/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/15/eKM1AcT9azO5GolzhI6K.jpg)
Best Mutual Funds : मिडकैप की 9 स्कीम में 3 साल में 30 फीसदी सालाना से ज्यादा रिटर्न मिला है. मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड नंबर वन है. Photograph: (Pixabay)
Mutual Fund Top 25 Schemes : एफडी (FD), एनएससी (NSC), पीपीफ (PPF) , सीनियर सिटीजेंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) या आरडी (RD) जैसी स्कीम में निवेश करते हैं तो आपको अधिकतम 8.2 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न मिल सकता है. यह महंगाई दर से एडजस्ट करने पर कुछ लगता है. इन स्कीम में पैसा बढ़ता तो है, लेकिन बहुत सुस्त दर से. जबकि हर निवेशक सोचता है कि उसका पैसा ऐसी स्कीम में लगे, जहां कम समय में डबल हो जाए. कम समय को अगर 3 साल मान लें तो इस दौरान डबल रिटर्न के लिए कम से कम 30 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न चाहिए.
3 साल में 30% CAGR संभव है?
अब सवाल उठता है कि क्या 3 साल में 30 फीसदी सीएजीआर (Return) संभव है. जी हां, ऐसा संभव है और यह कारनाम म्यूचुअल फंड की कम से कम 25 इक्विटी स्कीम (Equity Funds) ने तो कर दिखाया है. इन अलग अलग कैटेगी की 25 इक्विटी स्कीम में ईटीएफ या इंडेक्स फंड शामिल नहीं हैं. अगर उन्हें भी शामिल किया जाए तो स्कीम की संख्या और ज्यादा होगी. रिटर्न देने में म्यूचुअल फंड की मिडकैप कैटेगरी सबसे आगे रही, जिसके बाद स्मॉलकैप का नंबर है. हालांकि लार्जकैप की कोई भी इक्विटी स्कीम 3 साल में पैसे डबल करने में शामिल नहीं है.
मिडकैप फंड : 3 साल के टॉप परफॉर्मस
मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड : 36.25%
Invesco इंडिया मिडकैप फंड : 34.02%
HDFC मिडकैप फंड : 33.44%
Edelweiss मिडकैप फंड : 33.19%
Nippon इंडिया ग्रोथ मिडकैप फंड : 31.91%
Mahindra मैन्युलाइफ मिडकैप फंड : 31.39%
ITI मिडकैप फंड : 31.13%
सुंदरम मिडकैप फंड : 30.81%
फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा : 30.19%
मिडकैप की 9 स्कीम ऐसी हैं, जिनमें 3 साल में 30 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला है. मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड 36.25 फीसदी सालाना रिटर्न के साथ नंबर वन है. जबकि इसके बाद Invesco इंडिया मिडकैप फंड 34.02 फीसदी और HDFC मिडकैप फंड 33.44 फीसदी सालाना रिटर्न का नंबर है.
स्मॉलकैप फंड : 3 साल के टॉप परफॉर्मस
बंधन स्मॉलकैप फंड : 36.64%
ITI स्मॉलकैप फंड : 35.25%
Invesco इंडिया स्मॉलकैप फंड : 33.40%
Quant स्मॉलकैप फंड : 32.95%
फ्रैंकलिन इंडिया स्मॉलर कंपनीज : 31.30%
Nippon इंडिया स्मॉलकैप फंड : 31.27%
HDFC स्मॉलकैप फंड : 30.59%
स्मॉलकैप की 7 स्कीम ऐसी हैं, जिनमें 3 साल में 30 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला है. बंधन स्मॉलकैप फंड 36.64 फीसदी सालाना रिटर्न के साथ सबसे आगे है. जबकि इसके बाद ITI स्मॉलकैप फंड 35.25 फीसदी और इन्वेस्को इंडिया स्मॉलकैप फंड 33.40 फीसदी सालाना रिटर्न का नंबर है.
Also Read : NFO : मिस हो गया Jio BlackRock का तीनों न्यू फंड ऑफर? अब इस डेट से कर एसआईपी और लम्प सम
मल्टीकैप और फ्लेक्सी कैप फंड : 3 साल के टॉप परफॉर्मर
Kotak मल्टीकैप फंड : 30.61%
Nippon इंडिया मल्टीकैप फंड : 30%
Invesco इंडिया फोकस्ड फंड : 30.12%
ICICI Pru रिटायरमेंट प्योर इक्विटी फंड : 30%
लार्ज एंड मिडकैप फंड : 3 साल के टॉप परफॉर्मर
मोतीलाल ओसवाल लार्ज एंड मिडकैप फंड : 35%
Invesco इंडिया लार्ज एंड मिडकैप फंड : 31.15%
Bandhan लार्ज एंड मिडकैप फंड : 30%
ELSS : 3 साल के टॉप परफॉर्मर
मोतीलाल ओसवाल ELSS टैक्स सेवर फंड : 32.83%
SBI ELSS टैक्स सेवर फंड : 30.21%
(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)