scorecardresearch

Internship: 10वीं, 12वीं, ITI, पॉलिटेक्निक और बैचलर पास के लिए इंटर्नशिप का मौका, हर महीने मिलेंगे 5000 रु, आवेदन के लिए बचे हैं 5 दिन से कम वक्त

PM Internship Scheme के दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है. योग्यता रखने वाले 21 से 24 साल के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. स्कीम के तहत दूसरे फेज में करीब 1 लाख 19 हजार इंटर्नशिप के मौके हैं.

PM Internship Scheme के दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है. योग्यता रखने वाले 21 से 24 साल के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. स्कीम के तहत दूसरे फेज में करीब 1 लाख 19 हजार इंटर्नशिप के मौके हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
PM Internship Scheme, PM Internship Scheme benefits, PM Internship Scheme deadline, PM Internship Scheme last date, 5000 monthly allowance, PMIS scheme in Hindi, पीएम इंटर्नशिप योजना, पीएम इंटर्नशिप योजना में आवेदन, पीएमआईएस स्कीम, पीएम इंटर्नशिप योजना की डेडलाइन, पीएम इंटर्नशिप योजना में आवेदन की अंतिम तारीख

Internship के लिए उम्मीदवार पीएम इंटर्नशिप स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. (Image: Freepik)

PM Internship Scheme Registration Deadline: पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए रेजिस्ट्रेशन की डेडलाइन करीब है. अगर आप 10वीं, 12वीं, आईटीआई, पॉलिटेक्निक या बैचलर पास हैं और इसके लिए अभी तक अप्लाई नहीं किया है, तो फटाफट ये काम निपटा लें क्योंकि पीएम इंटर्नशिप रेजिस्ट्रेशन के लिए अब 5 दिन से भी कम समय बचे हैं. योग्य उम्मीदवार इंटर्नशिप के लिए पीएम इंटर्नशिप स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. पंजीकरण की अंतिम तारीख 12 मार्च, 2025 है.

क्या है पीएम इंटर्नशिप योजना?

पीएम इंटर्नशिप स्कीम भारत सरकार की एक पहल है जो देश की विभिन्न सेक्टर की टॉप 500 कंपनियों जैसे रिलायंस, टीसीएस, ओएनजीसी में नौजवानों को इंटर्नशिप का मौका मुहैया कराती है. इस स्कीम से नौजवानों को भारत की प्रमुख कंपनियों के साथ काम करके अनुभव हासिल करने का अवसर मिलता है, जिससे वे अपनी क्षमता में सुधार कर सकते हैं. इस योजना के अंतर्गत इंटर्नशिप करने पर व्यावहारिक अनुभव के अलावा प्रोफेशनल कॉन्टैक्ट बनाने का मौका भी मिलता है. हालांकि इस इंटर्नशिप से रोजगार की गारंटी तो नहीं मिलती, लेकिन रोजगार के मौके हासिल करने की क्षमता में इजाफा जरूर हो सकता है.

पीएम इंटर्नशिप स्कीम के दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है. योग्यता रखने वाले 21 से 24 साल के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. स्कीम के तहत दूसरे फेज में करीब 1 लाख 19 हजार (118,957) इंटर्नशिप के मौके हैं. सबसे अधिक 15785 इंटर्नशिप के मौके तमिलनाडु में, उसके बाद महाराष्ट्र में 15187, गुजरात - 11672 और कर्नाटक 9928 अवसर निकले हैं. पीएम इंटर्नशिप स्कीम के तहत यूपी में 7714, बिहार में 2,308 उम्मीदवारों के लिए इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध हैं. इस स्कीम के तहत चुने गए उम्मीदवारों को देश के प्रमुख प्राइवेट कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा. इंटर्नशिप के दौरान उम्मीदवारों को स्टाइपेंड (वेतन) के रुप में हर महीने ने 5,000 रुपये की मिलेंगे.

Advertisment

पीएम इंटर्नशिप स्कीम की घोषणा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले साल 23 जुलाई को अपने बजट भाषण में की थी और यह 3 अक्टूबर, 2024 से शुरू होगी. कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​ने हाल ही में लोकसभा को बताया कि अब तक इस योजना ने 28,141 उम्मीदवारों को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए हैं। इंटर्नशिप 12 महीने तक चलेगी, जिसमें कम से कम आधा कार्यक्रम व्यावहारिक कार्य अनुभव पर केंद्रित होगा.

