scorecardresearch

भारत और पाकिस्‍तान के बीच जंग तेज होने की आशंका, कौन से डिफेंस स्‍टॉक दिखा रहे हैं दम

Defence Stocks Trade News Today : आज के कारोबार में डिफेंस शेयर जमकर उड़ान भर रहे हैं. आज 9 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, डिफेंस शेयरों में 5 से 7 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल रही है.

Defence Stocks Trade News Today : आज के कारोबार में डिफेंस शेयर जमकर उड़ान भर रहे हैं. आज 9 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, डिफेंस शेयरों में 5 से 7 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल रही है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Defence Stocks Price, Defence Stocks Update

HAL BEL Mazagon Dock Defence Stocks Price : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते, रक्षा कंपनियों को नए ऑर्डर मिलने की संभावना बढ़ गई है. (Pixabay)

Defence Stocks Price Today : आज के कारोबार में डिफेंस शेयर जमकर उड़ान भर रहे हैं. आज शुक्रवार, 9 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, डिफेंस शेयरों में 5 से 7 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल रही है. भारत डायनामिक्स (BDL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL), पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज, जेन टेक्नोलॉजीज और DCX सिस्टम्स जैसे ज्यादातर डिफेंस शेयर दलाल स्‍ट्रीट पर दम दिखा रहे हैं. निफ्टी इंडिया डिफेंस थीमेटिक इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दिख रही है. इंडेक्‍स में शामिल ज्‍यादातर शेयरों में मजबूती आई है. जबकि दूसरी ओर सेंसेक्‍स में 750 अंकों की गिरावट है और निफ्टी में करीब 250 अंकों की.  

असल में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे टेंशन के चलते डिफेंस शेयरों में हलचज तेज हुई है. बढ़ते तनाव के चलते, रक्षा कंपनियों को नए ऑर्डर मिलने की संभावना बढ़ गई है. जिससे निवेशक इस सेक्‍टर का रुख आगे हाई रिटर्न मिलने की उम्मीद में कर रहे हैं. 

Advertisment

Also Read : टाइटन कंपनी का स्‍टॉक क्‍यों दे सकता है हाई रिटर्न, मोतीलाल ओसवाल ने BUY रेटिंग को लेकर बताई 5 वजह

किस शेयर में कितनी तेजी 

Bharat Dynamics (BDL)  के स्‍टॉक में आज 7% तक तेजी रही और यह इंट्राडे में 1595 रुपये तक पहुंच गया. 

Bharat Electronics (BEL)  के स्‍टॉक में आज 3% तक तेजी रही और यह इंट्राडे में 321 रुपये तक पहुंच गया.   

Paras Defence and Space के स्‍टॉक में आज 6% तक तेजी रही और यह इंट्राडे में 1,442.70 रुपये तक पहुंच गया.

Zen Technologies  के स्‍टॉक में आज 5% तक तेजी रही और यह इंट्राडे में 1,406.40 रुपये तक पहुंच गया.

DCX Systems के स्‍टॉक में आज 4% तक तेजी रही और यह इंट्राडे में 284 रुपये तक पहुंच गया.

Mishra Dhatu Nigam  के स्‍टॉक में आज 3% तक तेजी रही और यह इंट्राडे में 318 रुपये तक पहुंच गया. 

Data Patterns (India)  के स्‍टॉक में आज 3% तक तेजी रही और यह इंट्राडे में 2,309.90 रुपये तक पहुंच गया.

Also Read : 100 रुपये सस्‍ता ये बैंकिंग स्‍टॉक दे सकता है 30% से ज्‍यादा रिटर्न, भारी डिस्‍काउंट पर खरीदने का मौका

Hindustan Aeronautics (HAL)  के स्‍टॉक में आज 2.5% तक तेजी रही और यह इंट्राडे में 4,579.20 रुपये तक पहुंच गया.   

Astra Microwave Products  के स्‍टॉक में आज 5% तक तेजी रही और यह इंट्राडे में 873.95 रुपये तक पहुंच गया.   

Mazagon Dock Shipbuilders  के स्‍टॉक में आज 2% तक तेजी रही और यह इंट्राडे में 2,915 रुपये तक पहुंच गया.   

Cochin Shipyard  के स्‍टॉक में आज 1% तक तेजी रही और यह इंट्राडे में 1,484 रुपये तक पहुंच गया. 

Defence Stocks