scorecardresearch

IBPS Clerk Mains Result 2025: आईबीपीएस कस्टमर सर्विस एसोसिएट्स मेन्स परीक्षा के नतीजे जारी, यहां से करें चेक

IBPS Clerk Mains Result 2025 at ibps.in: IBPS ने आज क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार कस्टमर सर्विस एसोसिएट्स मेन्स परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर देख सकते हैं.

IBPS Clerk Mains Result 2025 at ibps.in: IBPS ने आज क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार कस्टमर सर्विस एसोसिएट्स मेन्स परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर देख सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
IBPS Clerk Mains Result 2025 at ibps.in: Check How to check Customer Service Associate results here steps to check

IBPS CSA Clerk Mains Exam Result 2024: इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. (Image: IBPS Web)

 ibps.in IBPS Clerk Mains Result 2025: आईबीपीएस (IBPS) यानी इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन ने 1 अप्रैल को IBPS क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2024 (sarkari result) जारी कर दिया है. पिछले साल नवंबर में आयोजित क्लर्क भर्ती मेंस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन, लॉगिन पासवर्ड, जन्मतिथि जैसे डिटेल की जरुरत पड़ेगी. 

IBPS Clerk Mains Result 2025: यहां से करें चेक

उम्मीदवार इन स्टेप को अपनाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं:

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.

होमपेज पर नीचे दायीं ओर रिसेंट अपडेट सेक्शन में नजर आ रहे Result of Online Main Examination for CRP-CSA-XIV लिंक पर क्लिक करें.

Advertisment

एक नया पेज खुलेगा. क्लेरिकल कैडर XIV के तहत नजर आ रहे Result of Online Main Examination for CRP-CSA-XIV लिंक पर क्लिक करें.

दायीं ओर नजर आ रहे लॉगिन सेक्शन में रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड (जन्मतिथि) जैसे डिटेल भरें और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करें. ऐसा करने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर नजर आएगा.

Also read : Royal Enfield sales: भारत में बुलेट का क्रेज बरकरार, मार्च में 1 लाख से अधिक बाइक की बिक्री

IBPS Clerk Mains Result 2025: कैसा रहा मेंस एग्जाम पैटर्न

IBPS ने विभिन्न बैंको में 6,148 वैंकेसी के लिए क्लर्क भर्ती परीक्षा आयोजित कर रही है. IBPS के टेंटेटिव कैलेंडर के मुताबिक क्लर्क मेन्स परीक्षा पिछले साल 13 अक्टूबर को कराई गई थी. परीक्षा में 4 सेक्शन शामिल थे. जिनके नाम इस प्रकार हैं-  जनरल-फाइनेंशियल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, रिजनिंग-कंप्यूटर एप्टीट्यूड टेस्ट और क्वॉन्टिटेटिव एप्टिट्यूड.

जनरल-फाइनेंशियल अवेयरनेस सेक्शन की परीक्षा 35 मिनट की कराई गई. इस सेक्शन में 50 अंक के 50 सवाल पूछे गए थे. इसी तरह जनरल इंग्लिश सेक्शन की परीक्षा 35 मिनट में कराई गई. इसमें 40 अंक के 40 सवाल पूछे गए थे. रिजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड और क्वॉन्टिटेटिव एप्टिट्यूड सेक्शन की परीक्षाएं 45-45 मिनट की हुई थी. रिजनिंग एबिलिटी एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड दो की परीक्षा दो पार्ट में कराई गई. पार्ट A में 2 अंक के 10 सवाल और  पार्ट B में 1 अंक के 40 सवाल पूछे गए थे. क्वॉन्टिटेटिव एप्टिट्यूड टेस्ट पेपर में 50 अंक 50 सवाल पूछे गए थे. बताया जा रहा हैकि IBPS ने क्लर्क पद का नाम बदलकर कस्टमर सर्विस एसोसिएट्स (Customer Service Associate) कर दिया था, जो 1 अप्रैल, 2024 से लागू हो गया.

sarkari job sarkari exam sarkari result