scorecardresearch

IND vs PAK: भारत-पाक के हाईवोल्टेज मैच का क्रेज, करीब 2 करोड़ रुपये तक पहुंची टिकट की कीमत!

इस साल जून में T20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और यूएसए के मैदानों पर खेला जाना है. इस टूर्नामेंट में भारत-पाक मैच के लिए टिकटों की कीमतें आसमान छू रही हैं. एक रिपोर्ट में भारत पाक मैच के टिकट की कीमत करीब 2 करोड़ तक बताई गई है.

इस साल जून में T20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और यूएसए के मैदानों पर खेला जाना है. इस टूर्नामेंट में भारत-पाक मैच के लिए टिकटों की कीमतें आसमान छू रही हैं. एक रिपोर्ट में भारत पाक मैच के टिकट की कीमत करीब 2 करोड़ तक बताई गई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
IND-PAK Match

भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर यूएसए यानी अमेरिका में भी काफी क्रेज है. (Image: X/@ICC)

भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर काफी क्रेज है. टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट (T20 World Cup Tournament) में दोनों देशों के बीच जून में होने वाले मैच के टिकटों की कीमतें आसमान छू रही हैं. यूएसए टूडे की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सेकेंडरी मार्केट में भारत-पाक मैच के टिकटों की कीमतें लगभग 2 करोड़ रुपये तक पहुंच गईं है. बता दें कि न्यूयॉर्क में 9 जून 2024 को भारत-पाक मुकाबला होना है. आइए जानते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारत-पाक मैच से जुड़े रिपोर्ट के बार में.

आसमान छू रही हैं भारत-पाक मैच के टिकट की कीमतें

आधिकारिक सेल में जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप टूर्मामेंट के मैचों के लिए टिकटों की कीमत 6 डॉलर यानी 498 रुपये है. वहीं भारत-पाक मैच के लिए प्रीमियम सीटों की कीमतें बिना टैक्स के 400 डॉलर यानी 33,170 रुपये है. हालांकि, स्टबहब और सीटगीक जैसे रिसेल प्लेटफार्मों पर इस टूर्नामेंट के मैचों के लिए टिकटों की कीमतें काफी ज्यादा हैं.

Advertisment

यूएसए रिपोर्ट में बताया गया है कि आधिकारिक सेल में जिस टिकट की कीमत 400 डॉलर है उसी के लिए रीसेल वेबसाइट पर 40,000 डॉलर यानी 33,17,024 रुपये से अधिक खर्च करने पड़ रहे हैं, इसमें अगर हर एक टिकट पर प्लेटफॉर्म फीस करीब 10,000 डॉलर यानी 8,29,256 रुपये जोड़ दिया जाए तो इन टिकट की कुल कीमत 50,000 डॉलर यानी 41,46,280 रुपये तक पहुंच जाती है. यूएसए टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक इसी शुक्रवार को स्टबहब (StubHub) पर भारत-पाक मैच के लिए सबसे सस्ती टिकट 1,259 डॉलर यानी 1,04,404 रुपये में बेचा गया था. वहीं एक अन्य प्लेटफार्म सीटगीक (SeatGeek) पर भारत-पाक मैच के लिए सबसे अधिक कीमत वाले टिकट को 175,000 डॉलर यानी 1,45,11,980 रुपये में बेची जा रही है. इसमें भी अगर 50,000 डॉलर प्लेटफार्म चार्ज जोड़ दिया जाए तो इस टिकट की कीमत 225,000 डॉलर यानी 1,86,58,260 तक पहुंच जाती है.

रिपोर्ट में बताया गया कि सीटगीक पर शुक्रवार को टी20 वर्ल्ड कप मैच के लिए सबसे कम कीमत वाला टिकट बिना टैक्स या प्लेटफार्म चार्ज  के 1,166 डॉलर यानी 96,691 रुपये में बेची गई. अमेरिका में पिछले साल हुए वर्ल्ड सीरीज के टिकटों की कीमतों से तुलना करें तो वर्ल्ड सीरीज टिकट की औसतन कीमत लगभग 1,100 डॉलर यानी 91,218 रुपये थी. पिछले साल खेले गए नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन एनबीए फाइनल (NBA finals) के लिए कोर्टसाइड की सीटों के लिए टिकट की कीमतें 24,000 डॉलर यानी 19,90,214 रुपये थी. यहां आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) अमेरिका में एक पेशेवर बास्केटबॉल लीग है. वहीं सुपर बाउल 58  (Super Bowl LVIII) के टिकट की औसत कीमत सेकेंडरी बाजार में लगभग 9,000 डॉलर यानी 7,46,330 रुपये थी. सुपर बाउल LVIII एक अमेरिकी फुटबॉल खेल है.

टूर्नामेंट के जिन मुकाबलों में भारत खेलेगा उसके लिए रिसेल प्लेटफार्म पर उंची कीमतों पर टिकटें बिक रही हैं. हालांकि भारत-पाक मैच की टिकटें इससे भी कहीं ज्यादा कीमतों पर रीसेल की जा रही हैं. आईसीसी के मुताबिक इस टूर्नामेंट में भारत-पाक मैच की डिमांड सबसे अधिक है. रिपोर्ट में बताया गया है कि पब्लिक टिकट बैलट के दौरान भारत-पाक मैच के लिए 200 गुना से अधिक टिकटें ओवरसब्सक्राइब हुईं हैं.

