/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/11/SAfzkr5gL9V0W05QMhQd.jpg)
CBSE Board 10th Result 2025: अब जब कई राज्य बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर रहे हैं, तो सीबीएसई अपने रिजल्ट कब जारी कर सकता है. (X/@digilocker_ind)
CBSE Board 10th, 12th Result 2025 Date And Time: रिजल्ट सीजन जोरों पर है और इसी बीच देशभर के लाखों छात्रों की नजरें अब सीबीएसई बोर्ड (CBSE) पर टिक गई हैं। फरवरी से अप्रैल 2025 के बीच हुई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के बाद बच्चों का दिल नतीजों की हर खबर पर धड़क रहा है। अब जब कई राज्य बोर्ड अपने रिजल्ट्स का ऐलान कर चुके हैं, तो सवाल उठता है कि आखिर कब आएगा सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट? आइए जानते हैं रिजल्ट डेट को लेकर अपडेट.
42 लाख बच्चों को है अपने नतीजों का इंतजार
सीबीएसई बोर्ड द्वारा इस साल 15 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच परीक्षाएं कराई गई थी. लगभग 42 लाख बच्चों ने परीक्षा दी. इनमें से 24.12 लाख छात्रों ने 84 विषयों में 10वीं की परीक्षा दी, जबकि 17.88 लाख छात्रों ने 120 विषयों में 12वीं की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था.
CBSE Board 10th, 12th Result 2025: पिछले साल का रिजल्ट ट्रेंड
साल | रिजल्ट डेट |
2024 | May 13 |
2023 | May 12 |
2022 | July 22 |
2021 | August 3 |
बीते सालों में, 12वीं के परिणाम सामान्यत मई में घोषित किए गए हैं. 2024 में यह परिणाम 13 मई को घोषित हुए थे, जबकि 2023 में 12 मई को. उम्मीद है कि मई 2025 के मध्य तक सीबीएसई 10वीं और 12वीं दोनों के नतीजे जारी कर देगा. संभावना है कि दोनों कक्षाओं के रिजल्ट एक ही दिन घोषित किए जाएंगे.
पिछले साल कैसा रहा रिजल्ट
2024 में, 16.8 लाख पंजीकृत बच्चों में से 16.6 लाख छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी. इनमें से 14.5 लाख छात्र पास हुए, जिससे कुल पासिंग परसेंटेज 87.33% रहा. त्रिवेंद्रम जिले ने सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए 99.91% पासिंग परसेंटेज के साथ टॉप स्थान हासिल किया.
लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया, जहां लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 90.68% रहा, वहीं लड़कों का 84.67% था. ट्रांसजेंडर छात्रों का पासिंग परसेंटेज 60% था. इसके अलावा, लगभग 1.25 लाख छात्रों को कम्पार्टमेंट में रखा गया.
पास होने के लिए कितने चाहिए अंक
सीबीएसई के नियमों के मुताबिक, हर विषय में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 33% अंक लाना अनिवार्य है. जरूरत पड़ने पर बोर्ड छात्रों को उत्तीर्ण करने के लिए ग्रेस मार्क्स भी दे सकता है.
कहां आएगा रिजल्ट
सीबीएसई 10वीं और 12वीं के बोर्ड परिणाम आमतौर पर मई 2025 में घोषित होने की संभावना है. केंद्रीय बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे एक ही दिन घोषित करता है. छात्र आधिकारिक सीबीएसई वेबसाइट Cbse Nic In, cbse.gov.in, cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर रिजल्ट की घोषणा से जुड़ी ताजा जानकारी चेक कर सकते हैं.