/financial-express-hindi/media/media_files/ogQpZeosnXmH8xubW6O3.jpg)
CUET PG 2024 परीक्षा में शामिल होने के लिए जिन उम्मीदवारों ने अप्लाई किया है वे सीयूईटीपीजी की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in से अपना एग्जाम सिटी स्लिप चेक कर सकते हैं.
CUET PG 2024 Exam City Slip Out: सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पीजी प्रोग्राम में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली CUET PG 2024 परीक्षा 11 मार्च से 15 मार्च के बीच होनी है. ये परीक्षा आयोजित करा रही एजेंसी NTA ने एग्जाम सिटी जारी कर दी है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब चेक कर सकते हैं कि उनका एंग्जाम सेंटर किस शहर में पड़ रहा है.
एनटीए की ओर से सोमवार को जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि देश के सेंट्रल यूनिवर्सिटी और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के पीजी कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली CUET PG 2024 परीक्षा की जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को सौंपी गई है. सीयूईटी पीजी परीक्षा इस साल 11 मार्च से 15 मार्च के बीच होनी है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए जिन उम्मीदवारों ने अप्लाई किया है उन्हें एग्जाम सिटी के अलाटमेंट की सूचना देने वाली स्लिप सीयूईटी पीजी की आधाकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर उपलब्ध करा दी गई है.
उम्मीदवार एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड के इस्तेमाल से अब अपना एग्जाम सिटी चेक कर सकते हैं. एनटीए ने साफ-साफ शब्दों में कहा है कि एग्जाम सिटी स्लिप सेंटर पर प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड नहीं बल्कि ये सिर्फ अलॉट हुए एग्जाम सिटी की एडवांस में दी गई सूचना है. ये उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए बताई जा रही है. एडमिट कार्ड जारी होने को लेकर एनटीए ने कहा कि जल्द ही जारी की जाएगी.
Download CUET PG 2024 Exam City Slip: ऐसे करें सिटी स्लिप डाउनलोड
एनटीए की ओर से CUET PG 2024 परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी कर दी गई है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इन स्टेप्स की मदद से अपना एग्जाम सिटी चेक कर सकते हैं.
1. सबसे पहले CUET PG की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं.
2. अब 'साइन इन' विकल्प पर क्लिक करें.
3. अपना एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी कोड के रूप में स्क्रीन पर नजर आ रहे कैप्चा कोड को भरकर साइन-इन करें.
4. उसके बाद स्क्रीन पर नजर आ रहे “Advanced information for allotment of exam centre city” विकल्प पर क्लिक करें.
5. ऐसा करते ही स्क्रीन पर सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए सिटी स्लिप दिखाई देगी.
6. भविष्य में इस्तेमाल के लिए सिटी स्लिप डाउनलोड या सेव कर ले. आप चाहें तो प्रिंट भी निकलवा सकते हैं.