Also Read : Modi Ka Parivaar: 'मोदी का परिवार', शाह-नड्डा समेत BJP नेताओं का नया परिचय, क्या लालू ने की राहुल गांधी जैसी गलती?

यहां देखें टी20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल

आईसीसी की ओर से जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए शेड्यूल नए साल की शुरूआत में जारी किया गया था. शेड्यूल के मुताबिक इस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 55 मैच खेले जाने हैं. ये सभी मुकाबले वेस्टइंडीज और यूएसए के कुल 9 मैदानों पर खेले जाएंगे. इस बार टूर्मामेंट में 20 टीमें आमने-सामने होंगी. इन टीमों को 4 ग्रुप में रखा गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान आयरलैंड कनाडा, यूएसए, ग्रुप बी में इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, नामीबीया, स्कॉटलैं, ओमान, ग्रुप सी में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) और ग्रुप डी में साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश नीदरलैंड और नेपाल की टीम शामिल है. यहां टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में खेले जाने वाले सभी मैचों का शेड्यूल देखिए.

1. शनिवार, 1 जून- यूएसए बनाम कनाडा, डलास
2. रविवार, 2 जून- वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी, गुयाना
3. रविवार, 2 जून- नामीबिया बनाम ओमान, बारबाडोस
4. सोमवार, 3 जून- श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
5. सोमवार, 3 जून- अफगानिस्तान बनाम युगांडा, गुयाना
6. मंगलवार, 4 जून- इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
7. मंगलवार, 4 जून- नीदरलैंड्स बनाम नेपाल, डलास
8. बुधवार, 5 जून- भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9. बुधवार, 5 जून- पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा, गुयाना
10. बुधवार, 5 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, बारबाडोस
11. गुरुवार, 6 जून- यूएसए बनाम पाकिस्तान, डलास
12. गुरुवार, 6 जून- नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
13. शुक्रवार, 7 जून- कनाडा बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
14. शुक्रवार, 7 जून- न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, गुयाना
15. शुक्रवार, 7 जून- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, डलास
16. शनिवार, 8 जून- नीदरलैंड्स बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
17. शनिवार, 8 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस
18. शनिवार, 8 जून- वेस्टइंडीज बनाम युगांडा, गुयाना
19. रविवार, 9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
20. रविवार, 9 जून- ओमान बनाम स्कॉटलैंड, एंटीगा
21. सोमवार, 10 जून- साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, न्यूयॉर्क
22. मंगलवार, 11 जून- पाकिस्तान बनाम कनाडा, न्यूयॉर्क
23. मंगलवार, 11 जून- श्रीलंका बनाम नेपाल, फ्लोरिडा
24. मंगलवार, 11 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, एंटीगा
25. बुधवार, 12 जून- यूएसए बनाम भारत, न्यूयॉर्क
26. बुधवार, 12 जून- वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, त्रिनिदाद
27. गुरुवार, 13 जून- इंग्लैंड बनाम ओमान, एंटीगा
28. गुरुवार, 13 जून- बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स, सेंट विंसेंट
29. गुरुवार, 13 जून- अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
30. शुक्रवार, 14 जून- यूएसए बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
31. शुक्रवार, 14 जून- साउथ अफ्रीका बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
32. शुक्रवार, 14 जून- न्यूजीलैंड बनाम युगांडा, त्रिनिदाद
33. शनिवार, 15 जून- भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा

Also Read : House Renovation Loan: घर रिपेयर कराने के लिए चाहिए फंड? इन विकल्पों के जरिए कर सकते हैं इंतजाम


34. शनिवार, 15 जून- नामीबिया बनाम इंग्लैंड, एंटीगा
35. शनिवार, 15 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड, सेंट लूसिया
36. रविवार, 16 जून- पाकिस्तान बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
37. रविवार, 16 जून- बांग्लादेश बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
38. रविवार, 16 जून- श्रीलंका बनाम नीदरलैंड्स, सेंट लूसिया
39. सोमवार, 17 जून- न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
40. सोमवार, 17 जून- वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, सेंट लूसिया
41. बुधवार, 19 जून- ए2 बनाम डी1, एंटीगा
42. बुधवार, 19 जून- बी1 बनाम सी2, सेंट लूसिया
43. गुरुवार, 20 जून- सी1 बनाम ए1, बारबाडोस
44. गुरुवार, 20 जून- बी2 बनाम डी2, एंटीगा
45. शुक्रवार, 21 जून- बी1 बनाम डी1, सेंट लूसिया
46. शुक्रवार, 21 जून- ए2 बनाम सी2, बारबाडोस
47. शनिवार, 22 जून- ए1 बनाम डी2, एंटीगा
48. शनिवार, 22 जून- सी1 बनाम बी2, सेंट विंसेंट
49. रविवार, 23 जून- ए2 बनाम बी1, बारबाडोस
50. रविवार, 23 जून- सी2 बनाम डी1, एंटीगा
51. सोमवार, 24 जून- बी2 बनाम ए1, सेंट लूसिया
52. सोमवार, 24 जून- सी1 बनाम डी2, सेंट विंसेंट
53. बुधवार, 26 जून- सेमी 1, गुयाना
54. गुरुवार, 27 जून- सेमी 2, त्रिनिदाद
55. शनिवार, 29 जून- फाइनल, बारबाडोस

Indian Cricket Team