scorecardresearch

CA Final May 2025: सीए फाइनल रिजल्ट डेट को लेकर बिग अपडेट, इस दिन आएंगे नतीजे

CA Final May 2025 Result Soon: बीते कुछ सालों के ट्रेंड के आधार पर इस बार मई 2025 सेशन की सीए फाइनल परीक्षा के नतीजे 3 से 4 जुलाई के बीच घोषित होने की उम्मीद है.

CA Final May 2025 Result Soon: बीते कुछ सालों के ट्रेंड के आधार पर इस बार मई 2025 सेशन की सीए फाइनल परीक्षा के नतीजे 3 से 4 जुलाई के बीच घोषित होने की उम्मीद है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
icai ca results when where

ICAI CA Final Result 2025: सीए फाइनल का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in और icaiexam.icai.org पर जारी होगा. Photograph: (Express Photo)

CA Final Result May 2025: चार्टर्ड अकाउंटेंसी की परीक्षा में बैठे हजारों छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) इस हफ्ते मई 2025 सेशन की CA फाइनल के नतीजे घोषित कर सकता है. इसको लेकर पूर्व सेंट्रल काउंसिल मेंबर (CCM) धीरज खंडेलवाल ने उम्मीद जताई है कि मई सेशन की सीए फाइनल परीक्षा का रिजल्ट 3 से 4 जुलाई के बीच आ सकता है. रिजल्ट घोषित होने के बाद उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट्स icai.nic.in और icaiexam.icai.org पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे.

पूर्व सेंट्रल काउंसिल सदस्य धीरज खंडेलवाल ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि पिछले सालों के रुझानों के आधार पर, मई 2025 की CA फाइनल परीक्षा के परिणाम जुलाई के पहले सप्ताह में घोषित हो सकते हैं. उन्होंने लिखा - 'जो छात्र मई 2025 परीक्षा के परिणामों को लेकर पूछताछ कर रहे हैं, उनके लिए जानकारी है कि पिछले अनुभवों के अनुसार, परिणाम संभवतः 3 या 4 जुलाई के आसपास जारी किए जा सकते हैं.

Advertisment

Also read : HDB Financial IPO में आज अलॉट होंगे शेयर, अप्‍लाई किया है तो ऐसे चेक करें अपना स्‍टेटस

ICAI CA Final Result 2025: पास होने के लिए कितने अंक जरूरी हैं?

मई 2025 के सीए फाइनल एग्जाम को पास करने के लिए उम्मीदवारों को हर विषय में कम से कम 40 फीसदी अंक और पूरे ग्रुप में कुल मिलाकर मिनिमम 50 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. इन दोनों मानकों को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ही पास माने जाएंगे. पिछले साल, मई सेशन की सीए फाइनल के परिणाम 11 जुलाई को घोषित किए गए थे. उस सेशन में कुल 20,446 उम्मीदवारों ने चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की योग्यता प्राप्त की थी. उस सेशन में नई दिल्ली के शिवम मिश्रा ने 500 अंकों (83.33%) के साथ टॉप रैंक हासिल किया था, जबकि वर्षा अरोड़ा ने 480 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया.

ICAI CA Final Result 2025: रिजल्ट के बाद क्या करें?

जब CA फाइनल के नतीजे घोषित हो जाएंगे, तब सफल उम्मीदवार ICAI की सदस्यता के पात्र बन जाते हैं. वे संस्थान के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव्स में भी भाग ले सकते हैं. इसके अलावा, अगर कोई छात्र अपने प्रदर्शन की समीक्षा करना चाहता है तो वह उत्तर पुस्तिकाओं की प्रमाणित कॉपी या पुनर्मूल्यांकन के लिए भी आवेदन कर सकता है.

Exam Results Chartered Accountants