/financial-express-hindi/media/post_banners/YLjYWxzjbxMgrO6MefS1.webp)
DU UG Admission 2024: डीयू के यूजी कोर्स में एडमिशम के लिए मई के तीसरे हफ्ते से रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाने की बात सामने आ रही है.
DU Admissions 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी यानी डीयू के पीजी कोर्स (DU PG Admission) में दाखिले के लिए अगले हफ्ते से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. डीयू के वाइस चांसलर योगेश सिंह के मुताबिक शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया इस महीने 25 अप्रैल से शुरू होने वाला है. वहीं डीयू के यूजी कोर्स में एडमिशम के लिए मई के तीसरे हफ्ते से रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाने की बात सामने आ रही है.
CUET स्कोर के आधार पर होगा दाखिला
अगले हफ्ते से खुलने वाले रजिस्ट्रेशन प्रोसेज के तहत दिल्ली यूनिवर्सिटी के 82 पीजी कोर्स में दाखिला होना है. पिछले साल, विश्वविद्यालय ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के आधार पर कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) के माध्यम से यूजी और पीजी प्रवेश के लिए आवेदन स्वीकार किए थे. बीते कुछ सालों से देशभर के सेंट्रल यूनिवर्सिटी के विभिन्न कोर्स में दाखिले के लिए नेशनल टेस्टिंग एंजेसी यानी एनटीए द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया जा रहा है. इस बार कराई गई CUET PG 2024 परीक्षा के नतीजे आ चुके हैं. वहीं CUET UG 2024 परीक्षा मई में आयोजित किए जाने हैं.
13 अप्रैल को आए थे CUET PG 2024 के नतीजे
डीयू के पीजी कोर्स में दाखिला इस साल भी CUET PG 2024 स्कोर के आधार पर होगा. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हैं वे रजिस्ट्रेशन विंडो खुलने के बाद डीयू में दाखिले के लिए अप्लाई कर सकेंगे. एनटीए द्वारा सीयूईटी पीजी परीक्षा (CUET PG– 2024) के नतीजे इस महीने 13 अप्रैल को जारी किए गए थे. इस साल CUET PG परीक्षा 11 मार्च से 28 मार्च के बीच आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए रिकॉर्ड 4,62,603 ​उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. CUET PG 2024 में डीयू सहित कुल 190 यूनिवर्सिटी भाग ले रहे हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी के अलावा 38 और सेंट्र्ल यूनिवर्सिटी, 39 स्टेट यूनिवर्सिटी, 15 सरकारी संस्थान और 97 प्राइवेट-डीम्ड यूनिवर्सिटी शामिल हैं. इस साल एनटीए को सीयूईटी यूजी (CUET UG 2024) के लिए 13 लाख से अधिक आवेदन मिले हैं. एनटीए द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, कुल 13,47,618 छात्रों ने सीयूईटी यूजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.
डीयू के बीटेक, BA LLB कोर्स में ये उम्मीदवार ले सकेंगे दाखिला
इसके अलावा डीयू अपने यहां तीन बीटेक प्रोग्राम और दो 5-ईयर इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो भी खोलेगा. इस साल डीयू में संचालित बीटेक कोर्स में दाखिला ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम यानी जेईई (JEE 2024) के स्कोर के आधार पर होगा. वहीं 5-ईयर इंटीग्रेटेड कोर्स- BA LLB कोर्स में दाखिला क्लैट यानी कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के स्कोर के आधार पर होगा. यूनिवर्सिटी ने पिछले साल ज्वॉइट डिग्री, डुअल डिग्री और ज्वॉइंट रिसर्च प्रोग्राम शुरू करने का भी प्रस्ताव रखा था.