scorecardresearch

CBSE Class 10th Result OUT LIVE Updates: सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी, 93.66% बच्चे पास, इन लिंक Results.Digilocker.gov.in, cbseresults.nic.in, UMANG app से करें चेक

Digilocker, CBSE Class 10th Result 2025 Direct Link at cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in LIVE Updates: सीबीएसई ने 12वीं के बाद 10वीं के नतीजे भी किए जारी

Digilocker, CBSE Class 10th Result 2025 Direct Link at cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in LIVE Updates: सीबीएसई ने 12वीं के बाद 10वीं के नतीजे भी किए जारी

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
CBSE Class 10th Result 2025 Direct Link at cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in

CBSE ने 12वीं के बाद अब 10वीं के भी रिजल्ट किए जारी. (Express photo)

CBSE Class 10th Result 2025 Direct Link at cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in LIVE Updates: सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं के बाद अब 10वीं क्लास के नतीजे भी जारी किए. अब बच्चे डिजिलॉकर और बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - results.digilocker.gov.in, results.cbse.nic.in, cbse.gov.in, cbseresults.nic.in से अपनी मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. बच्चों के रिजल्ट UMANG ऐप पर उपलब्ध हैं.

रिजल्ट देखने के लिए चाहिए होंगे ये डिटेल

12वीं के नतीजे देखने के लिए बच्चों से बोर्ड परीक्षा रोल नंबर और मदर नेम पूछा जा रहा है. अगर ऐसा ही हुआ तो 10वीं के बच्चे भी इन डिटेल की मदद से अपनी मार्कशीट चेक कर सकेंगे. नतीजे आने के बाद 2025 की सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र एडमिट कार्ड पर दिए गए रोल नंबर, जन्म तिथि और स्कूल नंबर जैसे क्रेडेंशियल का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट से अपने स्कोरकार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा, छात्र उमंग मोबाइल ऐप, डिजिलॉकर और IVRS सिस्टम के जरिए भी अपने बोर्ड परीक्षा के नतीजे देख सकेंगे.

Advertisment

Also read : CBSE Class 10th, 12th Result OUT Live : सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, 10वीं का कुछ ही देर में, डायरेक्ट लिंक डायरेक्ट लिंक results.digilocker.gov.in और results.cbse.nic.in से करें चेक

कब हुई 10वीं की परीक्षाएं, कितनों को रिजल्ट का है इंतजार

सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च, 2025 के बीच पेन-एंड-पेपर फॉर्मेट में आयोजित की गई थीं. इस साल, 24.12 लाख सीबीएसई कक्षा 10 के छात्रों ने 84 विषयों में परीक्षा दी.

पिछले साल कैसा रहा रिजल्ट

पिछले साल, सीबीएसई ने 13 मई को कक्षा 10 के परिणाम घोषित किए थे. सीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की गई थीं. 2023 में, परिणाम 12 मई को जारी किए जाएंगे. 2024 में, कुल 2,238,827 छात्रों ने 2024 सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा दी, कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 93.60 प्रतिशत था, जो 2023 से 0.48 प्रतिशत अधिक है. 47,000 से अधिक छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, जबकि 2 लाख से अधिक छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए. पिछले साल सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 20.9 लाख छात्रों ने उत्तीर्णता हासिल की थी, जिसमें लड़कियों ने 94.75 प्रतिशत उत्तीर्ण दर के साथ लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था.

  • May 13, 2025 14:01 IST

    CBSE Class 10th Result OUT 2025 Live : 10वीं में भी बच्चियों का दबदबा

    सीबीएसई 10वीं परीक्षा 2025 में लिंग के आधार पर परिणाम देखें तो लड़कियों और ट्रांसजेंडर छात्रों का पासिंग परसेंटेज 95% रहा, जबकि लड़कों का पासिंग परसेंटेज 92.63% रहा. यानी लड़कियों और ट्रांसजेंडर छात्रों ने लड़कों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया.



