scorecardresearch

CBSE Class 10th, 12th Result 2025 via DigiLocker: सीबीएसई रिजल्ट के लिए डिजिलॉकर एक्सेस कोड स्कूलों को जारी, छात्र ऐसे चेक कर पाएंगे स्कोर

CBSE Board 10th 12th Result 2025 via DigiLocker: सीबीएसई ने रिजल्ट देखने के लिए जरूरी डिजिलॉकर Access Code स्कूलों को भेज दिए हैं. अब इन्हें छात्रों को दिया जाएगा.

CBSE Board 10th 12th Result 2025 via DigiLocker: सीबीएसई ने रिजल्ट देखने के लिए जरूरी डिजिलॉकर Access Code स्कूलों को भेज दिए हैं. अब इन्हें छात्रों को दिया जाएगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
CBSE Class 10th, 12th Board Result 2025 at cbse.gov.in Updates

CBSE 10th, 12th Board Result 2025: सीबीएसई ने रिजल्ट देखने के लिए जरूरी डिजिलॉकर एक्सेस कोड स्कूलों को भेज दिए हैं. (Official Website Screenshot)

CBSE Board 10th 12th Result 2025 via DigiLocker: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2025 की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों को लेकर एक अहम अपडेट जारी किया है. बोर्ड ने अब डिजिटल डॉक्यूमेंट्स जैसे मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट को एक्सेस करने के लिए जरूरी सिक्योरिटी PIN (जिसे ‘Access Code’ कहा जाता है) स्कूलों को भेज दिए हैं.

CBSE की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे फिलहाल अंतिम तैयारियों के दौर में हैं और जल्द ही जारी किए जाएंगे. रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र इन्हें इन आधिकारिक वेबसाइट्स पर देख सकेंगे  
1. results.cbse.gov.in
2. cbseresults.nic.in
3. cbse.gov.in

Advertisment

स्कूलों को मिले छात्र-वार Access Code:
CBSE ने अपने हालिया एडवाइजरी में बताया है कि हर छात्र का अलग-अलग DigiLocker Access Code अब स्कूलों के DigiLocker अकाउंट्स के जरिए भेजा जा चुका है. स्कूलों की जिम्मेदारी है कि वे हर छात्र को यह कोड व्यक्तिगत रूप से साझा करें ताकि वे अपने डिजिटल डॉक्यूमेंट्स को सुरक्षित और निजी तरीके से एक्सेस कर सकें.

स्कूल ऐसे डाउनलोड करें डिजिलॉकर एक्सेस कोड

Step 1: वेबसाइट digitallocker.gov.in पर जाएं
Step 2: “Login as School” ऑप्शन चुनें और CBSE LOC (List of Candidates) की लॉगिन डिटेल्स डालें
Step 3: “Download PIN File” पर क्लिक करें
Step 4: Class 10 या Class 12 को चुनें
Step 5: PIN फाइल को डाउनलोड करें और सुरक्षित तरीके से छात्रों को वितरित करें

DigiLocker Access Code क्या है?

Access Code एक 6 अंकों का सिक्योरिटी PIN है जिसे CBSE ने जारी किया है. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि केवल अधिकृत व्यक्ति ही छात्र की मार्कशीट और सर्टिफिकेट को एक्सेस कर सके. यह सुविधा CBSE की आधिकारिक डिजिटल डॉक्यूमेंट रिपॉजिटरी Parinam Manjusha का हिस्सा है, जिसे National e-Governance Division (NeGD) के सहयोग से विकसित किया गया है.

Also read : CBSE Code for Digilocker : सीबीएसई 10वीं 12वीं बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए चाहिए डिजिलॉकर एक्सेस कोड, कहां मिलेगा ये कोड, कैसे होगा इस्तेमाल

CBSE Board Result 2025 via DigiLocker: छात्र ऐसे कर पाएंगे मार्कशीट डाउनलोड

जैसे ही एग्जाम रिजल्ट घोषित होगा, छात्र DigiLocker पर लॉगइन कर पाएंगे. इसके लिए उन्हें अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजे गए यूज़रनेम, पासवर्ड और Access Code की जरूरत होगी. DigiLocker पर लॉगिन करके छात्र परीक्षा परिणाम देखने के साथ ही साथ इन डॉक्यूमेंट्स के वेरिफाइड डिजिटल वर्जन भी डाउनलोड कर पाएंगे:

  • मार्कशीट (Marksheet)

  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट (Migration Certificate)

  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (School Leaving Certificate)

Digilocker Cbse Nic In Cbse