scorecardresearch

CUET UG 2024 आन्सर-की जारी, इस वेबसाइट से करें डाउनलोड

इस साल 15 मई से 29 मई के बीच आयोजित सीयूईटी यूजी परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG से प्रॉविजनल आन्सर-की डाउनलोड कर सकते हैं.

इस साल 15 मई से 29 मई के बीच आयोजित सीयूईटी यूजी परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG से प्रॉविजनल आन्सर-की डाउनलोड कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
RRB NTPC Answer Key 2025

एनटीए ने CUET UG 2024 परीक्षा के लिए प्रॉविजनल आन्सर-की जारी की. (Image: FE File)

CUET UG 2024 provisional answer keys released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) ने आज यानी रविवार 7 जून को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी (CUET UG 2024) की प्रॉविजनल आन्सर-की जारी की. इस साल 15 मई से 29 मई के बीच आयोजित सीयूईटी यूजी परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG से प्रॉविजनल आन्सर-की चेक कर सकते हैं.

Advertisment

सोशल मीडिया पर एक अन्य पोस्ट में एजेंसी ने बताया कि NTA वेबसाइट चालू है. मौजूदा वक्त में भारी एक्सेस गतिविधि के कारण उम्मीदवारों को OMR शीट, रिस्पॉन्स, ऑपत्ति दर्ज कराने जैसी प्रतिक्रियों के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. एनटीए ने कहा है कि उम्मीदवार धैर्य बनाए रखें. एनटीए की ओर से बताया गया है कि उम्मीदवार जल्द ही प्रॉविजनल आन्सर-की के खिलाफ आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. फिलहाल पोर्टल पर जाकर उम्मीदवार एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि, सिक्योरिटी पिन जैसे जरूरी डिटेल की मदद से अपना OMR शीट और रिस्पॉन्स चेक कर सकते हैं.

CUET UG Answer Key 2024

Also read : NEET UG 2024 Counselling: नीट-यूजी की काउंसलिंग इस तारीख तक टली! 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

9 जुलाई तक प्रॉविजनल आन्सर-की के खिलाफ दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

उम्मीदवारों के पास सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए जारी प्रॉविजनल आन्सर-की के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने मौका दिया गया है. आज यानी 7 जुलाई से 9 जुलाई के बीच आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है. एनटीए की ओर से कहा गया है कि सिर्फ वे शिकायतें मानी जाएंगी जो मंगलवार 9 जुलाई शाम 5 बजे से पहले एनटीए को मिलेंगी. उम्मीदवार इस अवधि  तक प्रॉविजनल आन्सर-की के खिलाफ अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. मंगलवार के बाद कोई चुनौती स्वीकार नहीं की जाएगी.

प्रॉविजनल ऑन्सर-की के खिलाफ मिले सभी आपत्तियों की समीक्षा विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी. उसके बाद फाइनल ऑन्सर की जारी की जाएगी. और इसी आधार पर CUET UG परीक्षा के लिए एनटीए स्कोर जारी की जाएगी. एनटीए की ओस बताया गया है कि प्रॉविजनल ऑन्सर-की के खिलाफ स्वीकार की गई चुनौतियां उन सभी उम्मीदवारों पर लागू होंगी जिन्होंने संबंधित सवाल को हल किया होगा.

CUET UG Provisional Answer Keys 2024: ऐसे दर्ज करें आपत्ति

सबसे पहले एनटीए सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाएं.

अब होम पेज नजर आ रहे सीयूईटी यूजी ऑन्सर की चैलेंज (CUET (UG) ANSWER KEY CHALLENGE) एक्विव लिंक पर क्लिक करें.

अब अपना सीयूईटी यूजी एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी भरकर लॉग-इन करें.

अब प्रॉविजनल ऑन्सर-की के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने के लिए सवाल का चयन करें.

उसके बाद आपत्ति दर्ज कराने का शुल्क जमा करें और सवाल के सही जवाब से जुड़े रिफरेंस को अपलोड करें.

उम्मीदवारों की ओर से मिले सभी आपत्तियों की समीक्षा की जाएगी. उसके बाद फाइनल ऑन्सर की जारी किए जाएंगे.

कितना देना होगा ऑपत्ति चार्ज

इस बार एनटीए ने ऑफलाइन और ऑनलाइन, दोनों माध्यमों में सीयूईटी यूजी की परीक्षाएं आयोजित कराई थी. आज इसके लिए प्रॉविजनल आन्सर की जारी किए गए. इस आन्सर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का चार्ज भी उम्मीदवारों को भरना होगा. हर सवाल के जवाब पर आपत्ति पर उम्मीदवारों को 200 रुपये का भुगतान करना होगा.  

CUET UG Provisional Charges

प्रॉविजनल ऑन्सर-की के खिलाफ उम्मीदवारों की ओर से मिले आपत्तियों की समीक्षा की जाएगी. जिन आपत्तियों को वैलिड पाया जाएगा, उनके आधार पर फाइनल ऑन्सर की तैयार की जाएगी. फाइनल ऑन्सर की के आधार पर नतीजे जारी किए जाएंगे. हर एक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को पांच अंक मिलेंगे और गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लिया जाएगा. साथ ही, जो सवाल अनुत्तरित रह गए हैं या समीक्षा के लिए चिह्नित किए गए हैं, उन्हें शून्य अंक नहीं दिए जाएंगे. अगर किसी सवाल के एक से अधिक विकल्प या सभी विकल्प सही पाए जाते हैं, तो सही सवाल के लिए उम्मीदवारों को 5 अंक दिए जाएंगे. इसके उलट अगर सभी विकल्प गलत हैं या सवाल हटा दिया जाता है, तो सवाल को हल करने वाले उम्मीदवारों को ही पूरे 5 अंक दिए जाएंगे.

NTA CUET UG