/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/23/bihar-polytechnic-result-2025-2025-06-23-17-50-13.jpg)
DCECE Result 2025 बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर और जन्मतिथि जैसे डिटेल की जरूरत पड़ेगी. (Image: BCECE Web)
DCECE Result 2025, Bihar Polytechnic Result OUT: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (BCECEB) ने इस साल 31 मई और 1 जून को हुईं बिहार पॉलिटेक्निक-पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा DCECE 2025 के नतीजे जारी किए. इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर अपना रैंक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए DCECE 2025 परीक्षा रोल नंबर और जन्मतिथि की जरूरत पड़ेगी. रिजल्ट लिंक वेबसाइट पर उपलब्ध है.
कब हुई थी परीक्षा?
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड ने इस साल 31 मई 2025 को PE (पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग) और 1 जून 2025 को PM (पैरामेडिकल इंटरमीडिएट लेवल) व PMM (पैरामेडिकल मैट्रिक लेवल) की परीक्षा कराई.
31 मई 2025: PE (पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग)
1 जून 2025: PM (पैरामेडिकल इंटरमीडिएट लेवल) और PMM (पैरामेडिकल मैट्रिक लेवल)
DCECE Result 2025: कैसे देखें रिजल्ट
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड द्वारा जारी DCECE 2025 परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर उपलब्ध है. रैंक कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां स्टेप बाय स्टेप प्रासेस चेक करें.
- सबसे पहले BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर डाउलोड सेक्शन में नजर आ रहे “Rank Card of DCECE[PE/PM/PMM]-2025” लिंक पर क्लिक करें.
- नए पेज पर दिए गए तीन में से - View / Download Rank Card of DCECE[PE]-2025, View / Download Rank Card of DCECE[PM]-2025, View / Download Rank Card of DCECE[PMM]-2025 अपना कोर्स ग्रुप चुनें.
- नए पेज पर अपना प्रवेश परीक्षा रोल नंबर और जन्मतिथि भरें. और Show Rank बटन पर क्लिक कर दें.
- कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
- भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
रैंक कार्ड पर क्या होगा
नाम और रोल नंबर
कोर्स ग्रुप
प्राप्तांक (Marks)
रैंक
क्वालिफाई स्टेटस
सभी जानकारी ध्यान से जांचें और कोई गलती होने पर BCECEB से तुरंत संपर्क करें.
रिजल्ट के बाद क्या होगा?
रिजल्ट जारी होने के बाद पात्र उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी। इसमें शामिल होंगे:
रजिस्ट्रेशन और काउंसलिंग शुल्क का भुगतान
कॉलेज और कोर्स की पसंद भरना
मेरिट और सीट उपलब्धता के आधार पर सीट अलॉटमेंट
दस्तावेज वेरीफिकेशन और अंतिम प्रवेश
काउंसलिंग कई चरणों में होगी और खाली सीटों के लिए स्पेशल राउंड भी आयोजित किए जा सकते हैं।