/financial-express-hindi/media/media_files/izBREgl3gHtOTVe0FVqZ.jpg)
PM Modi in Amroha: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमरोहा की चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ढोल देकर सम्मानित करते हुए. (PTI Photo)
PM Modi at Amroha rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा की चुनावी रैली में अपनी सरकार के कामकाज की तारीफ करने के साथ ही विपक्ष पर तीखे हमले भी किए. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में पहले चरण के मतदान के दिन आयोजित रैली में उन्होंने लोगों से एक बार फिर से मोदी सरकार के लिए वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि गरीब का बेटा मोदी आपकी मुश्किलों को पूरा करने के लिए खुद को खपा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों पर सनातन धर्म से घृणा करने का आरोप भी लगाया. मोदी (Narendra Modi) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का नाम लिए बिना उन पर भी निशाना साधा और द्वारका में समुद्र के नीचे की गई अपनी पूजा का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया. पीएम मोदी ने कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने के समाजवादी पार्टी के फैसले पर भी सवाल उठाए. उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी सरकारों के दौर में यूपी की पहचान पिछड़ेपन के कारण होती थी.
मोदी आपके लिए दिन-रात खुद को खपा रहा है : मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने खुद अपने कामकाज की तारीफ करते हुए कहा, "जब से आपने मोदी को सेवा करने का मौका दिया है, वो सामाजिक न्याय के सपने को पूरा करने के लिए दिन-रात काम कर रहा है. जब मोदी तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाकर अपनी मुस्लिम बहनों को बचाता है, तो ये सामाजिक न्याय में मदद करता है. जब मोदी घर-घर जल पहुंचाता है, गैस और बिजली पहुंचाता है, तो महिलाओं की जिंदगी आसान होती है, सामाजिक न्याय पक्का होता है...ये गरीब का बेटा है, मोदी. और इसलिए ये मोदी आपको इस मुश्किल से निकालने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा है, खुद को खपा रहा है....यहां हर गरीब को पक्का घर मिलेगा, ये मोदी की गारंटी है...तीसरी बार मोदी के आने के बाद, जो काम बाकी रह गए हैं, वो भी पूरे हो जाएंगे."
राम मंदिर और पश्चिमी यूपी के दंगों की दिलाई याद
नरेंद्र मोदी ने अपने चुनावी भाषण में मतदाताओं की धार्मिक आस्था और भावनाओं को कुरेदने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने यूपी की जनता से वोट मांगने के लिए राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से लेकर हाल में रामनवमी के दौरान किए गए पूजापाठ का तो जिक्र किया ही, साथ ही कुछ दिनों पहले द्वारका में समुद्र के भीतर की गई अपनी पूजा की याद भी दिलाई. उन्होंने नाम लिए बिना राहुल गांधी पर यह आरोप भी लगाया कि उन्होंने सिर्फ तुष्टिकरण के लिए द्वारका में समुद्र के भीतर की गई उनकी पूजा का मजाक उड़ाया. मोदी ने विपक्षी दलों पर बार-बार सनातन के अपमान का आरोप लगाया और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पुराने दंगों की याद दिलाते हुए लोगों से बीजेपी को वोट देने और पार्टी उम्मीदवार को जिताने की अपील की. प्रधानमंत्री ने अपने चुनावी भाषण में अमरोहा के रहने वाले क्रिकेटर मोहम्मद शमी को भी याद किया.
बड़ी संख्या में मतदान की अपील
प्रधानमंत्री ने लोगों से बढ़कर वोट डालने की अपील करते हुए कहा, "आज पहले चरण का मतदान हो रहा है . ये लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव का बहुत बड़ा दिन है. मेरा सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि वे संविधान से मिले इस अधिकार का उपयोग जरूर करें. विशेष तौर पर मैं युवाओं से अनुरोध करूंगा, जो पहली बार मतदान करने जा रहे हैं, उनसे आग्रह करूंगा कि वे ऐसा मौका जाने न दें. वे अवश्य वोट करें." उन्होंने कहा,‘‘अमरोहा की एक ही थाप है- कमल छाप, और अमरोहा का एक ही स्वर है - फिर एक बार मोदी सरकार!”
Also read : CSK vs LSG: नवाबों के शहर में दिखेगा धोनी का जलवा! लखनऊ को टक्कर
यूपी की पहचान पिछड़ेपन के कारण थी : मोदी
लोकसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान वाले दिन मोदी ने अमरोहा की रैली में विपक्ष पर ताबड़तोड़ सियासी हमले किए. उन्होंने अपने भाषण में कहा, "इंडी गठबंधन के लोगों की सारी शक्ति गांव, देहात को पिछड़ा बनाए रखने में लगती है. इस मानसिकता का सबसे बड़ा नुकसान अमरोहा और पश्चिमी यूपी जैसे क्षेत्रों को उठाना पड़ा. ये इलाका दिल्ली-एनसीआर के इतने करीब है. लेकिन दिल्ली-एनसीआर का जो फायदा अमरोहा को मिलना चाहिए था, वो पहले मिला क्या?...इंडी गठबंधन वालों के दौर में यूपी की पहचान पिछड़ेपन के कारण होती थी. लेकिन आज उसी यूपी को देश में एक्सप्रेस-वे वाले प्रदेश के तौर पर हिंदुस्तान जानने लगा है. आज यूपी में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं." मोदी ने यह आरोप भी लगाया कि उनसे पहले की सरकारें सामाजिक न्याय के नाम पर एससी, एसटी, ओबीसी को सिर्फ धोखा ही देती रही हैं.