/financial-express-hindi/media/media_files/zIjM1dN21AVxDgKrbRUO.jpg)
ICSE 2024 Board एग्जाम रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा. (Representative Image/ Express Photo)
ICSE 10th, ISC 12th Result 2024 Date Time Direct Link :काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 10वीं और 12वीं के नतीजों के लिए तारीख और समय बताई है. रिजल्ट की घोषणा के बाद इस साल सीआईएससीई बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल हुए बच्चे आधिकारिक वेबसाइट cisce.org से रिजल्ट देख सकेंगे. सीआईएससीई ने इस साल 21 फरवरी से 28 मार्च के बीच आईसीएसई क्लास 10 की बोर्ड परीक्षाएं (ICSE Class 10 Board Exam 2024) आयोजित कराई थी वहीं आईएससी क्लास 12 (ISC Class 12 Board Exam 2024)की बोर्ड परीक्षाएं इस साल 12 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच आयोजित की गई. बोर्ड परीक्षा पेन-एंड-पेपर फार्मेट में आयोजित की गई थी.
ICSE Class 10, 12 Results 2024: रिजल्ट डेट और टाइमिंग
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सीआईएससीई (CISCE) कल यानी 6 मई को सुबह 11 बजे 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों का एलान करेगा. रिजल्ट जारी होते ही इस साल फरवरी-अप्रैल में आयोजित बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए बच्चे CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org से अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकेंगे. आईसीएसई बोर्ड की ओर से रिजल्ट की घोषणा के बाद बच्चों को अपने यूआईडी (UID) और इंडेक्स नंबर (Index number) की जांच करनी होगी.
ICSE Class 10, ISC Class 12 के लिए क्या है पासिंग क्राइटेरिया
आईसीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए बच्चों को हर एक सब्जेक्ट में कम से कम 33 फीसदी अंक हासिल करने होंगे. वहीं आईएससी 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए बच्चों को हर एक सब्जेक्ट में कम से कम 40 फीसदी अंक की जरूरत होगी.
पिछले साल, इंडियन सर्टिफिकेट ऑउ सेकेंडरी एजुकेशन एग्जाम (ICSE) यानी 10वीं की परीक्षा (ICSE Result 2023 - Class 10) में 98.94 फीसदी बच्चे सफल हुए थे. वहीं इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जाम यानी 12वीं की परीक्षा (ISC Result 2023-Class 12) में पासिंग परसेंटेज 96.93 फीसदी था, जबकि 2022 में इस स्तर की परीक्षा का पासिंग परसेंटेज 99.38% रहा था.
2023 में 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 29 मार्च के बीच आयोजित की गई थी और नतीजे 14 मई को घोषित किए गए थे. पिछले साल लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बेहतर स्कोर किया था. आईसीएसई क्लास 10 की परीक्षा में लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 99.21 फीसदी और लड़कों का 98.71 फीसदी था. कुल 237,631 बच्चे आईसीएसई क्लास 10 परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 128,131 लड़के थे और 109,500 बच्चियां थीं. इसी तरह, आईएससी क्लास 12 परीक्षा में, लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 98.01 फीसदी और लड़कों का 95.96 फीसदी था. कुल 98,505 बच्चे इस परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें 51,781 लड़के और 46,724 लड़कियां थीं.
इस साल करीब 2.5 लाख बच्चे 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस बार 12वीं की परीक्षा के लिए लगभग 80,000 बच्चे पंजीकृत हैं. सीआईएससीई बोर्ड ने परीक्षा की तारीखें 7 दिसंबर, 2023 को जारी की थीं.