/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/09/g3rdD10S6vc51yFFPo5I.jpg)
CUET PG 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. (Image: NTA Web)
CUET PG 2025 Admit Card released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 13, 15, 16, 18 और 19 मार्च 2025 को आयोजित की जाने वाली सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दी है. अब CUET PG 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि की जरूर होगी. यहां एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स बताए गए हैं.
CUET PG 2025 Admit Card : एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड
उम्मीदवार अपनी एडमिट कार्ड संबंधित वेबसाइट से अपने आवेदन पत्र संख्या और जन्मतिथि का उपयोग करके डाउनलोड कर सकते हैं.
सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाएं.
अब स्क्रीन पर नजर आ रहे लेटेस्ट न्यूज रो में CUET (PG) - 2025 : Click Here to Download Admit Card एक्विव लिंक पर करें. एक नया पेज खुलेगा.
अब मांगी गई डिटेल जैसे एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि के साथ कैप्चा कोड भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
ऐसा करते हीं आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड नजर आएगा. उसे सेव या डाउनलोड कर लें.
परीक्षा में शामिल होने के लिए और भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपलब्ध करा सकें उसके लिए एडमिट कार्ड की प्रति प्रिंट करवा लें.
एडमिट कार्ड सिर्फ 13, 15, 16, 18 और 19 मार्च 2025 को होने वाली परीक्षा के लिए उपलब्ध है. एनटीए की ओर से उम्मीदवारों को सलाह है कि एडमिट कार्ड पर अपनी फोटो, हस्ताक्षर और बार कोड चेक करें. अगर फोटो, हस्ताक्षर और बार कोड में से कोई भी गायब है, तो फिर से उसे डाउनलोड करें क्योंकि फोटो, हस्ताक्षर और बार कोड के बिना आपका एडमिट कार्ड अमान्य होगा.
एनटीए ने 8 मार्च को जारी नोटिफिकेशन के जरिए कहा कि जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 13 से 20 मार्च 2025 के बीच तय है, उनके एडमिट कार्ड एनटीए-सीयूईटी पीजी की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG/पर उपलब्ध हैं.
इस बार देशभर की कई यूनिवर्सिटी और कालेजों के पीजी कोर्स में दाखिले के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी परीक्षा (CUET PG 2025 Exam) 13 मार्च से 1 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की जा रही है. परीक्षा 43 पालियों में आयोजित की जानी है. हर पाली की अवधि 90 मिनट होगी.
एनटीए ने कहा है कि 20 मार्च 2025 के बाद होने वाली परीक्षाओं के एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे. CUET PG परीक्षा के लिए एडवांस एग्जाम सिटी स्लिप 6 मार्च 2025 को ही NTA की वेबसाइट www.nta.ac.in और exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर अपलोड की जा चुकी थी.
CUET PG 2025 परीक्षा के लिए कितने मिले आवेदन
यह एंट्रेंस टेस्ट विभिन्न विश्वविद्यालयों के 157 सब्जेक्ट में दाखिले के लिए आयोजित की जानी है. CUET PG 2025 परीक्षा के लिए इस बार 4,12,024 आवेदन मिले हैंं. पिछले साल की तरह इस बार भी उम्मीदवारों को अर्धकतम चार टेस्ट पेपर का चयन करने का विकल्प दिया गया था.
इन बातों का भी रखें ध्यान
उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ने की सलाह दी जाती है.
एनटीए के मुताबिक एडमिट कार्ड अस्थायी रूप से उम्मीदवारों को जारी किया जाता है, जो पात्रता शर्तों की पूर्ति के अधीन है.
उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए अपने एडमिट कार्ड की एक प्रति अच्छी स्थिति में सुरक्षित रखने की सलाह दी जाती है.
एडमिट कार्ड डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा.
उम्मीदवार को एडमिट कार्ड को क्षतिग्रस्त नहीं करना चाहिए या उसमें किए गए किसी भी प्रविष्टि को बदलना नहीं चाहिए.
एडमिट कार्ड मिलने से यह नहीं माना जाएगा कि उम्मीदवार सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करता है। उम्मीदवार की पात्रता को बाद में और भी जांचा जाएगा.
उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए नियमित रूप से NTA की वेबसाइट nta.ac.in और exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर विजिट करें. अगर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई कठिनाई हो या एडमिट कार्ड में दिए गए विवरणों में कोई असहमति हो, तो उम्मीदवार NTA हेल्प डेस्क से 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या NTA को helpdeskcuetpg@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं."