/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/08/rNO54Ic0F3VoGDV3ztzl.jpg)
Photograph: (Image: HPBOSE)
hpbose.org, HPBOSE Result 2025, HPBOSE Himachal Board 10th 12th Result 2025 Notification: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) स्कूल एजुकेशन बोर्ड के लाखों छात्र अपने नतीजों (Exam Results) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब ऐसी संभावना है कि HPBOSE किसी भी समय आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर सकता है, जिसमें रिजल्ट घोषित करने की तारीख और समय की जानकारी होगी.
HPBOSE ने मार्च 2025 में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं (sarkari exam) आयोजित की थीं. परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी है और अब कापियों के चेकिंग का काम भी लगभग पुरा हो चुका है. रिजल्ट डेट और टाइम को लेकर जल्द अपडेट आने की संभावना है. हालांकि, बोर्ड की ओर से फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन नोटिफिकेशन कभी भी जारी किया जा सकता है.
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे हिमाचल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर नजर बनाए रखें. जैसे ही रिजल्ट (sarkari result) जारी होगा, छात्र अपना रोल नंबर डालकर सीधे वेबसाइट से परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे. बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट का सीधा लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे परिणाम देखना सरल होगा.
HPBOSE 10th 12th Result 2025 : ऑनलाइन कैसे चेक करें रिजल्ट?
छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट () पर जाकर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
वेबसाइट hpbose.org खोलें
रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें
“HPBOSE 12th Result 2025” या “HPBOSE 10th Result 2025” लिंक पर जाएं
अपना रोल नंबर सबमिट करके सर्च करें
स्क्रीन पर आपका 12th या 10th का रिजल्ट दिखेगा, उसे डाउनलोड या प्रिंट कर लें.
HPBOSE 12th Result 2025 : वेबसाइ़ट न खुलने या क्रैश होने पर क्या करें
अगर रिजल्ट घोषित होने के बाद हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ज्यादा ट्रैफिक के कारण आसानी से न खुले या क्रैश हो जाए, तो आप इन उपायों को आजमा कर अपने परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.
प्लेस्टोर से डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें या digilocker.gov.in पर जाएं.
अपने आधार कार्ड नंबर का इस्तेमाल करके डिजिलॉकर ऐप पर साइन अप करें
अगर आपका डिजिलॉकर अकाउंट पहले से बना हुआ है, तो रजिस्टर्ड क्रेडेंशियल का उपयोग करके साइन-इन करें
HPBoSE के 12वीं या 10वीं के रिजल्ट के लिंक पर जाएं
हिमाचल प्रदेश बोर्ड के अपने कक्षा 10 या कक्षा 12 का रोल नंबर सबमिट करें. (जैसा आपके एडमिट कार्ड पर दिया है)
HPBOSE परीक्षा की कक्षा 10 या कक्षा 12 मार्कशीट 2025 स्क्रीन पर दिखेगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.
HPBOSE 10th 12th Result 2025 : SMS पर कैसे मिलेगा रिजल्ट
- फोन पर SMS एप्लिकेशन खोलें
- इस फॉर्मेट में एक SMS टाइप करें : पहले HP12 या HP10 लिखें, उसके बाद अपना रोल नंबर टाइप करें (HP12<Roll Number> or HP10<Roll Number>) और इसे 5676750 पर भेज दें.
- एचपी बोर्ड (HPBOSE) का कक्षा 10 या 12 का रिजल्ट आपको उसी नंबर पर एसएमएस के रूप में मिल जाएगा.
बोर्ड रिजल्ट में छात्र की विषयवार अंकतालिका, कुल अंक, पास/फेल की स्थिति और ग्रेड जैसी जानकारी होती है. इसके अलावा, मूल मार्कशीट कुछ दिनों बाद संबंधित स्कूलों के माध्यम से छात्रों को उपलब्ध कराई जाएगी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन रिजल्ट की पुष्टि अपनी मूल मार्कशीट से अवश्य करें.