/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/11/2KIY1ujsDqWYLF9ly4n8.jpg)
CUET UG 2025 Admit Card: NTA ने उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जारी किए हैं. Photograph: (NTA Web)
CUET UG 2025 Admit Card released by NTA at cuet.nta.nic.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2025) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. इस महीने 13 से 16 मई तक होने वाली परीक्षाओं के लिए एजेंसी ने आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किए हैं. परीक्षा के लिए उम्मीदवार अब वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी. एडमिट कार्ड में परीक्षा की तारीख, समय, केंद्र का पता और अन्य जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
एनटीए ने CUET UG 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए. यह परीक्षा देश भर के विभिन्न शहरों और भारत के बाहर 13 मई 2025 से 3 जून 2025 तक ऑनलाइन मोड में कराई जाएगी. इससे पहले एनटीए ने 7 मई 2025 को एडवांस एग्जाम सिटी स्लिप के माध्यम से परीक्षा केंद्र शहर और परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी दी थी. आज, 13 मई 2025 से 16 मई 2025 तक तय परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड भी जारी किए गए हैं.
CUET UG 2025: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइटexams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाएं
स्क्रीन पर लेटेस्ट न्यू रो में नजर आ रहे Admit Card for CUET(UG)-2025 Examination is LIVE! एक्विव लिंक पर क्लिक करें. आप चाहें तो नीचे बायीं ओर नजर आ रहे कैंडिडेट सेक्शन में Download Admit Card for CUET(UG)-2025 Examination लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
एक नया पेज खुलेगा. लॉग-इन करने के लिए उपयुक्त जगह पर एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड भरें. इसके बाद कैप्चा कोड सही-सही भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
ऐसा करते हीं स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड नजर आएगा. अब इसे सेव या डाउनलोड कर लें.
परीक्षा देने के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट निकलवा लें.
एनटीए की ओर से सलाह है कि एडमिट कार्ड पर अपना फोटो, हस्ताक्षर और बारकोड जांच लें. अगर फोटो, हस्ताक्षर और बारकोड में से कोई भी गायब है तो फिर एक बार डाउनलोड करें क्योंकि फोटो, हस्ताक्षर और बारकोड के बिना आपका एडमिट कार्ड अमान्य है.
CUET UG 2025: 13 मई से एंट्रेंस टेस्ट
जेएनयू, बीएचयू, जामिया और दिल्ली जैसे देश के प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी और कालेजों के यूजी कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित CUET UG 2025 परीक्षा इस बार 13 मई से शुरू हो रही है. और ये एंट्रेंस टेस्ट देशभर के विभिन्न सेंट्रर्स और विदेशों में बने परीक्षा केंद्रों पर 3 जून तक आयोजित की जाएगी. फिलहाल एजेंसी ने 16 मई तक आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी किए हैं.
CUET UG स्कोर के आधार पर होगा इन संस्थानों में होगा दाखिला
इस परीक्षा में बेहतर स्कोर करने वाले उम्मीदवारों को देश के प्रतिष्ठित सेंट्रल यूनिवर्सिटी जैसे जेएनयू, बीएचयू, जामिया मिल्लिया इस्लामिया के यूजी कोर्स में दाखिले मौका मिलेगा. इसके अलावा कुछ राज्य स्तरीय यूनिवर्सिटी और कालेजों के यूजी प्रोग्राम में भी सीयूईटी स्कोर के आधार पर एडमिशन मिल सकेगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा पिछले कुछ सालों से CUET UG परीक्षा आयोजित कराई जा रही है.
इन बातों का भी रखें ध्यान
उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in से अपने एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें. साथ ही, उन्हें एडमिट कार्ड में दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ने के लिए भी कहा गया है.
एनटीए ने यह भी स्पष्ट किया है कि शेष परीक्षा दिनों के लिए एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी किए जाएंगे, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे हॉल टिकट से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए एनटीए की वेबसाइट पर नजर रखें.
यदि किसी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई कठिनाई आती है या एडमिट कार्ड में दी गई जानकारी में कोई गलती पाई जाती है, तो वे एनटीए हेल्प डेस्क से 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या एनटीए को cuet-ug@nta.ac.in पर लिख सकते हैं.
उम्मीदवार एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in और cuet.nta.nic.in पर भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.