कौन कर सकता है अप्लाई?

PM Internship Scheme में एप्लीकेशन भरने के लिए :

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  • उम्र 21-24 वर्ष के बीच होनी चाहिए (आवेदन की अंतिम तारीख तक).
  • उम्मीदवार फुल-टाइम नौकरी या पढ़ाई से जुड़ा नहीं होना चाहिए
  • ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम से जुड़े उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
  • उम्मीदवार के पास 10वीं, 12वीं या इसके समकक्ष, ITI सर्टिफिकेट, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या ग्रेजुएशन की डिग्री (BA, B.Sc, B.Com, BCA, BBA, B.Pharma) होनी चाहिए.

PM इंटर्नशिप स्कीम से जुड़ने के फायदे

  • एकमुश्त सहायता : इंटर्नशिप के दौरान 6,000 रुपये की एक बार की सहायता और बीमा कवर.
  • बीमा कवर: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत बीमा सुरक्षा भी मिलेगी.

किन क्षेत्रों में मिलेंगे इंटर्नशिप के मौके?

उम्मीदवारों को अलग-अलग क्षेत्रों में इंटर्नशिप के अवसर दिए जाएंगे, जैसे:

IT और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं, तेल और गैस, फार्मा, एफएमसीजी, टेलीकॉम, कंस्ट्रक्शन, ऑटोमोबाइल्स, मीडिया, शिक्षा, खेती और संबंधित क्षेत्र, कंसल्टिंग सेवाएं, हेल्थकेयर वगैरह

सेक्टर - अवसर

एग्रीकल्चर (Agriculture and allied) - 1597
ऑटोमोटिव (Automotive) - 11730
एविएशन एंड डिफेंस (Aviation & Defence) - 1811
बैंकि एंड फाइनेंशियल सर्विस (Banking and financial Services) - 18467
सीमेंट एंड बिल्डिंग मैटेरियल (Cement & Building Materials) - 1285
केमिकल इंडस्ट्री (Chemical Industry)- 1790
कंसल्टिंग सर्विस (Consulting Services)  - 94
डॉयवर्सिफाइड कॉन्ग्लोमीरेट्स (Diversified Conglomerates)- 103
फॉस्ट मूविंग कंज्यूमर गूड्स (Fast-Moving Consumer Goods - FMCG)- 3882
जेम एंड ज्वेलरी (Gems & Jewellery)- 574
हेल्थकेयर (Healthcare)- 745
हाउसिंग (Housing)- 626
इंफ्रास्ट्रक्चर एंड कंस्ट्रक्शन (Infrastructure & Construction)- 4563
आईटी एंड सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट (IT and Software Development)- 3292
लेदर एंड प्रोडक्ट (Leather and products)- 5
मैन्युफैक्चरिंग एंड इंडस्ट्रियल (Manufacturing & Industrial)- 7823
मीडिया एंटरटेनमेंट एंड एजुकेशन (Media, Entertainment & Education)- 226
मेटल्स एंड माइनिंग (Metals & Mining)- 8368
ऑयल, गैस एनर्जी (Oil, Gas & Energy)- 28046
फार्मास्युटिकल (Pharmaceutical)- 2232
रिटेल एंड कंज्यूमर डुरेबल्स (Retail & Consumer Durables)- 3228
स्पोर्ट्स (Sports)- 10
टेलीकॉम (Telecom)- 2682
टेक्स्टाइल मैन्युफैक्चरिंग (Textile Manufacturing)- 756
ट्रैवल एंड हॉस्पिटैलिटी (Travel & Hospitality)- 15022

Also read : SBI Clerk Prelims Result 2025: कब आएंगे एसबीआई क्लर्क भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे, कहां देखें लेटेस्ट अपडेट

क्या इंटर्नशिप के दौरान आर्थिक मदद भी मिलेगी?

