/financial-express-hindi/media/post_banners/d71ZJL5OWAlbEXualBII.jpg)
बीते कुछ सालों में मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए देश में स्थापित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) में कोर्स की फीस कई गुना बढ़ गई है.
Career360 Founder Claims IIM Ahmedabad Charges 200% Above Requirement : मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन यानी एमबीए (MBA) देश में सबसे अधिक मांग वाले करियर विकल्पों में से एक है. बीते कुछ सालों में मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए देश में स्थापित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) में कोर्स की फीस कई गुना बढ़ गई है. पिछले 15 सालो में आईआईएम अहमदाबाद ने 575 फीसदी कोर्स फीस बढ़ा दी है. साल 2007 में आईआईएम अहमदाबाद की जो कोर्स फीस 4 लाख रुपये हुआ करती थी मौजूदा समय में वह बढ़कर 27 लाख रुपये हो चुकी है. स्टूडेंट कन्सल्टिंग प्लेटफार्म Career360 के फाउंडर और आंत्रप्रेन्योर (उद्यमी) महेश्वर पेरी ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 की फीस रिसिप्ट ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए आरोप लगाते हुए कहा है कि आईआईएम ने अकेले हायर एजुकेशन को काफी महंगा और मैनेजमेंट की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स की पहुंच से दूर कर दिया है.
Thread: The fees of IIM(A) have risen from 4 lacs in 2007 to 27 lacs today, a 575% increase in 15 years. The Income tax inflation index growth for the same period is 146%. IIMs have singularly led higher education to become expensive & unaffordable. Let me explain:
— Maheshwer Peri (@maheshperi) February 24, 2023
महंगाई से परे आईआईएम ने बढ़ाई फीस
महेश्वर पेरी ने दावा किया कि आईआईएम अहमदाबाद में फीस स्ट्रक्चर में वृद्धि महंगाई की वृद्धि के खिलाफ है जो इस अवधि के दौरान 146% पर बनी हुई है. पेरी ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि शिक्षा के लिए लगातार धन की कमी वाले देश में IIM की हर साल फीस में बढ़ोतरी की जा रही हैं. ऐसा उस में है जब देश में महंगाई की दर करीब 6 फीसदी और निवेश पर लगभग 8 फीसदी कमाई है. उन्होंने आगे कहा कि आईआईएम ने अकेल फीस काफी महंगी की है और लोगों की पहुंच से हायर एजुकेशन को दूर करने में योगदान दिया है.
For a country starved of funds for education, IIMs increased fees every year and invest the surplus to earn 8% when the inflation is 6%. These market driven fees have single handedly contributed to the increase and now unaffordable fees structures.
— Maheshwer Peri (@maheshperi) February 24, 2023
फीस वृद्धि मामले पर महेश्वर पेरी ने कहा कि आईआईएम को हर साल अपनी फीस संरचना बढ़ाने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनके पास बनाए रखने के लिए पर्याप्त धन है.
(Article: Sugandha Jha)