/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/23/pm-kisan-20th-installment-5-2025-06-23-08-56-13.jpg)
पीएम किसान योजना के तहत देशभर के करोड़ों किसानों को आमतौर पर हर 4 महीने में 2000 रुपये की सहायता राशि मिल जाती है. (Image: X/@pmkisanofficial)
PM Kisan 20th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि यानी पीएम किसान योजना ((PM-KISAN) के तहत देश के करोड़ों किसानों को हर साल 6000 रुपये की सहायता दी जाती है. यह रकम तीन किस्तों में 2000-2000 रुपये की होती है, जो हर चार महीने पर सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है. लेकिन इस बार 20वीं किस्त के भुगतान में देरी देखी जा रही है, जिससे कई किसान चिंतित हैं कि कहीं उनके 2000 रुपये फंस न जाएं. अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं, तो समय रहते कुछ जरूरी काम निपटा लें, वरना आपकी अगली किस्त अटक सकती है.
इन जरूरी कामों को निपटाएं वरना अटक सकती है किस्त
बैंक खाते में आधार लिंक करें
सुनिश्चित करें कि आपके बैंक खाते की डिटेल्स सही हों और आधार से लिंक हों.
पीएम किसान के लिए e-KYC भी है जरूरी
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा तभी मिलेगा जब आप अपनी e-KYC प्रक्रिया पूरी कर लेंगे. इसका मतलब है कि आपके आधार कार्ड और बैंक खाते की जानकारी आपस में लिंक होनी चाहिए. सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को मिले जो इसके पात्र हैं. लाभार्थी किसानों के लिए e-KYC करना आसान है. इसके तीन आसान तरीके हैं.
OTP बेस्ड e-KYC - आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिससे आप घर बैठे e-KYC कर सकते हैं.
बायोमेट्रिक आधारित e-KYC - नजदीकी CSC सेंटर या जन सेवा केंद्र जाकर फिंगरप्रिंट के जरिए e-KYC करा सकते हैं.
फेस ऑथेंटिकेशन - बुजुर्ग किसानों के लिए सरकार ने चेहरा स्कैन करने की सुविधा दी है, जिससे उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी.
लैंड रिकॉर्ड वेरीफाई कराएं
योजना का लाभ पाने के लिए सही जमीन के कागज भी जमा करना जरूरी है. कई राज्यों में जमीन से जुड़े दस्तावेजों की पुष्टि के लिए प्रक्रिया जारी है. यूपी, एमपी समेत तमाम राज्यों में इसके लिए फार्मर रजिस्ट्री कराई जा रही है. अगर आपने अभी तक जमीन से जुड़ी जरूरी जानकारी अपडेट नहीं की है, तो तुरंत करवा लें, वरना आपकी अगली किस्त अटक सकती है.
पीएम किसान पोर्टल पर स्टेटस चेक करें
पोर्टल पर जाकर अपना आवेदन स्टेटस और भुगतान की स्थिति जांचें.
कब आ सकती है पीएम किसान की अगली किस्त
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जून के अंत तक या जुलाई की शुरुआत में जारी होने की उम्मीद है. ऐसे में जिन किसानों ने अभी तक e-KYC, आधार सीडिंग या लैंड वेरीफिकेशन नहीं कराया है, उन्हें यह जरूरी काम जल्द पूरा कर लेना चाहिए. साथ ही अगर आवेदन में कोई गलती है - जैसे नाम, आधार या बैंक खाते की जानकारी गलत है - तो उसे भी तुरंत सुधार लें, ताकि 2000 रुपये की किस्त समय पर उनके खाते में आ सके.