scorecardresearch

PMAYG: पीएम ग्रामीण आवास योजना का लाभ पाना हुआ आसान, घर बैठे फोन से करें रजिस्ट्रेशन, ये है तरीका

PM Awaas Yojana Gramin: आवास योजना का सर्वे फिर से शुरू हो चुका है. अब भी कच्चे घर में रह रहे लोग योजना का लाभ उठाने के लिए फोन से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए फोन में Awaasplus 2024 survey और AadhaarFaceRD ऐप इनस्टॉल होना जरूरी है.

PM Awaas Yojana Gramin: आवास योजना का सर्वे फिर से शुरू हो चुका है. अब भी कच्चे घर में रह रहे लोग योजना का लाभ उठाने के लिए फोन से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए फोन में Awaasplus 2024 survey और AadhaarFaceRD ऐप इनस्टॉल होना जरूरी है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
PM Awaas Yojana Gramin, steps to register for Pucca House via Awaas Plus App, Awaas Plus App

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के विषय में अधिक जानकारी अपने पंचायत सचिव या खंड विकास अधिकारी से ले सकते हैं. Photograph: (X/Screengrab/@UpRuralDev)

How to register for Pucca House under PM Awaas Yojana Gramin via Latest Awaasplus 2024 survey: अगर आप बेघर हैं या अब भी कच्चे घर में रहने को मजबूर हैं, तो अब और ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का सर्वे फिर से शुरू हो चुका है. पात्र लाभार्थी घर बैठे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. योजना से जुड़ी जानकारी आप अपने पंचायत सचिव या खंड विकास अधिकारी से ले सकते हैं. पीएम आवास योजना ग्रामीण का लाभ पाने के लिए आप खुद भी अपने फोन पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए फोन में आवास प्लस सर्वे ऐप (Awaasplus 2024 survey) और आधार फेस आरडी (AadhaarFaceRD), दोनो ऐप होना जरूरी है.

हर गरीब के सिर पर होगी पक्की छत

यूपी सरकार ने हाल ही में एक्स पर किए एक पोस्ट के जरिए बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का सर्वे शुरू हो गया है. सरकार ने पंचायत सचिव या खंड विकास अधिकारी से योजना के विषय में अधिक जानकारी लेने की नसीहत दी है. यूपी ग्रामीण विकास विभाग की ओर से कहा गया है कि योजना का लाभ पाने के लिए पात्र लाभार्थी आवास प्लस ऐप के जरिए घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं.

Advertisment

Also read : SBI: एसबीआई की हर घर लखपति स्कीम क्या है? मैच्योरिटी, इंटरेस्ट रेट समेत हर डिटेल

Awaasplus 2024 surve: यहां से करें आवास प्लस ऐप डाउनलोड

सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की आधिकारिक pmayg.nic.in पर जाएं.

होम पेज पर दायीं ओर नजर आ रहे आवास प्लस सर्वे (AwaasPlus2024 Survey new) एक्टिव लिंक पर क्लिक करें. एक नया टैब खुलेगा. अगर आप अपने फोन पर pmayg.nic.in पोर्टल ओपन कर रहे हैं तो मेन मेन्यू विकल्प पर क्लिक करके सबसे नीचे दिखाई दे रहे आवास प्लस (AwaasPlus2024 Survey new) एक्टिव लिंक पर क्लिक करें.

सामने स्क्रीन पर दिखाई दे रहे लेटेस्ट वर्जन वाले आवास प्लस ऐप (Latest App version for Awaasplus 2024 survey) के सामने वाले डाउनलोड लिंक पर करें. 

आपके फोन में लगभग 95.24MB का एक एप्लिकेशन डाउनलोड होगा. उसे इनस्टॉल करें.

अगर आपके फोन में पहले से आधार फेसआरडी ऐप उपलब्ध नहीं है तो इसे गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर लें. दोनों ऐप बिल्कुल फ्री है.