  • May 13, 2025 14:00 IST

    CBSE Class 10th Result OUT 2025 Live : JNV, KV जैसे संस्थानों के कैसे रहे नतीजे

    सीबीएसई 10वीं परीक्षा 2025 में संस्था-वार परिणाम इस प्रकार रहे:

    जवाहर नवोदय विद्यालय (JNVs) ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया, जहां 99.49% छात्र पास हुए.

    केंद्रीय विद्यालय (KVs) का पासिंग परसेंटेज 99.45% रहा.

    निजी (इंडिपेंडेंट) स्कूलों का प्रदर्शन भी अच्छा रहा, जिनका पासिंग परसेंटेज 94.17% रहा.

    सेंट्रल तिब्बतन स्कूल्स (STSS) का परिणाम 91.53% रहा.

    सरकारी स्कूलों का पासिंग परसेंटेज 89.26% रहा.

    सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों (गवर्नमेंट-एडेड) का परिणाम सबसे कम, 83.94% रहा.



  • May 13, 2025 13:58 IST

    CBSE Class 10th Result OUT 2025 Live : कितने स्कूलों ने किया पार्टिसिपेट

    सीबीएसई 10वीं की परीक्षा 2025 में कुल 26,675 स्कूलों ने हिस्सा लिया. परीक्षाएं 7,837 केंद्रों पर आयोजित की गईं. पिछले साल 25,724 स्कूलों ने भाग लिया था और परीक्षा 7,603 केंद्रों पर हुई थी.



  • May 13, 2025 13:57 IST

    CBSE Class 10th Result OUT 2025 Live : 10वीं की बोर्ड परीक्षा में तिरुवनंतपुरम और विजयवाड़ा टॉप पर

    रीजन के हिसाब से नतीजों की बात करें तो तिरुवनंतपुरम और विजयवाड़ा सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले रीजन रहे. इन दोनों रीजन में पासिंग परसेंटेज 99.79% रहा.



  • May 13, 2025 13:55 IST

    CBSE Class 10th Result OUT 2025 Live : 10वीं में 22.21 लाख से ज्यादा बच्चे पास

    2025 की सीबीएसई 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 23,85,079 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 23,71,939 बच्चे परीक्षा में बैठे और इनमें 22,21,636 सफल हुए हैं. इस साल कुल पासिंग परसेंटेज 93.66% रहा.



  • May 13, 2025 13:50 IST

    CBSE Class 10th Result OUT 2025 Live : 10वीं के नतीजों में मामूली सुधार, 93.66% बच्चे पास

    इस साल 10वीं के नतीजों में मामूली सुधार हुआ है. पिछले साल 93.60% बच्चे सफल रहे थे जबकि इस साल 93.66 फीसदी बच्चे पास हुए हैं.



  • May 13, 2025 13:48 IST

    CBSE Class 10th Result 2025 Direct Link Live Updates: 10वीं की नतीजे भी जारी

    सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं के नतीजों का भी ऐलान कर दिया है.



  • May 13, 2025 13:05 IST

    CBSE Class 10th Result 2025 Direct Link Live Updates: UMANG ऐप से CBSE 10वीं का रिजल्ट 2025 कैसे देखें

    सबसे पहले UMANG ऐप डाउनलोड करें (मोबाइल में).

    ऐप खोलकर अपना अकाउंट बनाएं और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें.

    होमपेज पर “CBSE Class 10 Result 2025” वाला लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें.

    अब अपना रोल नंबर और बाकी जरूरी जानकारी डालें और सबमिट करें.

    आपका रिज़ल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा — आप चाहें तो इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.



  • May 13, 2025 12:42 IST

    CBSE Class 10th Result 2025 Direct Link Live Updates: कैसे चेक करें रिजल्ट

    • सबसे पहले cbseresults.nic.in वेबसाइट पर जाएं.
    • वहां होमपेज पर "कक्षा 10 का रिज़ल्ट" लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
    • अब अपनी रजिस्ट्रेशन संख्या और जन्मतिथि डालकर लॉगिन करें.
    • आपका रिज़ल्ट स्क्रीन पर दिखेगा.
    • इसे डाउनलोड करके सेव कर लें, ताकि आगे काम आ सके.



Cbse