/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/05/zFMKhMpmoBnpCW0u33Lc.jpg)
CISF में कांस्टेबल और ट्रेड्समैन की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. Photograph: (File Photo : PTI)
CISF Constable Recruitment 2025 : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में कांस्टेबल यानी सिपाही और ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस यानी आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर 3 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1,161 खाली पदों को भरा जाएगा.
कौन कर सकता है आवेदन?
CISF सिपाही भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना अनिवार्य है.
ऐसे पूरी करें एप्लीकेशन प्रॉसेस
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: cisfrectt.cisf.gov.in
लॉगिन टैब पर क्लिक करें: होमपेज पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें.
आवेदन फॉर्म भरें: आवश्यक जानकारी दर्ज करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
फॉर्म सबमिट करें: आवेदन जमा करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट लें.
कई चरणों में होगा सेलेक्शन
CISF भर्ती 2025 की सेलेक्शन प्रॉसेस यानी चयन प्रक्रिया में कई चरण शामिल होंगे. इनमें फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), दस्तावेज़ों का वेरिफिकेशन, ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा और मेडिकल परीक्षा शामिल हैं. इन परीक्षाओं की तारीखों का एलान बाद में किया जाएगा.
फाइनल मेरिट लिस्ट
लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट (Final Merit List) तैयार की जाएगी. हालांकि उम्मीदवारों के लिए PET, PST, डॉक्यूमेंटेशन, ट्रेड टेस्ट और मेडिकल परीक्षा पास करना अनिवार्य होगा. सभी एलिजिबिलिटी कंडीशन्स को पूरा करने वाले उम्मीदवारों का फाइनल सेलेक्शन किया जाएगा.
CISF भर्ती 2025 के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
आवेदन शुरू : आज से
आवेदन की अंतिम तारीख : 3 अप्रैल 2025
कुल रिक्तियां : 1,161
आधिकारिक वेबसाइट : cisfrectt.cisf.gov.in