/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/03/XVdBbxQE2vecVXh1MSkc.jpg)
Post Office SCSS : अभी SCSS में मिल रहा 8.2 फीसदी का ब्याज लॉक करने का अच्छा मौका है. (AI Generated)
SCSS, Post Office Senior Citizens Savings Scheme : रिटायरमेंट के बाद के लिए सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम निवेश के लिए बेस्ट विकल्प है. इस स्कीम में सालाना 8.2 फीसदी का ऊंचा ब्याज मिल रहा है, वहीं यह स्कीम बुढ़ापे में रेगुलर इनकम की सुविधा देती है. अगर आप रिटायरमेंट के बाद इस स्कीम में पैसा जमा करते हैं तो सिंगल अकाउंट पर अधिकतम 1.20 लाख और एक ही घर में 2 अलग अलग अकाउंट पर अधिकतम 2.40 लाख रुपये ब्याज पा सकते हैं. ऐसे में रिटायरमेंट के बाद बैंक एफडी की बजाय आप पोस्ट ऑफिस की सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली स्मॉल सेविंग्स स्कीम सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम में निवेश का फायदा उठा सकते हैं.
हायर इंटरेस्ट लॉक करने का मौका
आरबीआई द्वारा रेपो रेट में लगातार 2 कटौती के बाद ज्यादातर बैंक एफडी पर ब्याज दरों में कटौती कर रहे हैं. ऐसे में अभी SCSS में मिल रहा 8.2 फीसदी का ब्याज लॉक करने का अच्छा मौका है. इस स्कीम की मैच्योरिटी 5 साल की है, जबकि स्कीम पूरा होने के पहले आवेदन देकर इस स्कीम को 3 साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है. भारत में रहने वाले वरिष्ठ नागरिक इस योजना में व्यक्तिगत या संयुक्त रूप से एकमुश्त निवेश कर सकते हैं और टैक्स बेनेफिट के साथ रेगुलर इनकम भी हासिल कर सकते हैं.
Also Read : म्यूचुअल फंड में किस तरह की स्कीम कर रही हैं सुपर परफॉर्म, ये हैं 1 साल में 18 से 27% रिटर्न देने वाले 15 फंड
SCSS : ब्याज का कैलकुलेशन
अधिकतम जमा: 30 लाख रुपये
ब्याज दर: 8.2 फीसदी सालाना
मैच्योरिटी पीरियड: 5 साल
तिमाही ब्याज: 60,150 रुपये
सालाना ब्याज: 2,40,600 रुपये
5 साल में कुल ब्याज: 12,03,000
कुल रिटर्न: 42,03,000 लाख रुपये
अधिक से अधिक कितना कर सकेंगे डिपॉजिट
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में सिंगल अकाउंट के जरिए अधिकतम 30 लाख रुपये निवेश किया जा सकता है. जबकि इस अकाउंट में कम से कम 1000 रुपये जमा करना जरूरी है. अगर एक ही घर में हस्बैंड और वाइफ चाहें तो अलग अलग अकाउंट भी खोल सकते हैं. जिनमें अधिकतम 60 लाख रुपये जमा कर सकते हैं.
स्कीम के लिए योग्यता
- अगर आपकी उम्र 60 साल से अधिक है
- 55-60 साल के उम्र वर्ग के ऐसे रिटायर्ड कर्मचारी, जिन्होंने वॉलंटियरी रिटायरमेंट स्कीम (VRS) को चुना हो
- रिटायर्ड डिफेंस कर्मचारी, जिनकी उम्र न्यूनतम 60 साल हो
- HUF और NRI SCSS में निवेश करने के लिए योग्य नहीं हैं.