/financial-express-hindi/media/post_banners/91PgagtBJ1bQ8HNHT7FP.jpg)
CBSE द्वारा आयोजित 2025 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए बच्चों रिजल्ट से जुड़ी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखनी चाहिए. (Image: IE File)
CBSE Class 10th, 12th Result 2025 Date, Time, Direct Link LIVE: देशभर के लाखों छात्रों और उनके परिजनों का इंतजार अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजों की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. उम्मीद जताई जा रही है कि बोर्ड कभी भी परीक्षा परिणाम जारी कर सकता है. इस साल करीब 40 लाख से ज्यादा बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दी थीं, जिनकी निगाहें अब सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर टिकी हुई हैं.
CBSE Board Results 2025 Date: कब आएगा सीबीएसई रिजल्ट?
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू की थीं और ये क्रमश: 13 मार्च और 2 अप्रैल को समाप्त हुई थीं. परीक्षा समाप्ति के बाद से ही कापियों की चेकिंग का काम तेजी से चल रहा था, जिसे बोर्ड ने समय पर पूरा कर लिया है. अब रिजल्ट को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया जारी है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रिजल्ट मई के तीसरे हफ्ते में किसी भी दिन जारी किए जा सकते हैं.
रिजल्ट आने के बाद बच्चे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर जाकर देख सकेंगे. इसके अलावा डिजिलॉकर और उमंग ऐप व वेबसाइट पर भी मार्कशीट उपलब्ध कराई जाएगी. छात्रों को सलाह दी गई है कि वे अफवाहों से बचें और रिजल्ट को लेकर केवल आधिकारिक अपडेट्स पर भरोसा करें. रिजल्ट के ऐलान के साथ ही कॉलेज एडमिशन, करियर की प्लानिंग और आगे की पढ़ाई को लेकर छात्रों की नई यात्रा भी शुरू हो जाएगी.
- May 10, 2025 16:42 IST
CBSE Result 2025 LIVE: बीते कुछ सालों का कैसा रहा है रिजल्ट
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के नतीजों में पिछले कुछ वर्षों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. 2024 में 10वीं का पासिंग परसेंटेज 93.60% और 12वीं का 87.98% रहा. 2023 में ये आंकड़े थोड़े कम थे. इस 10वीं का पासिंग परसेंटेज 93.12% और 12वीं का 87.33% था. 2022 में परफार्मेंस बेहतर था, जहां 10वीं में 94.40% और 12वीं में 92.71% छात्र पास हुए थे. 2021 में कोविड के चलते विशेष मूल्यांकन पद्धति अपनाई गई थी, जिससे रिकॉर्ड पासिंग परसेंटेज देखने को मिला. इस साल 10वीं में 99.04% और 12वीं में 99.37% बच्चे सफल हुए थे. वहीं, 2020 में पासिंग परसेंटेज क्रमशः 91.46% और 88.78% रहा था.
- May 10, 2025 14:27 IST
CBSE Result 2025 LIVE: लाखों बच्चों को अपने नतीजों का इंतजार
इस साल सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच हुई थीं. इन परीक्षाओं में 42 लाख से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया है. अब सभी को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. इंडियन एक्सप्रेस की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 2025 की 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के नतीजे अगले हफ्ते आने की उम्मीद है. एक्सप्रेस ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से शनिवार को यह जानकारी दी है.
- May 10, 2025 12:13 IST
CBSE Result 2025 LIVE: इंटरनेट न चलने पर ऐसे देख सकेंगे अपना रिजल्ट
CBSE रिजल्ट 2025 को SMS से चेक करना बहुत आसान है. इसके लिए छात्रों को अपने फोन में टाइप करना होगा - 10वीं की परीक्षा दिए बच्चों के लिए - CBSE10 <Roll Number> <Roll Code> <Centre Number> और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए बच्चों के लिए- CBSE12 <Roll Number> <Roll Code> <Centre Number>, और इस फार्मेंट में टाइप टेक्स्ट मैसेज को मोबाइल नंबर 7738299899 पर भेजना होगा. कुछ समय बाद मैसेज भेजे गए मोबाइल पर सीधे रिजल्ट और मार्क्स से जुड़ी जानकारी मिलेगी.
- May 10, 2025 12:06 IST
CBSE Result 2025 LIVE: क्या 13 मई इस बार भी सीबीएसई बोर्ड के लिए बच्चों के लिए होगा रिजल्ड डे?
सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. आधिकारिक सूत्रों के हवाले से इंडियन एक्सप्रेस ने बताया कि 2025 की 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के नतीजे अगले हफ्ते आने की उम्मीद है. ऐसे में 2025 की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए बच्चों और उनके पेरेंट्स के मन सवाल उठ रहे हैं कि क्या 13 मई फिर एक बार भी सीबीएसई बोर्ड के लिए रिजल्ड डे होगा? बता दें कि अबतक बोर्ड की ओर से रिजल्ट डेट और टाइम को लेकर कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं है. 2024 में बोर्ड ने 13 मई को और 2023 में 12 मई को नतीजे जारी किए थे.
- May 10, 2025 12:01 IST
CBSE Result 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट को लेकर बड़ी अपडेट
सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. आधिकारिक सूत्रों के हवाले इंडियन एक्सप्रेस ने बताया कि 2025 की 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के नतीजे अगले हफ्ते आने की उम्मीद है.
- May 10, 2025 10:06 IST
CBSE Result 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए स्टेप्स
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर क्लास 10 और 12 के रिजल्ट 2025 का लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें.
अपना रोल नंबर और जन्मतिथि जैसी लॉगिन जानकारी भरें.
प्रोविजनल मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी.
अब विद्यार्थी अपने अंक डाउनलोड कर सकेंगे.
- May 10, 2025 09:16 IST
CBSE Result 2025 LIVE: रिजल्ट जारी होने का अपडेट कहां मिलेगा?
CBSE बोर्ड रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे छात्रों और अभिभावकों के लिए सबसे जरूरी सवाल यही है- रिजल्ट आने की जानकारी सबसे पहले कहां मिलेगी? बोर्ड ने इस बार भी पारदर्शिता और सटीक सूचना के लिए कई आधिकारिक माध्यम तैयार किए हैं, जहां से रिजल्ट से जुड़ा हर अपडेट सबसे पहले मिलेगा. सबसे भरोसेमंद और तेज अपडेट के लिए इन स्रोतों पर नजर बनाए रखें. CBSE की आधिकारिक वेबसाइट्स - cbse.gov.in और results.cbse.nic.in
यहीं पर रिजल्ट सबसे पहले अपलोड किया जाएगा और साथ ही रिजल्ट से जुड़ी आधिकारिक घोषणाएं भी यहीं जारी होती हैं.
CBSE का सोशल मीडिया (X / ट्विटर):
CBSE का आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट समय-समय पर रिजल्ट से संबंधित अपडेट, तारीख और तकनीकी निर्देश साझा करता है. @cbseindia29 — यही बोर्ड का ऑफिशियल हैंडल है. - May 10, 2025 09:13 IST
CBSE Result 2025 LIVE: कहां चेक कर पाएंगे अपना रिजल्ट? जानिए सारे विकल्प
CBSE बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए जरूरी अपडेट है. रिजल्ट जारी होते ही उसे केवल वेबसाइट पर ही नहीं, बल्कि कई अन्य माध्यमों से भी चेक किया जा सकेगा. इससे छात्रों को एक साथ ट्रैफिक बढ़ने पर वेबसाइट क्रैश होने जैसी दिक्कतों से राहत मिलेगी.
CBSE ने छात्रों की सुविधा के लिए कई डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिजल्ट उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है. नीचे दिए गए तरीकों से छात्र अपना परिणाम आसानी से देख सकेंगे:
ऑफिशियल वेबसाइट्स:
- cbse.gov.in
- cbseresults.nic.in
- results.cbse.nic.in
SMS के जरिए:
छात्र बोर्ड द्वारा तय फॉर्मेट में SMS भेजकर भी रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे. इसकी जानकारी रिजल्ट के समय जारी की जाएगी.DigiLocker ऐप और वेबसाइट:
results.digilocker.gov.in
डिजिलॉकर ऐप पर CBSE मार्कशीट, पास सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड किए जा सकेंगे.
UMANG ऐप:
UMANG ऐप पर भी रिजल्ट चेक करने की सुविधा होगी.छात्रों को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट जारी होते ही घबराएं नहीं, और यदि एक प्लेटफॉर्म धीमा हो तो दूसरे विकल्प का इस्तेमाल करें. साथ ही, रिजल्ट देखने के लिए अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और एडमिट कार्ड आईडी पहले से तैयार रखें.
- May 10, 2025 09:11 IST
CBSE Result 2025 Live Updates: पास होने के लिए चाहिए कितने मार्क्स? जानिए पासिंग क्राइटेरिया
CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल हुए छात्रों के लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि पास होने के लिए कितने अंक लाने जरूरी हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने स्पष्ट नियम तय कर रखे हैं - हर विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक हासिल करना अनिवार्य है. यदि कोई छात्र किसी विषय में इससे कम अंक प्राप्त करता है, तो उसे उस विषय में अनुत्तीर्ण (फेल) माना जाएगा. CBSE के नियमों के मुताबिक, यह 33 फीसदी मार्क्स थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों को मिलाकर होने चाहिए.
