scorecardresearch

CBSE का एलान, दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में नहीं मिलेगी डिवीजन, डिस्टिंक्शन

CBSE Update: सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर कोई डिवीजन, डिस्टिंक्शन या कुल मिले अंक नहीं दिए जाएंगे.

CBSE Update: सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर कोई डिवीजन, डिस्टिंक्शन या कुल मिले अंक नहीं दिए जाएंगे.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
CBSE

CBSE ने शुक्रवार को कहा कि दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में अब कोई डिवीजन या डिस्टिंक्शन नहीं दी जाएगी.

CBSE not to award any division, distinction in class 10, 12 board exams : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई-CBSE) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में अब कोई डिवीजन (श्रेणी) या डिस्टिंक्शन (विशेष योग्यता) नहीं दी जाएगी. सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक सान्याम भारद्वाज ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर कोई डिवीजन, डिस्टिंक्शन या कुल मिले अंक नहीं दिए जाएंगे. अगर किसी अभ्यर्थी ने पांच से अधिक विषयों में परीक्षा दी है तो उसे प्रवेश देने वाला संस्थान उसके लिए सर्वश्रेष्ठ पांच विषयों पर विचार करने का फैसला कर सकता है.’’ 

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि बोर्ड परसेंटेज की गणना नहीं करता, उसकी घोषणा नहीं करता या सूचना नहीं देता. उन्होंने कहा, ‘‘अगर उच्च शिक्षा या रोजगार के लिए परसेंटेज जरूरी है तो अंकों का कैलकुलेशन दाखिला देने वाले संस्थान द्वारा कि जा सकता है.’’ इससे पहले, सीबीएसई स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बनाए रखने के मकसद से मरिट लिस्ट जारी करने की परिपाटी भी समाप्त कर चुका है.

Advertisment

Also Read: Bajaj Auto, M&M Sales: नवंबर में बजाज ऑटो के टूव्हीलर्स की घरेलू बिक्री में 77% का उछाल, महिंद्रा ने बेचीं 21% ज्यादा गाड़ियां

Cbse