Also read : SBI Patrons FD: 80 साल से ऊपर वालों के लिए एसबीआई पैट्रन्स स्कीम लॉन्च, क्या है इनवेस्टमेंट लिमिट, कितना मिलेगा ब्याज? फुल डिटेल

यहां ये समझना जरूरी है कि आधार फेसआरडी ऐप होम स्क्रीन की बजाय सेटिंग्स में ऐप्स मैनेजर पायी जाती है. आप अपने फोन सेटिंग्स में जाकर ऐप मैनेजमेंट में इसे देख सकते हैं.ये ऐप (आधार फेसआरडी) आवास प्लस ऐप के बैकग्राउंड प्रोसेस में इस्तेमाल होती है. इसलिए फोन में  आधार फेसआरडी ऐप का होना बहुत जरूरी है.

फोन के अलावा इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

  • आधार कार्ड
  • परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड
  • लाभार्थी की बैंक डिटेल
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • परिवार की सालाना इनकम डिटेल
  • दिव्यांग और गंभीर बीमारी का ब्योरा
  • जिस भी जगह पर योजना के तहत पक्का मकान बनवाना चाहते हैं वहां मौजूद होना जरूरी है ताकि पुराने मकान या कच्चे घर और जमीन की तस्वीर तत्काल लेने में सहूलियत हो. 

आवास योजना का लाभ पाने के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

दोनों ऐप को इनस्टॉल करने के बाद अब आपको आवास प्लस ऐप ओपन करना है. इसके बाद आप अग्रेजी, हिंदी, बांग्ला समेत 6 भाषा में किसी एक का चयन करें.

  • अब आपके फोन के स्क्रीन पर फेस ऑथन्टिकेशन यानी फेस वेरीफिकेशन के लिए दो विकल्प - असिस्टेड सर्वे और सेल्फ सर्वे नजर आ रहे होंगे. असिस्टेड सर्वे रजिस्टर्ड सर्वेयर के लिए है. वहीं सेल्फ सर्वे विकल्प आम लोगों के लिए है.
  • खुद से पीएम आवास योजना ग्रामीण का लाभ पाने के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो सेल्फ सर्वे विकल्प को चुनें.
  • अब 12 अंकों वाला आधार नंबर भरकर ऑथन्टिकेट यानी फेस ऑथन्टिकेशन बटन पर क्लिक करें.
  • अब 4 डिजिट का कोई पिन क्रिएट करें. इसे पिन का इस्तेमाल आगे ऐप ओपन करने या एप्लिकेशन स्टेटस चेक करने जैसे कई कामों में हो सकता है.
  • अब अपने पते का चयन करें.
  • अगले चरण में स्क्रीन पर चार विकल्प नजर आएंगे. जिनमें पहले वाले विकल्प ऐड या एडिट सर्वे पर क्लिक करें.
  • मांगी गई डिटेल आधार पर दर्ज नाम, आधार नंबर, जॉब कार्ड नंबर (मनरेगा में काम करने वालों के पास), लिंग, सोशल कैटेगरी जैसे एससी, एसटी या अन्य, उम्र, वैवाहिक स्थिति, पिता या पति का नाम, मोबाइल नंबर, शिक्षा, व्यवसाय, परिवार में सदस्यों की कुल संख्या, कोई सदस्य दिव्यांग या गंभीर बीमारी से पीड़ित हो उसकी जानकारी दें और आखिर में परिवार की कुल सालाना इनकम का ब्योरा भरें.
  • अब परिवार के सदस्यों का ब्योरा जैसे नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, लिंग, शिक्षा, व्यवसाय, वैवाहिक स्थिति भरें.
  • परिवार में एक से अधिक सदस्य होने की स्थिति में पूछा जाएगा कि आप किसे लाभार्थी यानी बेनिफिशयरी बनाना चाहते हैं उसका चयन करें. परिवार में यदि एक से अधिक महिलाएं हैं, तो किसी एक महिला सदस्य को लाभार्थी के रूप में चुनें. हालांकि लाभार्थी के रूप में उपलब्ध विकल्पों में से किसी भी मेंबर को चुना जा सकता है.
  • ध्यान रहे जिस किसी को लाभार्थी के रूप चुना गया है उसे भी फेस वेरीफिकेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा. लाभार्थी का आधार न होने की स्थिति में ऑफलाइन इमेज कैप्चर करके आगे प्रासेस कर सकते हैं.
  • अब बैंक डिटेल भरें. बैंक खाता न होने की स्थिति में बाद में बैंक डिटेल अपडेट करने के लिए दिए गए चेक बॉक्स पर क्लिक करके आगे बढ़ें.
  • अब हाउसिंग रिलेटेड 20 से अधिक सवालों के जवाब हां या ना में भरें साथ ही कमरों की संख्या और कमाई का जरिया बताएं.
  • अब जिस भी लोकेशन पर आपका कच्चा मकान या पुराना घर 15 मीटर के दायरे में रहकर अलग-अलग एंगल से 3 तस्वीरें खींचे और रिमार्क भरकर सेव एंड नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें.
  • योजना के तहत जिस जमीन पर पक्का मकान चाहते हैं उसकी तीन तस्वीरें खीचें.
  • अब पूछा जाएगा कि क्या लाभार्थी मिस्त्री (मेसन) ट्रेनिंग में शामिल होना चाहता है. साथ ही लाभार्थी को घर की डिजाइन पसंद करने के लिए 4 विकल्प दिए गए होंगे.
  • इनमें से किसी एक का चयन करके प्रोसिड बटन पर क्लिक करें.
  • आखिरी में सर्वे रजिस्ट्रेशन के दौरान भरे गए सभी डिटेल का प्रीव्यू चेक करें और अपनी सहमति देकर प्रोसिड बटन पर क्लिक कर दें. ऐसा करते ही आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.

