scorecardresearch

इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली 3,717 वैकेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ये डाक्यूमेंट रखने वाले कर सकते हैं अप्लाई

IB Executive Vacancy 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो ने इस साल कुल 3,717 पदों पर भर्ती निकाली है, जो हाल के वर्षों की सबसे बड़ी भर्तियों में से एक है. इच्छुक उम्मीदवार mha.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

IB Executive Vacancy 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो ने इस साल कुल 3,717 पदों पर भर्ती निकाली है, जो हाल के वर्षों की सबसे बड़ी भर्तियों में से एक है. इच्छुक उम्मीदवार mha.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
IB ACIO II, Executive Recruitment 2025, IB 3717 Vacancy, IB 3717 Recruitment, Jobs, Vacancy, Career, Job Vacancy

IB Executive Recruitment 2025: गृह मंत्रायल ने आईबी में विभिन्न पदों पर 3717 उम्मीदवारों की भर्ती करेगी. Photograph: (Image : Pixabay)

IB ACIO II, Executive Recruitment 2025: गृह मंत्रालय (MHA) ने इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर और एग्जीक्यूटिव पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार mha.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत कुल 3,717 पद भरे जाएंगे.

कौन कर सकता है अप्लाई

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना जरूरी है. उम्र सीमा 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए (10 अगस्त 2025 तक की गणना के अनुसार). SC/ST वर्ग को 5 साल और OBC को 3 साल की छूट मिलेगी. वहीं, एक्स-सर्विसमैन और विभागीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अतिरिक्त छूट दी जाएगी.

हर महीने कितनी मिलेगी सैलरी

Advertisment

इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को लेवल-7 (7th CPC) पे मेट्रिक्स के तहत 44,900 से 1,42,400 रुपये तक मंथली वेतन मिलेगा. इसके साथ ही उन्हें अन्य सरकारी भत्ते जैसे HRA, DA, TA और स्पेशल सिक्योरिटी अलाउंस भी मिलेंगे.

कैसे होगा सेलेक्शन

भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में होगी. पहला चरण होगा टियर-I, जिसमें ऑब्जेक्टिव पेपर होगा (100 अंक, 1 घंटा, नेगेटिव मार्किंग 0.25). इसमें जनरल अवेयरनेस, लॉजिकल रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, इंग्लिश और जनरल स्टडीज़ से सवाल होंगे.

दूसरा चरण टियर-II होगा जिसमें इंग्लिश में निबंध और कॉम्प्रिहेंशन लिखना होगा (50 अंक).

तीसरे और अंतिम चरण में इंटरव्यू होगा (100 अंक), जिसमें उम्मीदवार की पर्सनैलिटी और इंटेलिजेंस ड्यूटी के लिए योग्यता जांची जाएगी.

Also read: Ration Card: राशन कार्ड हो सकता है कैंसिल, नहीं ले पाएंगे फ्री गेहूं-चावल, समय रहते निपटा लें जरूरी काम

कैसे करें अप्लाई?

  • सबसे पहले गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर क्लिक करें: “IB ACIO Grade II/Executive 2025 Recruitment” लिंक पर
  • रजिस्ट्रेशन करें: ईमेल ID और मोबाइल नंबर डालें
  • फॉर्म भरें: सभी जरूरी जानकारियां सावधानी से भरें
  • डॉक्युमेंट्स अपलोड करें: पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर
  • फीस जमा करें: ऑनलाइन पेमेंट या SBI चालान के माध्यम से
  • फॉर्म सेव करें: भरे हुए आवेदन और पेमेंट रसीद की कॉपी संभाल कर रखें
sarkari job Recruitment Home Ministry