/financial-express-hindi/media/post_banners/kD0B0vfN6aMz6E4HdcMk.jpg)
Source says CUET UG 2024 Results by July 10: बीएचयू, जेएनयू, जामिया जैसे देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के यूजी कोर्स में दाखिले का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. खासकर उन उम्मीदवारों के लिए जो इस साल 15 मई से 29 मई के बीच आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी (CUET UG2024) में शामिल हुए हैं. कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के स्कोरकार्ड जारी किए जाने को लेकर सूत्रों के हवाले प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान द इंडियन एक्सप्रेस ने जानकारी दी कि एनटीए CUET UG 2024 परीक्षा के नतीजे 10 जुलाई तक जारी करेगी. नतीजे आने के बाद परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार एनटीए सीयूईटी यूजी आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG से चेक कर सकेंगे.
CUET-UG स्कोर के आधार पर होगा दाखिला
बीते कुछ सालों से देश के तमाम सेंट्रल और स्टेट यूनिवर्सिटी में संचालित कोर्स में दाखिले के लिए एनटीए द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के जरिए हो रहा है. इस परीक्षा में मिले अंक के आधार पर उम्मीदवारों को प्रवेश का मौका मिलता है. इस बार कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में मिले स्कोर के आधार पर देश के 44 सेंट्रल यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्स में एडमिशन होने हैं. इसके अलावा तमाम स्टेट (State University), डीम्ड (Deemed University), सरकारी और निजी संस्थान के यूजी कोर्स में भी उम्मीदवारों को प्रवेश का अवसर मिलेगा.
30 जून को जारी होना था रिजल्ट
सीयूईटी यूजी परीक्षा की प्रॉविजनल आन्सर-की इस हफ्ते आने की संभावना है. एनटीए ने 23 जून को अपने एक बयान में कहा था. इसके बाद टेस्टिंग एजेंसी को फाइनल रिजल्ट जारी करने में हफ्तेभर से 10 दिन का समय लगेगा. वहीं एनटीए के इनफार्मेशन बुलेटिन के अनुसार सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के नतीजे 30 जून को घोषित की जानी थी.