CBSE का रिजल्ट छात्रों के जीवन में एक अहम मोड़ होता है, और DigiLocker से इसे देखना आसान और सुरक्षित बन जाता है. तो तैयार रहें 8 से 13 मई के बीच अपने रिजल्ट देखने के लिए और भविष्य की अगली तैयारी करने के लिए!

आधिकारिक वेबसाइट से ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
  • स्क्रीन पर नजर आ रहे रिजल्ट बॉक्स पर क्लिक करें. आप चाहें तो डायरेक्ट results.cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर भी विजिट कर सकते हैं.
  • दायीं ओर नजर रहे Secondary School Examination (Class X) Results 2025 या Senior School Certificate Examination (Class XII) Results 2025 एक्विव लिंक पर क्लिक करें.
  • अब 10वीं क्लास का रिजल्ट देखने के लिए मांगी गई डिटेल जैसे रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी, जन्मतिथि, सिक्योरिटी पिन भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
  • ऐसा करते हीं स्क्रीन पर रिजल्ट नजर आएगा. उसे सेव और डाउनलोड कर लें.
  • भविष्य में जरूरत पड़ने पर अपना रिजल्ट उपलब्ध करा सकें उसके लिए प्रिंट भी निकलवाकर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं.

पिछले साल की तहर इस बार भी 12वीं क्लास का रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी जैसे डिटेल की जरूरत पड़ सकती है. रिजल्ट आने पर इन डिटेल की मदद से और सिक्योरिटी पिन भरकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे.

Cbse Nic In Cbse