scorecardresearch

Bajaj Auto, M&M; Sales: नवंबर में बजाज ऑटो के टूव्हीलर्स की घरेलू बिक्री में 77% का उछाल, महिंद्रा ने बेचीं 21% ज्यादा गाड़ियां

Bajaj Auto, M&M November Sales Data : बजाज ऑटो और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नवंबर के महीने में अपनी बिक्री में अच्छी-खासी बढ़ोतरी दर्ज करने की जानकारी दी है.

Bajaj Auto, M&M November Sales Data : बजाज ऑटो और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नवंबर के महीने में अपनी बिक्री में अच्छी-खासी बढ़ोतरी दर्ज करने की जानकारी दी है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Bajaj Auto, M&M November 2023 Sales Data

Bajaj Auto, M&M; Sales Data: बजाज ऑटो और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नवंबर के दौरान घरेलू बिक्री के मोर्चे पर अच्छा प्रदर्शन किया है. (File Photo : Financial Express)

Bajaj Auto, Mahindra and Mahindra Sales Data : देश की प्रमुख टूव्हीलर और थ्रीव्हीलर निर्माता बजाज ऑटो और कार-एसयूवी बनाने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नवंबर के महीने में अपनी बिक्री में अच्छा-खासा उछाल दर्ज करने की जानकारी दी है. दोनों ही कंपनियों के सेल्स वॉल्यूम में आई तेजी में डोमेस्टिक मार्केट में फेस्टिव सीजन के चलते बढ़ी डिमांड का बड़ा योगदान है. बजाज ऑटो ने टूव्हीलर की बिक्री में तो 77 फीसदी की जबरदस्त ग्रोथ हासिल की है. वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल होलसेल बिक्री में नवंबर महीने के दौरान 21 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है.

बजाज ऑटो की कुल बिक्री 31% बढ़ी 

बजाज ऑटो की नवंबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर 31 फीसदी बढ़कर 4,03,003 यूनिट रही. कंपनी ने नवंबर 2022 में 3,06,719 इकाइयों की बिक्री की थी. बजाज ऑटो की तरफ से जारी बयान के मुताबिक पिछले महीने दोपहिया और कॉमर्शियल वाहनों को मिलाकर कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 69 फीसदी बढ़कर 2,57,744 यूनिट हो गई. नवंबर 2022 में यह आंकड़ा 1,52,883 यूनिट का था. हालांकि नवंबर में कंपनी का निर्यात 6 फीसदी घटकर 1,45,259 रह गया, जबकि पिछले साल इसी महीने में 1,53,836 गाड़ियां विदेशी बाजारों में भेजी गई थीं. 

टूव्हीलर्स की घरेलू बिक्री बिक्री में उछाल, निर्यात घटा

Advertisment

बजाज ऑटो के दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री नवंबर में 2,18,597 यूनिट रही, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 77 फीसदी अधिक है. कंपनी ने नवंबर 2022 में 1,23,657 गाड़ियां बेची थीं. हालांकि दोपहिया वाहनों का निर्यात पिछले महीने में सालाना आधार पर 6 फीसदी गिरकर 1,30,451 रह गया. नवंबर 2023 में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 3,49,048 यूनिट रही, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 33 फीसदी अधिक है. कंपनी के मुताबिक नवंबर 2023 में कॉमर्शियल वाहनों की कुल बिक्री 53,955 यूनिट रही. 

Also read : 2024 Kia Sonet फेसलिफ्ट का 14 दिसंबर को होगा डेब्यू, नई कार में मिलेंगे ये फीचर्स

M&M की कुल थोक बिक्री 21% बढ़ी 

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M & M) लिमिटेड की नवंबर में कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़कर 70,576 यूनिट रही. कंपनी ने नवंबर 2022 में 58,303 गाड़ियां सप्लाई की थीं. एम एंड एम की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक उसने पिछले महीने 39,981 यूटिलिटी वेहिकल्स की सप्लाई की, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 32 फीसदी अधिक है. पिछले साल नवंबर में कंपनी ने 30,238 यूटिलिटी वेहिकल्स सप्लाई किए थे. हालांकि नवंबर 2023 में यूटिलिटी वेहिकल्स का एक्सपोर्ट 42 फीसदी घटकर 1,816 यूनिट रह गया. नवंबर 2022 में यह आंकड़ा 3,122 यूनिट था. 

Also read : Mahindra XUV300 फेसलिफ्ट फिर से आई नजर, अगले साल होगी लॉन्च

कुछ पार्ट्स की सप्लाई में चुनौतियां आईं : विजय नाकरा 

एम एंड एम के ऑटोमोटिव डिविजन के प्रेसिडेंट विजय नाकरा (Veejay Nakra) ने कहा कि एसयूवी सेगमेंट में मजबूत डिमांड की वजह से ग्रोथ बनी हुई है...फेस्टिव सीजन अच्छा रहा, लेकिन इस महीने कुछ पार्ट्स की सप्लाई में चुनौतियों का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि कंपनी इन चुनौतियों से निपटने के लिए स्थिति पर नजर रख रही है और उचित कदम भी उठाए जा रहे हैं. कंपनी के मुताबिक नवंबर 2023 में उसके ट्रैक्टर्स की थोक बिक्री 32,074 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने यह आंकड़ा 30,528 का था. एम एंड एम के फार्म इक्विपमेंट सेक्शन के प्रेसिडेंट हेमंत सिक्का के मुताबिक त्यौहारी सीजन में घरेलू बाजार में काफी अच्छी मांग देखी गई, जिसे खरीफ की फसल अच्छी होने की वजह से काफी सपोर्ट मिला. इसके साथ ही धनतेरस और दिवाली के दौरान रिटेल बिक्री भी मजबूत रही. 

Mahindra Mahindra M&M Auto Sales Bajaj Auto