/financial-express-hindi/media/post_banners/TdV9AgJ6tUWUDb6g6tcN.jpg)
CBSE makes changes to the sequence of post-result activities: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई (CBSE) ने बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट के बाद की प्रक्रिया में बदलाव किया है. अब छात्र सबसे पहले अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी प्राप्त कर सकेंगे, उसके बाद ही वे नंबरों के वेरीफिकेशन (verification) या री-चेकिंग यानी री-इवैल्युएशन (re-evaluation) के लिए आवेदन कर पाएंगे.
अब तक कैसा रहा सिस्टम?
CBSE की अभी की प्रक्रिया में छात्र सबसे पहले नंबरों की जांच के लिए आवेदन करते हैं, फिर कॉपी की फोटोकॉपी लेते हैं और अगर लगता है कि जांच में गलती हुई है, तो दोबारा जांच (री-इवैल्युएशन) के लिए आवेदन करते हैं.
नए सिस्टम में क्या होगा?
CBSE की नई प्रणाली के तहत रिजल्ट के बाद छात्रों को इन चरणों से गुजरना होगा:
सबसे पहले मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी प्राप्त करना
फिर अंकों के सत्यापन, पुनर्मूल्यांकन, या दोनों के लिए आवेदन करना
CBSE के नए सिस्टम के तहत छात्रों को री-चेकिंग यानी री-इवैल्यूएशन के लिए आवेदन करने से पहले अपनी कॉपी देखने का मौका मिलेगा. इससे उन्हें यह समझने में आसानी होगी कि कहां-कहां नंबर मिले, कॉपी पर क्या-क्या टिप्पणी की गई और अगर कोई गलती हुई हो तो वह भी साफ नजर आएगी.
CBSE ने बताया कि जब छात्र अपनी मूल्यांकित कॉपी की फोटोकॉपी ले लेंगे, तब वे तय कर सकते हैं कि उन्हें सिर्फ नंबरों की दोबारा गिनती (वेरिफिकेशन) करानी है, जिसमें टोटलिंग या कोई छूटा हुआ जवाब देखा जाता है, या फिर सवालों की दोबारा जांच (री-इवैल्युएशन) करानी है. छात्र चाहें तो दोनों प्रक्रियाओं के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. ये सारे आवेदन फोटोकॉपी मिलने के बाद तय नियमों के अनुसार किए जा सकेंगे. बोर्ड ने यह भी बताया कि कॉपी की फोटोकॉपी पाने, नंबरों की जांच और री-इवैल्युएशन की पूरी प्रक्रिया का ब्यौरा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आने के बाद दिया जाएगा.
कब आएंगे CBSE 10वीं और 12वीं के नतीजे?
CBSE ने अभी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजों की तारीख और समय की पुष्टि नहीं की है. उम्मीद की जा रही है कि दोनों क्लास के रिजल्ट एक ही दिन घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट जारी होने पर छात्र इन वेबसाइट्स पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे:
cbseresults.nic.in
results.cbse.nic.in
Cbse Nic In
digilocker.gov.in
results.gov.in
छात्र UMANG ऐप और SMS के जरिए भी अपने नतीजे देख सकेंगे.
कब हुई थीं परीक्षाएं?
CBSE की 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 1 मार्च 2025 तक हुई थी. 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक चली थी. दोनों परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की गईं.