हाउसिंग रिलेटेड इन सवालों के देने हैं जवाब

  • सर्वेक्षण में शामिल व्यक्ति वास्तव में घर का मालिक है या नहीं या फिर अस्थायी तौर पर या किराये के मकान में रहता है.
  • दीवार और छत पक्का है या कच्चा
  • कमरों की संख्या कितनी है
  • लैट्रिन के लिए व्यवस्था उपलब्ध है या नहीं
  • कमाई का जरिया क्या है
  • घर में थ्री या फोर-व्हीलर है या नहीं
  • थ्री या फोर-व्हीलर एग्रीकल्चर इक्विपमेंट्स जैसे ट्रैक्टर है या नहीं
  • परिवार के किसी सदस्य के पास किसान क्रेडिट कार्ड है या नहीं
  • कोई सदस्य सरकारी नौकरी में है या नहीं
  • क्या परिवार का कोई सदस्य ऐसा व्यवसाय चलाता है जो कानूनी रूप से मान्यता प्राप्त और उसे सरकारी नियमों के अनुसार स्थापित किया गया है. यानी वह व्यवसाय कृषि से जुड़ा नहीं है.
  • घर में कोई मंथली 15 हजार रुपये से अधिक कमाता है या नहीं
  • घर में कोई इनटैक्स पेयर या प्रोफेशनल टैक्स पेयर है या नहीं
  • क्या परिवार के पास 2.5 एकड़ या उससे अधिक सिंचित भूमि का मालिकाना हक है
  • क्या परिवार 5 एकड़ या उससे अधिक अन-सिंचित भूमि का मालिक है.
  • क्या परिवार के पास रहने के लिए कोई स्थायी या अस्थायी घर नहीं है यानी लाभार्थी बेघर है.
  • क्या परिवार अत्यंत गरीब है. उसके पास अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कोई स्थायी साधन नहीं हैं. वह भीख मांगकर या दान में मिली चीजों पर गुजारा कर रहा है?
  • घर बनाने के लिए जमीन है या नहीं?
  • क्या परिवार सीवेज और शौचालयों साफ करने का काम करता है?
  • क्या परिवार को पहली बार इस हाउसिंग स्कीम का लाभ मिलेगा?
PM Awas Yojana