scorecardresearch

Delhi Metro Fare Hike : दिल्ली मेट्रो का सफर हुआ महंगा, किराए में 1 से 5 रुपये तक बढ़ोतरी, नई दरें आज से लागू

दिल्ली मेट्रो से सफर करने वालों के लिए बड़ा झटका है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने आज से टिकट की कीमतों में 1 से 5 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. नई दरें आज से लागू भी हो चुकी है.

दिल्ली मेट्रो से सफर करने वालों के लिए बड़ा झटका है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने आज से टिकट की कीमतों में 1 से 5 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. नई दरें आज से लागू भी हो चुकी है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
delhi metro pti

Delhi Metro Ticket Price Revised: नई दरें आज से लागू भी हो चुकी है.(Image: PTI)

Delhi Metro Fare Hike: दिल्ली मेट्रो से सफर करने वालों के लिए बड़ा झटका है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने आज से टिकट की कीमतों में 1 से 5 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. Delhi Metro नई दरें आज से लागू भी हो चुकी है. सोमवार सुबह एक्स पोस्ट के जरिए DMRC ने यह जानकारी दी है.

दिल्ली मेट्रो के किराए में 1 से 5 रुपये तक बढ़ोतरी

अपने लेटेस्ट पोस्ट में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने बताया कि 25 अगस्त 2025 से मेट्रो किराए में मामूली बढ़ोतरी लागू कर दी गई है. अब यात्रियों को दूरी के आधार पर 1 से 4 रुपये तक ज्यादा पेमेंट करना होगा, जबकि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यह बढ़ोतरी 5 रुपये तक की गई है.

Advertisment

हालांकि दिल्ली मेट्रो की ओर से इस रिविजन को मामूली बताया गया है और इसका उद्देश्य सेवाओं को और टिकाऊ बनाना है. नए किराए आज यानी सोमवार 25 अगस्त 2025 से लागू हो गए हैं.

Also read : पीएम मोदी आज से गुजरात दौरे पर, 5,477 करोड़ की परियोजनाएं, नई रेलवे लाइन्स और मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV करेंगे लॉन्च

न्यू टिकट प्राइस स्लैब आज से लागू

  • डिस्टेंस - ओल्ड टिकट प्राइस - न्यू टिकट प्राइस
  • 0–2 किमी - पहले 10 रुपये - अब 11 रुपये
  • 2–5 किमी - पहले 20 रुपये - अब 21 रुपये
  • 5–12 किमी - पहले 30 रुपये - अब 32 रुपये
  • 12–21 किमी - पहले 40 रुपये - अब 43 रुपये
  • 21–32 किमी - पहले 50 रुपये - अब 54 रुपये
  • 32 किमी से अधिक - पहले 60 रुपये - अब 64 रुपये

रविवार और राष्ट्रीय अवकाश पर भी रिवाइज किराए लागू होंगे जैसे 0–2 किमी की यात्रा का किराया 10 रुपये से बढ़कर 11 रुपये और 21–32 किमी की यात्रा का किराया 50 रुपये से बढ़कर 54 रुपये हो गया है. DMRC का कहना है कि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी इसी तरह 1 से 5 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है.

Dmrc Delhi Metro