/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/06/KKB5Y9A6vAlK5shb1n1J.jpg)
CBSE Digilocker Access Code: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों को डिजिलॉकर अकाउंट एक्टिवेट करने के लिए 6 अंकों वाले एक्सेस कोड की जरूरत होगी. (AI Generated Image / ChatGPT)
CBSE Board Results 2025, Digilocker Access Code : सीबीएसई (CBSE) बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के बोर्ड रिजल्ट डिजिलॉकर (DigiLocker) के जरिए चेक करने और मार्कशीट समेत अन्य डॉक्युमेंट्स को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए एक नया सिस्टम शुरू किया है. सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों को अब अपने डिजिलॉकर अकाउंट एक्टिवेट करने के लिए 6 अंकों वाले एक्सेस कोड (6-digit access code) की जरूरत होगी. यह कदम छात्रों को CBSE Board Results 2025 के बाद फौरन डिजिटल डॉक्युमेंट मुहैयार कराने की सुविधा देने के लिए उठाया गया है. इसका फायदा उठाने के लिए सीबीएसई की नई पहल के बारे में जानना जरूरी है.
CBSE का Digilocker Access Code सिस्टम क्या है
सीबीएसई ने आधिकारिक नोटिस के माध्यम से बताया है कि अब 10वीं और 12वीं के सभी छात्रों के लिए डिजिलॉकर अकाउंट पहले से ही बना दिए जाएंगे. लेकिन इन्हें एक्टिवेट करने के लिए स्कूलों को छह अंकों वाले एक्सेस कोड (6-digit access code) दिए जाएंगे, जो वे हर छात्र को बांटेंगे. यह कोड डिजिलॉकर अकाउंट को एक्टिवेट करने में मदद करेगा और छात्र इसके बाद अपने पढ़ाई-लिखाई से जुड़े डॉक्युमेंट – जैसे मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट वगैरह – ऑनलाइन हासिल कर पाएंगे.
CBSE Digilocker Access Code कहां मिलेगा
यह एक्सेस कोड (Digilocker Access Code) छात्रों को सीधे उनके स्कूलों से मिलेगा. स्कूलों को डिजिलॉकर की वेबसाइट cbse.digitallocker.gov.in पर जाकर अपने आधिकारिक स्कूल लॉगिन के जरिये छात्रों के लिए एक्सेस कोड डाउनलोड करने के निर्देश दिए गए हैं. स्कूलों को ये कोड डाउनलोड करके छात्रों को देने होंगे. इसके साथ ही एक यूजर मैन्युअल भी मिलेगा ताकि छात्र डिजिलॉकर का सही तरीके से इस्तेमाल कर सकें.
CBSE Board Results 2025 : छात्र कैसे देख पाएंगे अपना रिजल्ट
छात्रों को CBSE Board Results 2025 के बाद अपनी डिजिटल मार्कशीट और अन्य डॉक्युमेंट देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
results.digilocker.gov.in पोर्टल पर जाएं.
स्कूल से प्राप्त 6-digit access code की मदद से अपना डिजिलॉकर अकाउंट एक्टिवेट करें.
डॉक्युमेंट़ Issued Documents सेक्शन में मिल जाएंगे.
इस दौरान कोई दिक्कत होने पर छात्र nad-support.digilocker.gov.in पर टिकट जेनरेट कर सकते हैं.
CBSE डिजिलॉकर एक्सेस कोड : स्कूलों को करना होगा डाउनलोड
CBSE डिजिलॉकर एक्सेस कोड को डाउनलोड करने के लिए स्कूलों को डिजिलॉकर पोर्टल पर जाकर इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
cbse.digitallocker.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
‘Login as School’ चुनें और स्कूल क्रेडेंशियल से लॉग इन करें.
‘Download Access Code File’ विकल्प चुनें.
कक्षा 10 या 12 से संबंधित कोड फाइल डाउनलोड करें.
कोड्स और यूजर मैन्युअल छात्रों में बांटें.
CBSE Result 2025 की तारीख अभी घोषित नहीं
कई मीडिया रिपोर्ट्स में CBSE 10वीं और 12वीं के नतीजे पहले 2 मई और फिर 6 मई को घोषित होने की बात कही जा रही थी. लेकिन सीबीएसई ने साफ कर दिया है कि इसके लिए अब तक कोई आधिकारिक तारीख तय नहीं की गई है. रिजल्ट डेट घोषित होते ही छात्र डिजिलॉकर के जरिए अपने डॉक्युमेंट फौरन एक्सेस कर सकेंगे.
CBSE का यह नया Digilocker Code Activation System छात्रों के लिए काफी फायदेमंद है. इसके जरिए बोर्ड एग्जाम रिजल्ट आने के तुरंत बाद छात्र अपने जरूरी एजुकेशनल डॉक्युमेंट्स डिजिटल फॉर्म में सुरक्षित ढंग से हासिल कर पाएंगे. इसके लिए स्कूल से 6 अंकों वाला एक्सेस कोड लेना जरूरी होगा, तभी छात्रों को इस पहल का पूरा फायदा मिलेगा.