उदाहरण के लिए, यदि किसी सब्जेक्ट में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों हैं, तो छात्र को कुल मिलाकर न्यूनतम 33% स्कोर करना होगा. हालांकि, कुछ विषयों में थ्योरी और प्रैक्टिकल के लिए अलग-अलग पासिंग क्राइटेरिया भी लागू हो सकता है. अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में पास नहीं होता है, तो उसे कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा, जिससे वह अपनी परीक्षा दोबारा देकर पास हो सके.
- May 10, 2025 09:06 IST
CBSE Result 2025 Live Updates: क्या इस हफ्ते आएगा रिजल्ट?
सीबीएसई बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजों का ऐलान इस हफ्ते या अगले हफ्ते किसी भी दिन जारी किए जाने की संभावना है. हालांकि अभी तक बोर्ड की ओर से रिजल्ट डेट और टाइम को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
- May 10, 2025 09:03 IST
CBSE Result 2025 LIVE: रिजल्ट आते ही क्रैश न हो साइट, अभी बुकमार्क कर लें ये लिंक
CBSE बोर्ड रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए अब पल-पल की खबर अहम हो गई है. जैसे-जैसे रिजल्ट जारी होने का वक्त करीब आ रहा है, वैसे-वैसे छात्रों और अभिभावकों की धड़कनें तेज होती जा रही हैं. ऐसे में तकनीकी दिक्कतों से बचने के लिए जरूरी है कि अभी से उन वेबसाइट्स को बुकमार्क कर लिया जाए, जहां रिजल्ट सबसे पहले अपलोड होगा.
हर साल रिजल्ट जारी होते ही बोर्ड की वेबसाइट पर ट्रैफिक का जबरदस्त दबाव पड़ता है, जिससे साइट क्रैश होने की संभावना रहती है. ऐसे में एक से अधिक विकल्प तैयार रखना बेहतर होता है. CBSE ने इस साल भी रिजल्ट चेक करने के लिए कई प्लेटफॉर्म मुहैया कराए हैं. नीचे दी गई वेबसाइट्स को बुकमार्क कर लें:
- cbseresults.nic.in
- cbse.gov.in
- results.cbse.nic.in
- results.digilocker.gov.in
- umang.gov.in
इसके अलावा छात्र डिजिलॉकर ऐप और उमंग ऐप के जरिए भी अपनी डिजिटल मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे.
- May 10, 2025 08:37 IST
CBSE Result 2025 LIVE: रिजल्ट के लिए सीबीएसई ने स्कूलों को जारी किए डिजिलॉकर एक्सेस कोड
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने हाल ही में 2025 की 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों को लेकर एक अहम अपडेट जारी किए. बोर्ड ने अब डिजिटल डॉक्यूमेंट्स जैसे मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट को एक्सेस करने के लिए जरूरी सिक्योरिटी PIN (जिसे ‘Access Code’ कहा जाता है) स्कूलों को भेजे हैं.
- May 10, 2025 08:34 IST
CBSE Result 2025 LIVE: कब आएगा सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट
CBSE की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे फिलहाल अंतिम तैयारियों के दौर में हैं और जल्द ही जारी किए जाएंगे. रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र इन्हें इन आधिकारिक वेबसाइट्स पर देख सकेंगे
1. results.cbse.gov.in
2. cbseresults.nic.in
3. cbse.gov.in - May 10, 2025 08:27 IST
CBSE Result 2025 LIVE: 40 लाख छात्रों की धड़कनें तेज, रिजल्ट पर टिकी हैं निगाहें
देशभर में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10वीं और 12वीं के छात्रों की धड़कनें इन दिनों कुछ ज्यादा ही तेज हैं. वजह साफ है - CBSE बोर्ड रिजल्ट 2025 अब किसी भी वक्त जारी हो सकता है. इस साल करीब 40 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी और अब सभी की निगाहें बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर टिकी हैं.
सीबीएसई ने 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल के बीच आयोजित की थी. परीक्षाओं के खत्म होते ही कॉपियों की जांच का काम तेजी से पूरा किया गया. अब बोर्ड रिजल्ट को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में जुटा है. मीडिया रिपोर्ट्स और बोर्ड से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, नतीजे मई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में कभी भी घोषित किए जा सकते हैं.