/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/29/SZ6ED0rbhQXJVdNL8lla.jpg)
इस साल 24 नवंबर 2024 को आयोजित हुई IIM CAT 2024 परीक्षा के नतीजे अभी तक नहीं आए हैं.
IIIM CAT 2024 Results: आईआईएम जैसे देश के प्रतिष्ठित मैनेजमेंट कालेजों में संचालित MBA कोर्स में दाखिले के लिए इस साल 24 नवंबर 2024 को कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) आयोजित कराई गई थी. इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारो को अब IIM CAT 2024 के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. इस परीक्षा के नतीजे किस दिन जारीहोंगे, इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक तारीख भारतीय प्रबंधन संस्थान यानी आईआईएम कलकत्ता की ओर से नहीं बताई गई है.
बीते 5 सालों के कैसे रहे हैं ट्रेंड
बीते कुछ सालों की ट्रेंड पर नजर डालें तो साल 2023 में IIM CAT के नतीजे 21 दिसंबर को जारी किए गए थे. साल 2022 में भी इसी दिन CAT के नतीजे घोषित किए गए थे. उससे पहले, 28 नवंबर को आयोजित CAT 2021 परीक्षा के नतीजे 3 जनवरी 2022 को, 29 नवंबर को आयोजित CAT 2020 परीक्षा के नतीजे 2 जनवरी 2022 को और 24 नवंबर को आयोजित CAT 2019 परीक्षा के नतीजे 4 जनवरी 2020 को जारी किए गए थे.
ध्यान देने वाली बात यह है कि CAT 2024 परीक्षा तीन सत्रों में आयोजित की गई थी. पहला सत्र सुबह 8:30 से 10:30 बजे, दूसरा सत्र दोपहर 12:30 से 2:30 बजे, और तीसरा सत्र शाम 4:30 से 6:30 बजे तक चला. यह परीक्षा देश के 170 शहरों में हुई थी. IIM कलकत्ता ने रिस्पांस शीट 29 नवंबर को जारी किया और प्रॉविजनल ऑन्सर-की 3 दिसंबर 2024 को जारी की. प्रॉविजनल ऑन्सर-की पर आपत्तियां दर्ज करने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2024 थी. बताया जा रहा है कि CAT 2024 परीक्षा के लिए 3.29 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 2.93 लाख ने परीक्षा दी. CAT 2024 परीक्षा 170 शहरों में 389 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
CAT 2024: कैसे डाउनलोड कर सकेंगे स्कोरकार्ड
इस साल 24 नवंबर 2024 को हुई IIM CAT 2024 परीक्षा के नतीजे अभी तक नहीं आए हैं. जैसे ही IIM कलकत्ता CAT 2024 के नतीजे जारी करेगा, परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार उन्हें आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर देख सकेंगे.
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
अब स्क्रीन पर नजर आ रहे 'CAT Score Card 2024 Download' एक्टिव लिंक पर क्लिक करें.
उसके बाद एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड जैसे जरूरी डिटेल की मदद से लॉग-इन करें.
ऐसा करते ही स्क्रीन पर CAT 2024 के स्कोरकार्ड नजर आएंगे. भविष्य में जरूरत पड़ने पर स्कोर को आसाना से पा सकें उसके लिए इसे डाउनलोड कर लें या प्रिंट निकलवाकर अपने पास रख लें.
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, CAT के परिणाम जनवरी 2025 के दूसरे हफ्ते में आने की संभावना है और यह स्कोर 31 दिसंबर 2025 तक ही मान्य रहेगा.