scorecardresearch

ICAI Result 2025: सीए फाउंडेशन, इंटर और फाइनल के रिजल्ट रविवार को होंगे जारी, इन तरीकों से देख सकेंगे नतीजे

ICAI CA Final, Intermediate, Foundation, Result May 2025 Date, Time: छात्र अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड की मदद से icai.org और icaiexam.icai.org जैसी आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे.

ICAI CA Final, Intermediate, Foundation, Result May 2025 Date, Time: छात्र अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड की मदद से icai.org और icaiexam.icai.org जैसी आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
icai ca final result pass percentage, ca foundation result, ca inter result, ca, icai ca final result, icai.nic.in, icai results, ca result 2025, icai results may 2025, ca foundation may 2025 result, icai exam result, icai nic, ca final results, ca intermediate result, ca result may 2025, ca inter results, icai.nic.in, ca foundation, ca inter may 2025 pass percentage, ca foundation may 2025 result date, ca final results may 2025, ca final pass percentage

ICAI CA Final, Inter and Foundation Result 2025: रिजल्ट चेक करने का लिंक ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. (Representative image/ file)

ICAI CA Result May 2025 Date and Time: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) 6 जुलाई 2025, रविवार को चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) मई परीक्षा 2025 के फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल के परिणाम घोषित करेगा. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, सीए फाइनल और इंटरमीडिएट के परिणाम दोपहर करीब 2 बजे जारी किए जाएंगे, जबकि फाउंडेशन के परिणाम शाम 5 बजे घोषित किए जाएंगे. सभी उम्मीदवार अपने स्कोरकार्ड ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर देख सकते हैं, जिसके लिए उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करना होगा.

इस वर्ष की परीक्षाएं 2 से 14 मई के बीच आयोजित की गई थीं, जिनमें इंटर ग्रुप 1 की परीक्षाएं 3, 5 और 7 मई को और ग्रुप 2 की 9, 11 और 14 मई को हुई थीं. वहीं, फाइनल परीक्षा ग्रुप 1 के लिए 2, 4, 6 मई को और ग्रुप 2 के लिए 8, 10 और 13 मई को निर्धारित थी, हालांकि भारत-पाक तनाव के चलते 9 से 14 मई के बीच की कुछ परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी थीं.

Advertisment

सीए फाउंडेशन की परीक्षाएं 15, 17, 19 और 21 मई को हुई थीं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को icai.nic.in पर जाकर होमपेज से संबंधित परीक्षा का लिंक चुनना होगा, फिर लॉगिन विवरण दर्ज कर सबमिट करने के बाद वे अपना रिजल्ट देख सकेंगे. भविष्य के लिए परिणाम की एक प्रति डाउनलोड और सेव कर लेने की सलाह दी जाती है. अधिक जानकारी के लिए छात्र ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

Also read : Double Return : 3 साल में पैसे हो सकते हैं डबल? म्‍यूचुअल फंड की 25 स्‍कीम ने कर दिखाया, 30% से ज्‍यादा दिया रिटर्न

ICAI CA result 2025: कहां और कैसे देख सकेंगे रिजल्ट?

छात्र अपने नतीजे ICAI की आधिकारिक वेबसाइट्स icaiexam.icai.org, caresults.icai.org या icai.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. लॉगिन के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और कैप्चा कोड की आवश्यकता होगी.

ये है स्टेप बाय स्टेप प्रासेस

रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करके अपना परिणाम देख सकते हैं:

सबसे पहले icai.nic.in वेबसाइट पर जाएं.

होमपेज पर "CA Final, Intermediate या Foundation May 2025 Result" वाले लिंक पर क्लिक करें.

अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और कैप्चा कोड भरें.

"सबमिट" बटन पर क्लिक करें.

आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. उसे ध्यानपूर्वक देखें.

भविष्य के उपयोग के लिए रिजल्ट पेज को डाउनलोड कर लें और एक प्रिंटआउट भी सुरक्षित रखें.

Also read : NFO : मिस हो गया Jio BlackRock का तीनों न्यू फंड ऑफर? अब इस डेट से कर एसआईपी और लम्प सम

रिजल्ट SMS और ईमेल पर भी

जो उम्मीदवार रिजल्ट SMS या ईमेल के जरिए प्राप्त करना चाहते हैं, वे ICAI की वेबसाइट icaiexam.icai.org पर पहले से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं; मई 2025 की परीक्षा को पास करने के लिए प्रत्येक पेपर में कम से कम 40% अंक और कुल मिलाकर 50% स्कोर अनिवार्य है, जबकि 70% से अधिक कुल स्कोर हासिल करने वाले छात्रों को "Pass with Distinction" का दर्जा दिया जाएगा.

पिछली बार कैसा रहा रिजल्ट?

ICAI द्वारा जारी दिसंबर 2024 के फाइनल एग्जाम आंकड़ों के अनुसार, दोनों ग्रुप्स में कुल 30,763 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से केवल 4,134 पास हुए और पासिंग परसेंटेज 13.44% रहा; ग्रुप 1 में 66,987 में से 11,253 (16.8%) और ग्रुप 2 में 49,459 में से 10,566 (21.36%) छात्र सफल हुए थे, जिससे कुल 11,500 नए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स बने.

Icai Chartered Accountants