scorecardresearch

cbse.gov.in CBSE Class 10, 12 Board Results 2025 Latest News: 10वीं 12वीं के नतीजे आने पर वेबसाइट क्रैश हो तो ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

cbse.gov.in CBSE Class 10th, 12th Board Result 2025 Date, Time: सीबीएसई के 10वीं 12वीं नतीजे cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर जारी होंगे. वेबसाइट्स क्रैश होने पर रिजल्ट डाउनलोड करने के दूसरे विकल्प भी मौजूद हैं.

cbse.gov.in CBSE Class 10th, 12th Board Result 2025 Date, Time: सीबीएसई के 10वीं 12वीं नतीजे cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर जारी होंगे. वेबसाइट्स क्रैश होने पर रिजल्ट डाउनलोड करने के दूसरे विकल्प भी मौजूद हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
CBSE Class 10 Result 2025, CBSE Class 12 Result 2025,, How to Check CBSE Result via DigiLocker,digilocker.gov.in

CBSE Class 10, 12 Board Results : रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए डिजिलॉकर इस्तेमाल करने का तरीका काफी बेहतर और सुरक्षित है. (Image : Freepik)

cbse.gov.in CBSE Class 10, 12 Board Results 2025 Latest Update: सीबीएसई (CBSE) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के रिजल्ट जारी किए जाने का वक्त करीब आ रहा है. रिजल्ट जारी होने के बाद लाखों छात्र अपने रिजल्ट जानने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर विजिट करते हैं. लेकिन ऐसे में कई बार ये वेबसाइट्स हेवी ट्रैफिक के कारण कुछ देर के लिए क्रैश हो जाती हैं. ऐसे में छात्र अपने रिजल्ट जानने और स्कोरकार्ड आसानी से डाउनलोड करने के लिए कुछ और ऑप्शन्स की मदद भी ले सकते हैं.

CBSE Result: वेबसाइट क्रैश होने पर कहां देखें रिजल्ट

CBSE द्वारा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी किए जाने के बाद आप अपने रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट (Official CBSE websites) के अलावा कई अन्य प्लेटफॉर्म का भी उपयोग कर सकते हैं. ये ऑप्शन्स हैं : 

  • एसएमएस (SMS)

Advertisment
  • इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स सिस्टम (IVRS)

  • उमंग ऐप (Umang App)

  • डिजिलॉकर (DigiLocker)

Also read : MPBSE MP Board Result 2025 : एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अब कभी भी, mpbse.nic.in पर अपलोड हो रही हैं मार्कशीट

CBSE Result: डिजिलॉकर पर कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

CBSE रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए डिजिलॉकर इस्तेमाल करने का तरीका काफी बेहतर और सुरक्षित माना जाता है. डिजिलॉकर के जरिये डाउनलोड किए गए दस्तावेज आधिकारिक तौर पर भी फिजिकल डॉक्युमेंट्स के बराबर माने जाते हैं.

अपना CBSE रिजल्ट DigiLocker के जरिये जानने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा: (How to Check CBSE Result via DigiLocker)

  • digilocker.gov.in पर जाकर अपने अकाउंट में लॉगिन करें.

  • आपके पास digilocker पर वेरिफाइड अकाउंट होना चाहिए.

  • अगर आपका digilocker अकाउंट अब तक नहीं बना है, तो उसे क्रिएट करके वेरिफिकेशन प्रॉसेस पहले से पूरा कर लें.

  • डिजिलॉकर के board result section (results.digilocker.gov.in) पर जाएं.

  • अपना बोर्ड सेलेक्ट करने के बाद मांगी गई जानकारी भरें

  • अपना क्लास मसलन 10th या 12th सेलेक्ट करें

  • अपना स्कूल कोड (school code) और रोल नंबर (roll number) और 6 डिजिट का PIN डालें.

  • अपने फोन पर मिला OTP सबमिट करें.

  • इसके बाद अपना DigiLocker डैशबोर्ड खोलें.

  • वेरिफिकेशन के बाद आपको अपना CBSE रिजल्ट “Documents” सेक्शन में मिल जाएगा, जिसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.

  • यह रिजल्ट ओरिजनल डॉक्युमेंट की तरह मान्य होता है. 

Also read : NEET UG 2025 Admit Card out: नीट यूजी परीक्षा का एडमिड कार्ड जारी, neet.nta.nic.in से ऐसे करें डाउनलोड

CBSE रिजल्ट देखने के लिए तैयार रखें ये जानकारी

रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना एडमिट कार्ड संभाल कर रखना जरूरी है क्योंकि इसमें लिखी जानकारी जैसे रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, स्कूल नंबर और सेंटर नंबर को वेबसाइट पर भरना होगा. इन डिटेल्स के बिना ऑनलाइन रिजल्ट नहीं देखे जा सकेंगे.

CBSE की वेबसाइट्स पर ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट 

  • एग्जाम रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र सबसे पहले cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in या cbse.gov.in वेबसाइट पर जाएं. 

  • उसके बाद 'CBSE Class 10 Result 2025' या 'CBSE Class 12 Result 2025' के लिंक पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद रोल नंबर, जन्म की तारीख, स्कूल और सेंटर का नंबर जैसी जानकारी भरें करें. 

  • डिटेल्स सबमिट करते ही स्क्रीन पर आपको रिजल्ट दिखाई देगा. 

  • इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.

CBSE की परीक्षा पास करने के लिए हर सब्जेक्ट में कम से कम 33% नंबर लाना जरूरी होता है. इसमें थ्योरी के साथ इंटरनल असेसमेंट के नंबर भी शामिल होते हैं.

Cbse Cbse Nic In Exam Results sarkari exam sarkari result