/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/29/SZ6ED0rbhQXJVdNL8lla.jpg)
IIM CAT Answer Key 2024 : जल्द ही ऑब्जेक्शन विंडो खुलेगी और आन्सर की जारी की जाएगी. (representative image/ file)
IIM CAT response sheet released: देश के प्रतिष्ठित मैनेजमेंटइंस्टीट्यूट में दाखिले के लिए इसी रविवार को आयोजित आईआईएम कॉमन एडमिशन टेस्ट की रिस्पांस शीट आ चुकी है. कोलकाता स्थित इंडियन मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट यानी आईआईएम कोलकाता ने IIM CAT 2024 परीक्षा की रिस्पांस शीट जारी कर दी है. जो उम्मीदवार इस साल कॉमन एडमिशन टेस्ट (Common Admission Test-CAT) में शामिल हुए हैं, वे अब अपनी रिस्पांस शीट IIM CAT की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
बीते कुछ सालों के ट्रेंड बता रहे हैं कि परीक्षा की तारीख से 10 दिनों के भीतर आन्सर-की जारी की जाती है. इस साल CAT 2024 परीक्षा 24 नवंबर 2024 को तीन सेशन में आयोजित की गई थी. इस रविवार सुबह 8:30 से 10:30 बजे के बीच पहले सेशन की परीक्षा कराई गई थी. वहीं दूसरे सेशन की परीक्षा रविवार के ही दिन दोपहर 12:30 से 2:30 बजे के बीच और तीसरे सेशन की परीक्षा शाम 4:30 से 6:30 बजे के बीच कराई गई थी. इस बार IIM CAT 2024 परीक्षा देश भर में 170 शहरों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
इस लिंक से डाउनलोड करें IIM CAT 2024 रिस्पांस शीट
- सबसे पहले IIM CAT की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
- अब जरूरी डिटेल की मदद से लॉग-इन करें. सामने स्क्रीन पर रिस्पांस शीट के लिए लिंक नजर आ रही होगी.
- रिस्पांस शीट देखें और उसे सेव करें.
- रिस्पांस शीट डाउनलोड भी कर सकते हैं.
जल्द ही ऑब्जेक्शन विंडो खुलेगी और आन्सर की जारी की जाएगी. जो उम्मीदवार विभिन्न सवालों के रिस्पांस शीट पर दिए जवाब को चुनौती देना चाहते हैं, वे विंडो खुलने का बाद अपनी ऑब्जेक्शन रिफरेंस के साथ दर्ज करा सकेंगे. बताया जा रहा है कि हर एक ऑब्जेक्शन के लिए उम्मीदवारों को प्रासेसिंग चार्ज देना होगा. ऑब्जेक्शन विंडो कुछ दिनों के लिए खुली रहेगी ताकि चुनौतियां पेश कर सकें.
उम्मीदवारों के CAT 2024 स्कोरकार्ड IIM CAT की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. उम्मीदवारों को व्यक्तिगत रूप से SMS द्वारा भी सूचित किया जा सकता है. CAT रिजल्ट जनवरी 2025 के दूसरे वीक में आने की संभावना है. CAT 2024 स्कोर सिर्फ 31 दिसंबर 2025 तक वैलिड रहेगा और यह वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा.