/financial-express-hindi/media/media_files/aR1s09Ps1BSFow2JdUSW.jpg)
CUET UG Answer Key 2024 Soon: इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG या cuetug-ac.ntaonline.in से ऑन्सर-की डाउनलोड कर सकेंगे.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) किसी भी वक्त कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी (CUET UG 2024) के लिए प्रॉविजनल ऑन्सर-की जारी कर सकती है. ऑन्सर-की आने के बाद इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG या cuetug-ac.ntaonline.in से डाउनलोड कर सकेंगे. इस बार CUET UG 2024 परीक्षा में 15 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए हैं.
CUET UG ऑन्सर-की के साथ रिस्पांस शीट भी जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि का इस्तेमाल करके इन दस्तावेजों को डाउनलोड कर सकेंगे. एट्रेंस टेस्ट इस साल दो मोड ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड में कराए गए थे. ऑफलाइन मोड में 15 मई से 18 मई के बीच और ऑनलाइन मोड में 21 मई से 29 मई 2024 के बीच 26 अंतरराष्ट्रीय स्थानों सहित 379 शहरों के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
Also read : Advance tax deadline: एडवांस टैक्स की आ गई डेडलाइन, वक्त पर करें पेमेंट वरना देना पड़ेगा जुर्माना
ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे प्रॉविजनल ऑन्सर-की
- सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET पर जाएं.
- स्क्रीन पर नजर आने वाले प्रॉविजनल ऑन्सर-की के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा.
- नए विंडो पर ओपन होने के बाद एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि जैसे जरूरी डिटेल की मदद से लॉग-इन करना होगा.
- अब CUET UG 2024 ऑन्सर-की चेक करें और भविष्य के लिए सेव या डाउनलोड भी कर सकते हैं.
प्रॉविजनल ऑन्सर-की के जारी होने के बाद एंट्रेंस टेस्ट में पूछे गए प्रश्नो के जवाबो को चुनौती देने के लिए विंडो खुल जाएगी. जो उम्मीदवार प्रॉविजनल ऑन्सर-की से संतुष्ट नहीं हैं, वे तय समय के भीतर अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं. उम्मीदवारों को हर एक प्रश्न के जवाब को चुनौती देने लिए चार्ज देना होगा. यह रकम नॉन-रिफंडेबल होगा. उम्मीदवारों के लिए अपनी आपत्तियां तुरंत जमा करना महत्वपूर्ण है, क्योंकि देर से आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा. प्रॉविजनल ऑन्सर-की और प्रश्नों के जवाब को मिले चुनौतियों के आधार पर सीयूईटी यूजी 2024 के फाइनल नतीजे तैयार किए जाएंगे. उम्मीदवारों को लेटेस्ट अपडेट के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट्स पर नजर रखने की सलाह दी जाती है.