scorecardresearch

FD Rates: जुलाई में इन बैंकों ने एफडी दर में किए बदलाव, अब मिल रहा है 8.75% तक ब्याज, फुल लिस्ट

अगर आप अपनी सेविंग बैंक एफडी में निवेश कर अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो किस बैंक एफडी पर सबसे अधिक रिटर्न मिल रहा है यहां डिटेल चेक कर सकते हैं

अगर आप अपनी सेविंग बैंक एफडी में निवेश कर अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो किस बैंक एफडी पर सबसे अधिक रिटर्न मिल रहा है यहां डिटेल चेक कर सकते हैं

author-image
FE Hindi Desk
New Update
fixed deposit FD Freepik

किस बैंक के एफडी पर कितना मिल रहा है रिटर्न. (Image: Freepik)

Revised fixed Deposit Rates with effect from July 1: जुलाई में कई बैंकों ने अपने एफडी दर में बदलाव किए. ज्यादातर बैंकों के एफडी पर नई ब्याज दरें पहली तारीख से लागू हैं. विभिन्न अवधि वाले एफडी में अधिकतम 5 करोड़ रूपये तक निवेश कर लाभ उठाए जा सकते हैं. कुछ बैंकों ने तारीख अपडेट कर दिए हैं लेकिन ब्याज दर समान हैं. अगर आप अपनी सेविंग बैंक एफडी में निवेश कर अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो किस बैंक एफडी पर सबसे अधिक रिटर्न मिल रहा है यहां डिटेल चेक कर सकते हैं.

ICICI Bank

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) पहली जुलाई से अपनी एफडी ब्याज दरों में बदलाव किया है. नई दरें 3 करोड़ रुपये तक की एफडी के लिए लागू हैं. बैंक में सीनियर सिटिजन को 15 महीने से 18 महीने की अवधि वाले एफडी पर सबसे अधिक 7.75% ब्याज दर मिल रहा है.

Advertisment

एफडी टेन्योर

सामान्य नागरिकों के लिए दर

सीनियर सिटिजन के लिए दर

7 दिन से 14 दिन

3.00%

3.50%

15 दिन से 29 दिन

3.00%

3.50%

30 दिन से 45 दिन

3.50%

4.00%

46 दिन से 60 दिन

4.25%

4.75%

61 दिन से 90 दिन

4.50%

5.00%

91 दिन से 120 दिन

4.75%

5.25%

121 दिन से 150 दिन

4.75%

5.25%

151 to 184 Days

4.75%

5.25%

185 दिन से 210 दिन

5.75%

6.25%

211 दिन से 240 दिन

5.75%

6.25%

241 दिन से 270 दिन

5.75%

6.25%

271 दिन से 300 दिन

6.00%

6.50%

301 दिन से 330 दिन

6.00%

6.50%

331 दिन से 1 साल तक

6.00%

6.50%

1 साल से 389 दिन तक

6.70%

7.20%

390 दिन से 15 महीने तक

6.70%

7.20%

15 महीने से 18 महीने तक

7.20%

7.75%

18 महीने से 2 साल

7.20%

7.70%

2 साल 1 दिन से 3 साल

7.00%

7.50%

3 साल 1 दिन से 5 साल

7.00%

7.50%

5 साल 1 दिन से 7 साल

6.90%

7.40%

7 साल 1 दिन से 10 साल

6.90%

7.40%

5 साल (टैक्स में छूट का लाभ भी)

7.00%

7.50%

आम लोग यानी 60 साल से कम उम्र के लोग बैंक के 15 महीने से 2 साल के बीच की अवधि वाले एफडी पर सबसे अधिक 7.2% रिटर्न उठा सकते हैं. विभिन्न अवधि वाले पर नई दरें आज यानी 2 जुलाई 2024 से लागू हैं.

Also read : देश की पहली CNG बाइक से BMW इलेक्ट्रिक स्कूटर तक, जुलाई में आने वाले वाहनों की लिस्ट

एक्सिस बैंक

एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने 1 जुलाई से एफडी दर में बदलाव किया है. ये नई दरें 5 करोड़ रुपये तक की एफडी के लिए लागू हैं. सीनियर सिटिजन को बैंक में 5 साल से 10 साल की अवधि वाले एफडी पर अधिकतम 7.75% ब्याज मिल रहा है. आम नागरिकों को 18 तक की अवधि वाले एफडी पर सबसे अधिक 7.2% तक रिटर्न का लाभ मिल रहा है. यहां बैंक एफडी और उस लागू नई दरों की लिस्ट यहां चेक कर सकते हैं.

publive-image
एफडी दर से जुड़े डेटा एक्सिस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है.

Also read : कोटक पर हिंडनबर्ग का चौंकाने वाला दावा, सेबी के नोटिस को बताया 'बकवास'

Punjab and Sindh Bank

पंजाब एंड सिंध बैंक ने भी अपनी एफडी ब्याज दरों में बदलाव किया है. नई दरें 1 जुलाई, 2024 से लागू हैं. इस दर का लाभ उठाने के लिए निवेशक एफडी एकाउंट में अधिक 3 करोड़ रुपये तक रख सकते हैं. बैंक में सीनियर सिटिजन को 666 दिनों की एफडी पर सबसे अधिक 7.80% रिटर्न मिल रहा है.

Revised w.e.f. 01/07/2024 (% p.a.)
MaturityFixed Deposit
Less than Rs.3 Cr
7 - 14 Days2.80(#)
15 - 30 Days2.8
31 - 45 Days3
46 - 90 Days4.25
91 - 120 Days4.25
121-150 Days4.75
151 - 179 Days4.75
180 – 221 Days5.25
222 Days6.30($)
223 – 269 Days5.25
270 – 332 Days5.5
333 Days7.15($)
334-<1 Year5.5
1 Year6.3
>1 Years - 443 Days6
444 Days7.25($)
445 Days - 665 Days6
666 days7.3
667 Days-2 years6
Above 2 years<998 days6.3
999 days6.65
1000 Days < 3 years6.3
3 years - 5 years6
>5 years - 10 years6.25

आम नागरिक बैंक के एफडी पर 7.3% तक ब्याज का लाभ उठा सकते हैं. 7 दिन से 14 दिन की एफडी में तय ब्याज दर का लाभ पाने के लिए निवेशकों को कम से एक लाभ रुपये जमा करने होंगे. वहीं 222 दिन, 333 दिन और 444 दिन की एफडी पर लागू ब्याज दर 30 सितंबर तक ही वैलिड है. बैंक की अधिकारिक वेबसाइट से यह जानकारी दी गई हैं. बता दें कि बैंक समय समय पर ब्याज दर में बदलाव करत रहते हैं.

Also read : PPF पर फिर नहीं बढ़ा ब्याज, तो क्या NPS है बेहतर ऑप्शन? कहां मिलेगा कितना रिटर्न

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक

पहली जुलाई से उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) के एफडी दर में भी बदलाव किया गया है. नई दरें 3 करोड़ रुपये तक की एफडी के लिए लागू हैं. स्मॉल फाइनेंस बैंक में सीनियर सिटिजन को 12 महीने की एफडी पर सबसे अधिक 8.75% तक रिटर्न मिल रहा है.

एफडी का टेन्योरसालाना ब्याज दर (3 करोड़ तक)
7 दिन से 29 दिन तक3.75%
30 दिन से 89 दिन तक4.25%
90 दिन से 179 दिन तक4.75%
6 महीने से 12 महीने तक7.00%
12 महीने यानी एक साल8.25%
12 महीने 1 दिन से 560 दिन यानी 80 हफ्ते तक8.00%
561 दिन से 990 दिन तक7.75%
991 दिन से 60 महीने तक7.20%
60 महीने 1 दिन से 120 महीने तक6.50%
सीनियर सिटिजन को एफडी पर अतिरिक्त ब्याज0.50%

60 साल से कम उम्र के निवेशकों को इस अवधि वाले एफडी पर 8.25% ब्याज मिल रहा है. यहां अपडेटेड इंटरेस्ट रेट लिस्ट चेक कर सकते हैं. बैंक की ओर से कहा गया हैं कि समय-समय पर ब्याज दरें बदलती रहती हैं और लागू ब्याज दरें बैंक द्वारा एफडी अकाउंट खोलने और उसकी अवधि के आधार पर दी जाएंगी.

Also read : टॉप इंफ्रास्ट्रक्चर फंड्स का 5 साल में शानदार रहा रिटर्न, बजट के बाद क्या और मजबूत होगा रुझान

बैंक ऑफ इंडिया

इसके अलावा एक और बैंक है जो पिछले महीने के आखिरी दिन यानी 30 जून, 2024 से अपने एफडी दरों में बदलाव किया है. बैंक ऑफ इंडिया के एफडी पर भी नई दर का लाभ निवेशक उठा सकते हैं. इसमे वे 3 करोड़ रुपये तक जमा कर सकते हैं. बैंक में वरिष्ठ नागरिकों को 666 दिनों की अवधि वाले एफडी पर सबसे अधिक 7.80% ब्याज मिल रहा है वहीं समान अवधि वाले एफडी पर 60 साल के कम उम्र के लोगों को 7.3% तक रिटर्न दिया जा रहा है.

टेन्योरब्याज दर (30.06.2024)
7 days to 14 days3.00
15 days to 30 days3.00
31 days to 45 days3.00
46 days to 90 days4.50
91 days to 179 days4.50
180 days to 210 days5.50
211 days to 269 days5.50
270 days to less than 1 year5.75
1 Year6.80
Above 1 Year to less than 2 Years (except 666 Days)6.80
666 Days7.30
2 Years6.80
Above 2 Years to less than 3 Years6.75
3 Years to less than 5 Years6.50
5 Years to less than 8 Years6.00
8 years & above to 10 Years6.00

बैंक में न्यूनतम 10,000 रुपये के साथ एफडी अकाउंट खुलवा सकते हैं. 

Fixed Deposit Interest Rates