/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/25/icsi-cs-professional-june-result-out-2025-08-25-11-15-14.jpg)
ICSI CS Professional June Result OUT: 1 जून से 10 जून 2025 के बीच आयोजित कंपनी सेक्रेटरी प्रोफेशनल परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अब ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. (Image: ICSI Web)
ICSI CS Professional Programme June Result released at icsi.edu : कंपनी सेक्रेटरीज़ ऑफ इंडिया (ICSI) ने जून 2025 सेशन की CS प्रोफेशनल परीक्षा के नतीजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जारी कर दिए हैं. 1 जून से 10 जून 2025 के बीच आयोजित इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अब वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
रिज़ल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना परीक्षा रोल नंबर और 17 अंकों वाला रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा. वहीं, CS एग्ज़िक्यूटिव प्रोग्राम का रिज़ल्ट दोपहर 2 बजे घोषित किया जाएगा.
कब आएगा रिजल्ट?
जून 2025 सेशन की कंपनी सेक्रेटरी प्रोफेशनल प्रोग्राम (सिलेबस 2017 और 2022) का रिजल्ट सुबह 11 बजे और एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम (सिलेबस 2022) का रिजल्ट दोपहर 2 बजे घोषित होगा.
रिजल्ट कैसे देखें?
- सबसे पहले ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए CS Result लिंक पर क्लिक करें.
- रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर सबमिट करें.
- स्क्रीन पर रिजल्ट खुल जाएगा, जिसे डाउनलोड करके सुरक्षित रख सकते हैं.
रिजल्ट में विषयवार अंक (Marks) भी दिए जाएंगे. विद्यार्थी वेबसाइट से सीधे अपना ई-रिजल्ट-कम-मार्कशीट डाउनलोड कर पाएंगे. वहीं, प्रोफेशनल प्रोग्राम की मार्कशीट ICSI जल्द ही पंजीकृत पते पर भेज देगा.
आगे की परीक्षाएं
ICSI साल में दो बार CS परीक्षाएं कराता है - जून और दिसंबर में. दिसंबर 2025 की परीक्षा 22 से 29 दिसंबर के बीच होगी. इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और फीस सबमिशन 26 अगस्त 2025 से शुरू होगा.
जिन छात्रों का जून में चयन नहीं हो पाया है, वे इस अवसर का उपयोग कर दिसंबर परीक्षा के लिए तैयारी कर सकते हैं. ICSI समय-समय पर रिजल्ट, परीक्षा शेड्यूल और अन्य नोटिफिकेशन अपनी वेबसाइट पर जारी करता है. इसलिए छात्रों को नियमित रूप से icsi.edu विजिट करने की सलाह दी जाती है.