/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/22/LRNDYwBtSTsu6aGwzqlO.jpg)
CUET PG 2025 परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्लाई किए उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट cuetpg.ntaonline.in से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. (Image : NTA Web)
NTA CUET PG admit card 2025 out for all exam dates at cuetpg.ntaonline.in : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 26 मार्च से 1 अप्रैल के बीच होने वाली CUET PG परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी किए. बीएचयू, जेएनयू, डीयू, जामिया समेत देश के तमाम यूनिवर्सिटीज और कालेजों के एमए, एमकॉम, एमएससी जैसे पीजी कोर्स में दाखिले के लिए अप्लाई किए उम्मीदवार एनटीए-सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuetpg.ntaonline.in से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को CUET PG 2025 पोर्टल पर एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि जैसे डिटेल की जरूरत पड़ेगी.
CUET PG 2025 परीक्षा 14 मार्च से शुरू हुई और ये 1 अप्रैल तक चलेगी. NTA ने पहले 13 मार्च से 20 मार्च के बीच होने वाली परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी किए थे. अब बची परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी किए हैं.
Also read : Pension Scheme: देश में कितनी चल रही हैं सरकारी पेंशन स्कीम, आपके लिए कौन सी होगी बेहतर
CUET PG 2025: एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड?
उम्मीदवार CUET PG 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन चरणों का पालन कर सकते हैं.
सबसे पहले सीयूईटी पीजी की आधिकारिक CUET PG वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर लेटेस्ट न्यूज कॉलम में नजर आ रहे CUET PG एडमिट कार्ड 2025 एक्विव लिंक पर क्लिक करें.
एक नई विंडो खुलेगी. यहां लॉगिन करने के लिए CUET PG 2025 एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
ऐसा करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
उसे डाउनलोड और सेव करें. परीक्षा देने के लिए एडमिट कार्ड की एक प्रति प्रिंट करवा लें.
भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपलब्ध करा सकें उसके लिए एडमिट कार्ड की प्रति को अपने पास सुरक्षित रखें.
इन बातों की भी रखें ध्यान
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद, उस पर अपनी पर्सनल डिटेल, परीक्षा केंद्र और परीक्षा समय सहित विवरणों की सावधानीपूर्वक समीक्षा करनी चाहिए.
उम्मीदवार का नाम, फोटो और हस्ताक्षर
रोल नंबर और आवेदन संख्या
लिंग
परीक्षा केंद्र का नाम, कोड और विस्तृत पता
परीक्षा का माध्यम
परीक्षा की अवधि
परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग का समय
परीक्षा विषय और कोड
यदि कोई विसंगतियां पाई जाती हैं या यदि कोई उम्मीदवार CUET PG 2025 हॉल टिकट डाउनलोड करने में असमर्थ है , तो उन्हें निर्धारित परीक्षा तारीख से पहले तत्काल सहायता के लिए NTA हेल्पलाइन से संपर्क करना चाहिए.
CUET PG 2025 में नया क्या है?
CUET PG 2025 के लिए, NTA ने कई बदलाव किए हैं, जिसमें एप्लीकेशन फीस में बढ़ोतरी, नए परीक्षा केंद्रों को जोड़ना और परीक्षा शहर के विकल्पों की संख्या में बढ़ाना शामिल है. 2025 के बाद से, उम्मीदवारों के पास पंजीकरण के दौरान चार पसंदीदा परीक्षा शहरों का चयन करने का विकल्प होगा. इसके अलावा सभी विषयों के लिए परीक्षा की अवधि कम कर दी गई है. पहले, परीक्षार्थियों के पास 75 सवालों को हल करने के लिए 105 मिनट थे, लेकिन अब, CUET PG 2025 परीक्षा 90 मिनट में आयोजित की जाएगी.