/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/07/cxYDCpoG5qYfL0W305zo.jpg)
HPBOSE 10th 12th Result 2025 : हिमाचल प्रदेश बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट पिछले साल 29 अप्रैल 2024 को आ गए थे, जबकि 10वीं के नतीजे 7 मई 2024 को आए थे. (AI Generated Image / ChatGPT)
HPBOSE Class 10, 12 Results 2025 Date Time, hpbose.org : हिमाचल प्रदेश बोर्ड (HPBOSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Himachal Pradesh Board Of School Education) की 12 वीं की परीक्षा के रिजल्ट पिछले साल 29 अप्रैल 2024 को घोषित कर दिए गए थे, लेकिन इस बार नतीजों में काफी देर हो रही है. इतना ही नहीं, हिमाचर प्रदेश बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट भी 2024 में 7 मई को आ गए थे. लेकिन अब तक उसका भी अता-पता नहीं है. अब कुछ वेबसाइट्स में बोर्ड के अधिकारियों के हवाले से कहा जा रहा है कि आन्सर शीट्स यानी उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने का काम 8 मई तक पूरा होने की उम्मीद है. लिहाजा, रिजल्ट उसके कुछ दिनों बाद ही जारी किए जा सकते हैं. देर होने की वजह से यह उम्मीद भी की जा रही है कि इस बार 12वीं और 10वीं के नतीजे एक साथ घोषित किए जा सकते हैं.
HPBOSE 10th 12th Result 2025 : कब तक आएगा रिजल्ट?
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षा मार्च 2025 में आयोजित की गई थी. HPBOSE की 10वीं कक्षा की परीक्षा 22 मार्च 2025 को और 12वीं की परीक्षा 28 मार्च 2025 को खत्म हुई थी. राज्य भर में करीब 1.95 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. हालांकि 12वीं की अंग्रेजी परीक्षा को चंबा जिले के एक सेंटर की गलती के कारण दोबारा करवाना पड़ा, जिससे मूल्यांकन कार्य में देरी हुई. अब ऐसी जानकारी आ रही है कि उत्तर पुस्तिकाओं की जांच 8 मई तक पूरी कर ली जाएगी और परिणाम 15 मई तक जारी किए जाने की संभावना है. हालांकि हिमाचल प्रदेश बोर्ड (HPBOSE) ने इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.
HPBOSE 10th 12th Result 2025 : ऑनलाइन कैसे चेक करें रिजल्ट?
छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट () पर जाकर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
वेबसाइट hpbose.org खोलें
रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें
“HPBOSE 12th Result 2025” या “HPBOSE 10th Result 2025” लिंक पर जाएं
अपना रोल नंबर सबमिट करके सर्च करें
स्क्रीन पर आपका 12th या 10th का रिजल्ट दिखेगा, उसे डाउनलोड या प्रिंट कर लें.
HPBOSE 12th Result 2025 : वेबसाइ़ट न खुलने या क्रैश होने पर क्या करें
अगर रिजल्ट घोषित होने के बाद हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ज्यादा ट्रैफिक के कारण आसानी से न खुले या क्रैश हो जाए, तो आप इन उपायों को आजमा कर अपने परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.
प्लेस्टोर से डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें या digilocker.gov.in पर जाएं.
अपने आधार कार्ड नंबर का इस्तेमाल करके डिजिलॉकर ऐप पर साइन अप करें
अगर आपका डिजिलॉकर अकाउंट पहले से बना हुआ है, तो रजिस्टर्ड क्रेडेंशियल का उपयोग करके साइन-इन करें
HPBoSE के 12वीं या 10वीं के रिजल्ट के लिंक पर जाएं
हिमाचल प्रदेश बोर्ड के अपने कक्षा 10 या कक्षा 12 का रोल नंबर सबमिट करें. (जैसा आपके एडमिट कार्ड पर दिया है)
HPBOSE परीक्षा की कक्षा 10 या कक्षा 12 मार्कशीट 2025 स्क्रीन पर दिखेगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.
HPBOSE 10th 12th Result 2025 : SMS पर कैसे मिलेगा रिजल्ट
- फोन पर SMS एप्लिकेशन खोलें
- इस फॉर्मेट में एक SMS टाइप करें : पहले HP12 या HP10 लिखें, उसके बाद अपना रोल नंबर टाइप करें (HP12<Roll Number> or HP10<Roll Number>) और इसे 5676750 पर भेज दें.
- एचपी बोर्ड (HPBOSE) का कक्षा 10 या 12 का रिजल्ट आपको उसी नंबर पर एसएमएस के रूप में मिल जाएगा.
HPBOSE 12th Result 2025 : एक साथ आएंगे तीनों स्ट्रीम के नतीजे
उम्मीद है कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड (HPBOSE) की 12वीं की परीक्षा में साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम के छात्रों के एग्जाम रिजल्ट एक साथ घोषित किए जाएंगे. छात्रों को पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 33% अंक लाने होंगे.