  • मासिक भत्ता: इंटर्नशिप की पूरी अवधि (12 महीने) के लिए हर इंटर्न को हर महीने 5,000 रुपये का भत्ता मिलेगा:
  • कंपनी द्वारा हर महीने 500 रुपये दिए जाएंगे, जो उपस्थिति और कंपनी की नीतियों पर निर्भर करेगा.
  • 4,500 रुपये सरकार द्वारा सीधे उम्मीदवार के आधार-लिंक्ड बैंक खाते में भेजे जाएंगे.
  • 6,000 रुपये का एकमुश्त अनुदान: इंटर्नशिप शुरू होने के बाद, भारत सरकार एकमुश्त सहायता के रूप में 6,000 रुपये भी देगी.
  • बीमा कवरेज: हर इंटर्न को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा कवर मिलेगा, जिसके लिए प्रीमियम का भुगतान सरकार करेगी. कंपनी द्वारा भी अतिरिक्त बीमा कवर दिया जा सकता है.
  • बीमा कवरेज इंटर्नशिप इंटर्नशिप समाप्त होने के साथ ही बंद हो जाएगा.

हिंदी बेल्ट के किस राज्य में कितने मौके 

यूपी में विभिन्न सेक्टर की प्राइवेट और सरकारी कंपनियों में कुल मिलाकर 7714 इंटर्नशिप के मौके निकले है. हिंदी बेल्ट के राज्यों की बात करें तो उत्तर प्रदेश के बाद हरियाणा में 5646, मध्य प्रदेश में 5229, राजस्थान में 4839, छत्तीसगढ़ में 3399, झारखंड में 2586, बिहार में 2316, दिल्ली में 2048, उत्तराखंड में 1561 और हिमाचल में 1414 अवसर हैं. यहां हिंदी बेल्ट के राज्यों की लिस्ट और इंटर्नशिप ऑफर डिटेल चेक कर सकते हैं.

उत्तरप्रदेश- 7714

हरियाणा - 5646

मध्य प्रदेश - 5229

राजस्थान 4839

छत्तीसगढ़ - 3399

झारखंड - 2586

बिहार - 2316

पंजाब - 2297

दिल्ली - 2048

उत्तराखंड - 1561

हिमाचल - 1414

जम्मू एंड कश्मीर- 533

चंडीगढ़ - 406

Also read: Ladki Bahin Yojana: महिलाओं को मिलेंगे 8वीं और 9वीं किस्त के 3000 रुपये, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर खास तोहफा

किस राज्य में कितने हैं इंटर्नशिप के मौके

लक्ष्यद्वीप- 2
अंडमान एंड निकोबार - 9
मिजोरम 49
लद्दाख 60
मणिपुर - 67
नागालैंड 86
मेघालय - 114
दादरा एंड नगर हवेली एंड दमन एंड दीव 204
सिक्किम 223
अरूणाचल प्रदेश 227
त्रिपुरा 383
चंडीगढ़ - 406
पुंदुचेरी - 409
जम्मू एंड कश्मीर- 533
गोवा - 848
हिमाचल - 1414
उत्तराखंड - 1561
दिल्ली - 2048
पंजाब - 2297
बिहार - 2316
असम - 2516
झारखंड - 2586
केरल - 3251
छत्तीसगढ़ - 3399
ओडिशा - 3449
पश्चिम बंगाल - 4428
आंध्र प्रदेश - 4715
राजस्थान 4839
मध्य प्रदेश - 5229
तेलंगाना - 5357
हरियाणा - 5646
उत्तरप्रदेश 7714
कर्नाटक 9928
गुजरात - 11672
महाराष्ट्र 15187
तमिलनाडु - 15785

Also read : दिल्ली की महिलाएं हर महीने कैसे पा सकेंगी 2500 रुपये, एलिजिबिलिटी, डाक्युमेंट्स समेत हर डिटेल

क्या है आवेदन की अंतिम तारीख

PM Internship वेबसाइट के अनुसार स्कीम के स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 12 मार्च तक खुली रहेगी. यानी 10वीं, 12वीं, आईटीआई, पॉलिटेक्निक और बैचलर पास उम्मीदवार इस तारीख तक अप्लाई कर सकेंगे.

Education Recruitment Best Govt Schemes Job