scorecardresearch

NEET UG 2024 Counselling: नीट-यूजी की काउंसलिंग इस तारीख तक टली! 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

NEET UG 2024 Counselling: नीट यूजी की काउंसलिंग अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है. यह अपडेट सुप्रीम कोर्ट द्वारा नीट यूजी काउंसलिंग को स्थगित करने से इनकार करने के बाद आया है, जो आज से शुरू होने वाली थी.

NEET UG 2024 Counselling: नीट यूजी की काउंसलिंग अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है. यह अपडेट सुप्रीम कोर्ट द्वारा नीट यूजी काउंसलिंग को स्थगित करने से इनकार करने के बाद आया है, जो आज से शुरू होने वाली थी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
nta, neet, nta neet, neet nta, neet.nta.nic.in 2025, neet nta nic in, neet 2025 answer key release, nta neet 2025, neet.nta.nic, neet ug, nta.nic.in neet, nta. nic. in, neet ug 2025, neet. nta. nic. in, nta neet 2025 answer key

NEET UG 2024 Counselling: शनिवार 6 जुलाई से ऑल-इंडिया कोटा (AIQ) सीट के लिए NEET UG की काउंसलिंग शुरू होने वाली थी. (PTI Photo)

NEET UG 2024 Counselling:नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट यानी नीट यूजी (NEET UG 2024) की काउंसलिंग अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है. शनिवार 6 जुलाई से ऑल-इंडिया कोटा (AIQ) सीट के लिए NEET UG की काउंसलिंग शुरू होने वाली थी. प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह अपडेट सुप्रीम कोर्ट द्वारा NEET UG काउंसलिंग को स्थगित करने से इनकार करने के बाद आया है, जो आज से शुरू होने वाली थी.

इस साल 5 मई को नीट यूजी की परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा के बाद ही पेपर लीक से जुड़े शिकायतें आने लगी थी. एनटीए ने 4 जून को नतीजे जारी किए. पहली बार ऐसा हुआ की परीक्षा में एक सात 67 बच्चों ने 100 में से 10 फीसदी स्कोर किए यानी वे 720 में से 720 अंक हासिल किए. जिसके बाद नीट यूजी परीक्षा का विवाद और तेजी तूल पकड़ने लगा. कई उम्मीदवारों ने नीट मामले में हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक दरवाजे खटखटाए.

Advertisment

इन याचिकाओं में, याचिकाकर्ताओं ने पेपर लीक का आरोप लगाया है, कुछ ने पूरे परीक्षा को रद्द करने और मेडिकल प्रवेश परीक्षा को फिर से कराने की मांग की है, कुछ ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के संचालन की जांच की मांग की है. इन याचिकाओं में नीट यूजी परीक्षा से जुड़े अन्य मुद्दे भी उठाए गए हैं.

8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट होगी सुनवाई

नीट यूजी के प्रश्न पत्र लीक समेत अनियमितताओं के आरोपों के कारण कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए और विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को उठाया. इस संबंध में अदालतों में भी कई मामले दायर किए गए. नीट यूजी परीक्षा मामले पर सोमवार 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच सुनवाई करेगी. इस बेंच में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के अलावा न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा भी मौजूद रहेंगे.

कब शुरू होगी नीट यूजी की काउंसलिंग?

छह जुलाई से नीट की काउंसलिंग शुरू होने की उम्मीद थी, हालांकि ‘मेडिकल काउंसलिंग कमेटी’ ने इसके लिए कोई विस्तृत अधिसूचना और कार्यक्रम साझा नहीं किया था. सूत्रों के हवाले से पीटीआई भाषा ने बताया कि कुछ मेडिकल कॉलेज को अनुमति पत्र जारी करने की प्रक्रिया अभी जारी है और नई सीट जोड़ी जाएंगी. एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि यह प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद काउंसलिंग की तारीख घोषित की जाएगी, ताकि नये कॉलेजों की सीट पर पहले चरण में ही प्रवेश सुनिश्चित किया जा सके. उन्होंने बताया कि काउंसलिंग इस महीने के अंत में शुरू होने की संभावना है.

