scorecardresearch

GATE 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

GATE admit card 2025: फरवरी में होने वाली गेट परीक्षा के लिए आईआईटी रूड़की ने एडमिट कार्ड जारी कर दी है. अब उम्मीदवार गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.

GATE admit card 2025: फरवरी में होने वाली गेट परीक्षा के लिए आईआईटी रूड़की ने एडमिट कार्ड जारी कर दी है. अब उम्मीदवार गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
AKTU Admit card

इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. Photograph: (IE File)

GATE admit card 2025 released: आईआईटी रूड़की ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानी गेट (GATE 2025) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को गेट परीक्षा एनरोलमेंट आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करना होगा. एडमिट कार्ड में एग्जाम डेट, टाइम, लोकेशन और परीक्षा के लिए गाइडलाइन जैसे महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल हैं.

1 से 16 फरवरी के बीच होगी परीक्षाएं

इस बार GATE 2025 परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी. अंग्रेजी में आयोजित होने वाली यह परीक्षा तीन घंटे की होगी और इसके लिए 30 अलग-अलग पेपर कराए जाएंगे. जिनमें से उम्मीदवारों को एक या दो का विकल्प चुनने की अनुमति मिलती. परीक्षा में 3 टाइप MCQ, MCQ और न्युमेरिकल ऑन्सर टाइप के सवाल पूछे जाएंगे. 

Advertisment

Also read: PMAYG: पीएम ग्रामीण आवास योजना का लाभ पाना हुआ आसान, घर बैठे फोन से करें रजिस्ट्रेशन, ये है तरीका

GATE admit card 2025: यहां से करें डाउनलोड

उम्मीदवार सबसे पहले गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं.

अब होमपेज पर नजर आ रहे "GATE एडमिट कार्ड 2025" लिंक पर क्लिक करें.

अब मांगी गई डिटेल जैसे एनरोलमेंट आईडी और पासवर्ड भरें.

अपना लॉग-इन क्रिडेंशियल भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें. आपका GATE 2025 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

एडमिट कार्ड पर दर्ज नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, एग्जाम डेट,टाइम और लोकेशन जैसे जरूरी डिटेल को सावधानी से चेक कर लें.

सभी जरूरी जानकारियों को चेक कर लेने के बाद, एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए अपने फोन या लैपटॉप में सेव कर लें.

एडमिट कार्ड की साफ सुथरी हार्ड कॉपी प्रिंट करवा लें क्योंकि परीक्षा केंद्र पर इसकी जरूरत पड़ेगी.

उम्मीदवारों को सलाह है कि वे GATE परीक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए आधिकारिक साइट पर नजर रखें.

Education Iit