1 जुलाई NTA ने सभी उम्मीदवारों के लिए जारी किए नया स्कोरकार्ड

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 1563 उम्मीदवारों को मिले ग्रेस मार्क्स हटाए गए और उन्हें दोबारा परीक्षा देने का विकल्प दिया गया. इस साल 23 जून को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित री-टेस्ट में 1563 में से 813 उम्मीदवार उम्मीदवार मौजूद हुए. इस परीक्षा में 750 उम्मीदवार अब्सेंट रहे. एनटीए ने 1 जुलाई को नीट यूजी री-टेस्ट के नतीजे जारी किए. साथ ही 5 मई 2024 को आयोजित नीट यूजी परीक्षा में शामिल करीब 23.33 लाख उम्मीदवारों के रिवाइज्ड रिजल्ट पहली जुलाई को जारी किए गए. यानी सभी 5 मई और 23 जून को आयोजित परीक्षा में शामिल हुए बच्चों के नतीजे नए सिरे से स्कोरकार्ड सामने आए. इसके बाद टॉपर की संख्या 67 से घटकर 61 हो गई है.

Also read : एयरपोर्ट के लाउंज तक मुफ्त एक्सेस के लिए टॉप 10 डेबिट कार्ड, फीचर, बेनिफिट और चार्ज देखकर तय करें आपके लिए क्या है बेहतर

कांग्रेस ने की NEET UG परीक्षा फिर कराने की मांग

केंद्र सरकार ने सर्वोच्च अदालत में हलफनामा दायर कर नीट यूजी परीक्षा रद्द न किए जाने की अपील की है, जिसके लिए कुछ तर्कों और तथ्यों को रखा गया है. वहीं प्रमुख विपक्षी पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) पर किए एक पोस्ट में कहा कि मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि NEET-UG में कोई पेपर लीक नहीं हुआ है. लाखों युवाओं से ये सफेद झूठ बोला जा रहा है. उनके भविष्य को बर्बाद किया जा रहा है.

शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि सिर्फ कुछ जगहों पर अनियमितताएं और चीटिंग हुई हैं. कांग्रेस ने NEET-UG परीक्षा फिर से कराए जाने की मांग की है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में सभी पेपर लीक घोटालों की जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की है.

NEET UG काउंसलिंग कई चरणों में होती है, जिसमें स्ट्रे वैकेंसी राउंड और मॉप-अप राउंड शामिल हैं. मेडिकल प्रवेश परीक्षा में बेहतर स्कोर करने वाले उम्मीदवारों को पहले NEET UG काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा और फीस का भुगतान करना होगा, विकल्पों को भरना और लॉक करना होगा. दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे और सीट आवंटित हुए संस्थान में व्यक्तिगत रूप से रिपोर्ट करनी होगी.

15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के तहत नीट यूजी की काउंसलिंग में सरकारी कॉलेजों, केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों, कर्मचारियों के राज्य बीमा निगम (ESIC) मेडिकल कॉलेजों में बीमित व्यक्तियों (IP कोटा) के बच्चों के लिए आरक्षित सीटें और आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज (AFMC) पुणे में उपलब्ध सीटें शामिल हैं.

विवादों में घिरी नीट-यूजी 2024 परीक्षा को रद्द करने की बढ़ती मांग के बीच, केंद्र और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय में कहा था कि गोपनीयता भंग होने के किसी साक्ष्य के बिना इसे रद्द करने का बेहद प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा क्योंकि इससे लाखों ईमानदार अभ्यर्थियों पर ‘‘गंभीर असर’’ पड़ सकता है. पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने नीट-यूजी 2024 परीक्षा की काउंसलिंग प्रक्रिया को स्थगित करने से इनकार कर दिया था.

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए नीट-यूजी का आयोजन करती है. इस साल पांच मई को यह परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें 571 शहरों के 4,750 परीक्षा केंद्रों पर करीब 23.33 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

Neet Counselling NTA NEET UG